आईपीएल 2020 का 46वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच शारजाह में खेला जाएगा। कोलकाता की टीम 11 मैच में 12 अंक के साथ चौथे स्थान पर है। दूसरी ओर, पंजाब की टीम 11 मैच में 10 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है। उसे प्लेऑफ में पहुंचने के लिए तीनों मैच जीतने होंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कोलकाता और पंजाब ने एक भी बदलाव नहीं किया है। मयंक अग्रवाल आज भी नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर मंदीप सिंह को फिर से मौका दिया गया है। दूसरी ओर, कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल उपलब्ध नहीं हैं। वे इस मैच में भी टीम से बाहर हैं।

IPL के लिए कबाड़ी की दुकान से टायर लेकर की थी प्रैक्टिस, अब हैं किंग्स इलेवन पंजाब के ‘संकटमोचक’

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

कोलकाता नाइटराइडर्स: शुभमन गिल, नीतीश राणा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुनील नरेन, इयॉन मॉर्गन (कप्तान), पैट कमिंस, कमलेश नागरकोटी, लॉकी फर्गुसन, प्रसिद्ध कृष्णा, वरुण चक्रवर्ती।

IPL 2020 Live Score, KKR vs KXIP Live Cricket Score: मैच के ताजा अपडेट्स

किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), मंदीप सिंह, क्रिस गेल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, क्रिस जॉर्डन, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।

Live Blog

19:09 (IST)26 Oct 2020
दोनों टीमों में एक भी बदलाव नहीं

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो कोलकाता और पंजाब ने एक भी बदलाव नहीं किया है। मयंक अग्रवाल आज भी नहीं खेल रहे हैं। उनके स्थान पर मंदीप सिंह को फिर से मौका दिया गया है। दूसरी ओर, कोलकाता के लिए आंद्रे रसेल उपलब्ध नहीं हैं। वे इस मैच में भी टीम से बाहर हैं।

18:20 (IST)26 Oct 2020
वरुण चक्रवर्ती ने की है घातक गेंदबाजी

केकेआर के लिए स्पिन गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 12 विकेट लिए हैं। वरुण ने पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 5 विकेट लेकर अपनी टीम को बड़ी जीत दिलाई थी। वरुण के अलावा टी नटराजन ने सीजन में अब तक 11 विकेट लिए हैं।

18:14 (IST)26 Oct 2020
मयंक को लेकर टीम प्रबंधन का किसी तरह का बयान नहीं आया

मयंक अग्रवाल पिछले मैच में नहीं खेले थे। उनकी जगह मनदीप सिंह ने लोकेश राहुल के साथ पारी की शुरूआत की थी। मयंक को लेकर टीम प्रबंधन का किसी तरह का बयान नहीं आया है। वह खेलेंगे या नहीं मैच के दिन ही पता चल पाएगा।

17:21 (IST)26 Oct 2020
KXIP को हर मैच में जीत के पायदान पर खड़ा होना होगा

नए कप्तान इयोन मोर्गन की कप्तानी में टीम नई तो दिख रही है, लेकिन उसके लिए जरूरी है कि वह लीग के इस अहम पड़ाव पर निरंतरता बनाए रखे और गलतियां नहीं करें। गलतियों की गुंजाइश पंजाब के लिए और भी कम है। उसे हर मैच में जीत के पायदान पर खड़ा होना होगा। टीम ने पिछले मैच में जिस तरह 126 के रनों का स्कोर का बचाव किया वो लाजवाब था।

16:42 (IST)26 Oct 2020
केकेआर की शानदार गेंदबाजी, युवा गेंदबाजों का बेहतरीन प्रदर्शन

गेंदबाजी में पैट कमिंस ने वो फॉर्म दिखाई जिसकी उम्मीद उनसे लंबे समय से की जा रही थी और पांच विकेट लेने वाले वरुण चक्रवर्ती ने कुलदीप यादव के ऊपर अपने चयन को सही साबित किया है। कोलकाता की गेंदबाजी में शिवम मावी, कमलेश नागरकोटी और प्रसिद्ध कृष्णा ऐसे युवा गेंदबाज हैं जो लगातार अच्छा कर रहे हैं।

