टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) लंबे समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। इस साल जुलाई में इंग्लैंड में ICC वनडे वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ मिली हार के बाद से उन्होंने कोई भी अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। इस बीच, कई बार उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट और IPL से संन्यास लेने की खबरें भी आईं, लेकिन वे महज अफवाहें ही निकलीं। टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने साफ कहा कि IPL 2020 में उनकी परफॉर्मेंस देखने के बाद ही उन पर कोई फैसला लिया जाएगा।
महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) ने भी कह दिया है कि वे 2021 तक आईपीएल में खेलते रहेंगे। हालांकि, चौंकाने वाली बात यह है कि IPL 2021 में वे चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super kings) का हिस्सा नहीं बनना चाहते हैं। रिपोर्टों की मानें तो धोनी ने खुद ही चेन्नई सुपर किंग्स के मैनेजमेंट से कहा है कि 2021 ऑक्शन के लिए उन्हें रिलीज कर दिया जाए।
अपनी अगुआई में चेन्ऩई सुपर किंग्स को 3 बार चैंपियन बनाने वाले धोनी किसी और टीम से खेलेंगे, यह सोचकर भले क्रिकेट फैंस आश्चर्यचकित हों, लेकिन टीम इंडिया के पूर्व कप्तान को इसमें CSK का ही हित नजर आता है। खबरों में कहा गया है कि धोनी ने अपनी फ्रैंचाइजी से कहा है कि 2020 सीजन के बाद उन्हें रिटेन नहीं किया जाए। दरअसल, आईपीएल 2021 के लिए मेगा ऑक्शन होना है। ऐसे में धोनी चाहते हैं कि वे ऑक्शन का हिस्सा बनें।
चेन्नई सुपरकिंग्स से जुड़े एक करीबी सूत्रे के हवाले से टाइम्स ऑफ इंडिया ने लिखा है, ‘धोनी 2021 सीजन के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेना चाहते हैं। धोनी यदि ऑक्शन में हिस्सा लेते हैं तो चेन्नई सुपरकिंग्स उन्हें राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल करके रिटेन कर सकती है। ऐसे में हो सकता है कि उनकी बोली कम हो जाए, लेकिन बतौर कप्तान धोनी अपनी टीम के लिए यह बलिदान देना चाहते हैं।’
सूत्र ने बताया, ‘हम जानते हैं कि हमारे लिए धोनी का साथ होने के क्या मायने हैं। हम उन्हें ऑक्शन पूल में नहीं जाने देना चाहते हैं।’ धोनी के रिटायरमेंट को लेकर एक सूत्र ने बताया, ‘आपको कयास लगाने बंद कर देने चाहिए, क्योंकि वे बहुत बड़े खिलाड़ी हैं। फिटनेस की नजर से भी देखें तो भी वे बेस्ट शेप में हैं। पिछले एक महीने से वे कड़ा अभ्यास भी कर रहे हैं।’