इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का 28वां मुकाबला शारजाह में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच खेला जाएगा। दोनों टीमें अंक तालिका में टॉप-4 में है। कोलकाता तीसरे और बंगलौर चौथे स्थान पर है। दोनों के 8-8 अंक हैं, लेकिन रनरेट में केकेआर आगे है।
दोनों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो बंगलौर ने मोहम्मद सिराज को टीम में वापिस बुलाया है। गुरकीरत सिंह मान को बाहर कर दिया गया है। कोलकाता ने टीम में एक बदलाव करते हुए सुनील नरेन को टीम से बाहर कर दिया है। उनके स्थान पर टॉम बैंटन को शामिल किया गया है।
IPL 2020 Live Score, RCB vs KKR Live Cricket Score Online: मैच के लाइव अपडेट्स
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:
रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर: देवदत्त पडिक्कल, एरॉन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, इसुरू उदाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।
कोलकाता नाइटराइडर्स: शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयॉन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर, कप्तान), आंद्रे रसेल, टॉम बैंटन, पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।
RCB vs KKR Live Score, IPL 2020 Live Streaming Online: कहां होगा मैच का प्रसारण
क्रिस मॉरिस का कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ प्रदर्शन शानदार रहा है। मॉरिस ने केकेआर के दो फिनिशर के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी की है। उन्होंने टीम के कप्तान दिनेश कार्तिक और आंद्रे रसेल को तीन-तीन बार आउट किया है।
विराट कोहली का प्रदर्शन पिछले तीन मुकाबलों में कोलकाता नाइटराइडर्स के सामने शानदार रहा है। अगर पिछली छह पारियों की बात करें तो कोहली ने केकेआर के खिलाफ 0, 5, 31, 68*, 84 और 100 रन बनाए हैं। वे इस मुकाबले में कोलकाता की टीम को परेशान कर सकते हैं। विराट ने आईपीएल 2020 में दो अर्धशतक लगाए हैं और वे बेहतरीन फॉर्म में हैं।
कोलकाता के स्पिनरों, सुनील नरेन और वरुण चक्रव्रर्ती ने टीम के लिए जो प्रदर्शन किया है वो किसी भी टीम के लिए चिंताजनक हो सकता है। पिछले मैच में भी सुनील ने दो शानदार ओवर फेंक पंजाब को जीतने नहीं दिया था। वरुण भी मध्य के ओवरों में उनका अच्छा साथ देते हैं। कप्तान दिनेश कार्तिक भी इस बात को सरेआम कबूल चुके हैं कि यह दोनों उनके लिए बेहद अहम है, लेकिन सामने विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक कोहली होंगे और मैदान भी छोटा होगा। ऐसे में सुनील और वरुण कितने असरदार होते हैं वो देखना होगा।
शारजाह का मैदान छोटा है और ऐसे में स्पिनरों के साथ जाना थोड़ा जोखिम भरा हो सकता है। शिवम दुबे को मिलाकर कोहली पिछले मैच में छह गेंदबाजों के साथ उतरे थे। संभवत: इम मैच में कोहली एक अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल करें। युजवेंद्र चहल शानदार फॉर्म में हैं तो उनसे बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है।
गेंदबाजी में भी कोहली को ज्यादा चिंता नहीं है। श्रीलंका के इसुरु उदाना ने नवदीप सैनी के साथ मिलकर तेज गेंदबाजी के भार को अच्छी तरह बांटा है। मॉरिस ने चेन्नई के खिलाफ तीन विकेट लिए थे। मॉरिस ने चार ओवरों में सिर्फ 19 रन दिए थे और सैनी ने 18 रन दिए थे। स्पिन में युजवेंद्र चहल तो तुरुप का इक्का कोहली के लिए हैं ही। वॉशिंगटन सुंदर ने चेन्नई के खिलाफ दो अहम विकेट दिला अपना पक्ष मजबूत किया है।
मुकाबले के रोमांचक होने की उम्मीद है क्योंकि दोनों ही टीमों ने अपने पिछले मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया था। पिछले मैच में बंगलौर ने कोहली के शानदार 90 रनों की बदौलत चेन्नई सुपरकिंग्स को 37 रनों से करारी शिकस्त दी थी। कोलकाता ने भी अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं। कप्तान दिनेश कार्तिक ने 58 रनों की पारी खेली थी।
आरसीबी कप्तान विराट कोहली का फॉर्म में लौटना जहां उनकी टीम के लिए राहत की बात तो वहीं केकेआर की इससे परेशानी बढ़ सकती है। विराट ने केकेआर के खिलाफ अपनी पिछली चार पारियों में क्रमशः 31, 68, 84 और 100 रन बनाए हैं।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दो बार के चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने उनके स्पिनर सुनील नारायण की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के लिये रिपोर्ट किये जाने पर हैरानी व्यक्त करते हुए सोमवार को उम्मीद जतायी कि इस मामले का जल्द उचित समाधान निकाला जाएगा। फ्रेंचाइजी ने हालांकि यह नहीं कहा कि नारायण को टीम में लिया जाएगा या नहीं। नारायण की मैदानी अंपायरों ने रिपोर्ट की है और उन्हें चेतावनी सूची में रखा गया है। अगर वर्तमान प्रतियोगिता में उन्हें फिर से रिपोर्ट किया जाता है तो फिर वह आगे गेंदबाजी नहीं कर पाएंगे।
देवदत्त पडिक्कल, एरॉन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेटकीपर), शिवम दुबे, गुरकीरत सिंह मान, क्रिस मॉरिस, वॉशिंगटन सुंदर, इसुरू उदाना, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल।
शुभमन गिल, राहुल त्रिपाठी, नीतीश राणा, इयॉन मॉर्गन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर, कप्तान), आंद्रे रसेल/टॉम बैंटन, सुनील नरेन/क्रिस ग्रीन, पैट कमिंस, कमलेशन नागरकोटी, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।
सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल और विराट कोहली को छोड़कर दूसरे बल्लेबाजों के प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रहीं है। एरॉन फिंच और एबी डिविलियर्स लय हासिल करने के लिए जूझते दिख रहे है। गेंदबाजी में युजवेंद्र चहल शानदार लय में है। दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला क्रिस मॉरिस के आने से टीम के लिए इस विभाग में पैनापन आया है।
पिछले दो मुकाबले करीबी अंतर से जीतने के बाद कोलकाता के हौसले बुलंद हैं। ऐसे में दिनेश कार्तिक की अगुआई वाली केकेआर विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी के सामने जीत की लय बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। कोलकाता के लिए ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की चोट और स्पिनर सुनील नरेन की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन की शिकायत चिंता का विषय है।
कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेन का नबंर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, आरसीबी में कप्तान कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।
शुरुआती मुकाबलों में रन के लिए तरस रहे आरसीबी के कप्तान विराट कोहली पुराने रंग में दिख रहे हैं। कोहली ने पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ शानदार 90 रन की पारी खेली थी। इससे पहले भी कोहली ने राजस्थान के खिलाफ नाबाद फिफ्टी लगाई थी।
शनिवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ नरेन का बॉलिंग एक्शन संदिग्ध पाया गया था। इसकी शिकायत पर अंपायर उल्हास गांधे और क्रिस गैफनी ने वार्निंग दी। ये दोनों ही अंपायर शनिवार के मैच में ग्राउंड अंपायरिंग कर रहे थे। बाद में बीसीसीआई की संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन कमेटी ने नरेन का नाम अपनी वॉर्निंग लिस्ट में शामिल कर लिया। नरेन को यही कमेटी आगे गेंदबाजी के लिए हरी झंडी देगी।
मैच में कोलकाता के पास जीत की हैट्रिक लगाने का मौका रहेगा। केकेआर ने पिछले दोनों मैच आखिरी ओवरों में रोमांचक तरीके से जीते हैं। पहले उसने चेन्नई को 10 रन और फिर पंजाब को 2 रन से हराया था। वहीं, आरसीबी ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सबसे बड़ी जीत दर्ज की थी।