16:04 (IST)26 Oct 2020
राणा और नरेन ने 115 रनों की साझेदारी की थी

पिछले मैच में राणा ने 81 रनों की पारी खेली थी और नरेन के साथ मिलकर 115 रनों की साझेदारी कर टीम को प्रबल स्कोर दिया था। गिल, त्रिपाठी और दिनेश कार्तिक विफल रहे थे। इन तीनों में से गिल और त्रिपाठी तो फॉर्म में हैं, लेकिन कार्तिक के प्रदर्शन में निरंतरता देखने को नहीं मिल रही है।

15:38 (IST)26 Oct 2020
कोलकाता बार-बार बादल रहा है अपनी सलामी जोड़ी

कोलकाता ने पिछले मैच में अपनी सलामी जोड़ी में एक बार फिर बदलाव किया था। नीतीश राणा को शुभमन गिल के साथ पारी की शुरूआत करने भेजा था। राहुल त्रिपाठी नंबर-3 पर आ गए थे।

14:58 (IST)26 Oct 2020
सुनील नरेन बेहतरीन फॉर्म में, पंजाब के लिए मुश्किल होगी

एक मैच में भी हार पंजाब को बाकी टीमों के आंकड़ों पर निर्भर बना देगी। अगर कोलकाता भी अगर दो मैच हार जाती है तो वह दूसरी टीमों के आंकड़ों के भरोसे रहेगी। कोलकाता के लिए पिछले मैच में एक अच्छी बात यह रही कि सुनील नरेन से टीम को जिस तरह की बल्लेबाजी की उम्मीद थी, नरेन ने वो दिखाई और अगर उसी फॉर्म को जारी रखते हैं तो पंजाब के लिए मुश्किल होगी।

14:15 (IST)26 Oct 2020
जो हारा वह प्लेऑफ की रेस से बाहर

कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब को इस मुक़ाबले में जीतना बहुत जरूरी है। कोई भी टीम हारना नहीं चाहेगी क्योंकि यह उनके प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के अभियान को पीछे धकेल देगी। दोनों ने लीग में अभी तक एक समान 11-11 मैच खेले हैं लेकिन दो अंकों का फासला दोनों टीमों के दरमियान है। कोलकाता 12 अंक लेकर चौथे स्थान पर है वहीं पंजाब 10 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है।

13:41 (IST)26 Oct 2020
मौसम और पिच रिपोर्ट

शारजाह में आसमान साफ रहेगा। तापमान 21 से 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। शारजाह में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। शारजाह में टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। शारजाह में पिछले 13 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 69% रहा है।

13:27 (IST)26 Oct 2020
राहुल-मयंक ने पंजाब और गिल ने कोलकाता के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए

पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल 567 रन के साथ ऑरेंज कैप पर कब्जा किए हुए हैं। राहुल ने सीजन में एक शतक भी लगाया है। वहीं, मयंक अग्रवाल 398 रन के साथ अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर हैं। दूसरी ओर, कोलकाता के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा 321 रन बनाए हैं। गिल के अलावा कप्तान इयोन मॉर्गन ने 295 रन बनाए हैं। इसके बाद नीतीश राणा का नंबर है, जिन्होंने सीजन में अब तक 265 रन बनाए हैं।

12:39 (IST)26 Oct 2020
कोलकाता चौथे और पंजाब पांचवें स्थान पर

पॉइंट्स टेबल की बात करें, तो कोलकाता 6 मैच जीतकर 12 पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है। वहीं, पंजाब 5 मैच जीतकर 10 पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है। नेट रनरेट के मामले में पंजाब केकेआर से काफी बेहतर है।

12:27 (IST)26 Oct 2020
कोलकाता ने पंजाब को 2 रन से हराया था

पिछली बार जब दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था, तो कोलकाता ने पंजाब को रोमांचक मुकाबले में 2 रन से हराया था। दुबई में खेले गए सीजन के 24वें मैच में कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 164 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब 5 विकेट पर 162 रन ही बना पाई थी।

12:06 (IST)26 Oct 2020
हारने पर मुश्किल होगी दोनों टीमों की राह

टॉप-3 में मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु की हार के बाद प्ले-ऑफ की चौथी टीम के लिए जंग रोमांचक हो गई है। पंजाब और कोलकाता के बीच होने वाले मैच के विजेता के लिए प्ले-ऑफ की राह थोड़ी आसान हो जाएगी। वहीं, हारने वाली टीम के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी।