IPL 2020, ICC T20 World Cup 2020 Start Date, Schedule: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की बोर्ड मीटिंग में गुरुवार को टी20 वर्ल्ड कप 2020 को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया। शायद इसीलिए उसने अपने एजेंडे में शामिल सभी मामले 10 जून तक टाल दिए। बोर्ड की बैठक टेलिकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई।

मीटिंग के एजेंडे में शामिल सभी मुद्दों पर 10 जून को फैसला करने की बात कही गई। बता दें कि इस साल ऑस्ट्रेलिया में 18 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच वर्ल्ड कप होना प्रस्तावित है। हालांकि, कोरोनावायरस (Covid-19) महामारी के चलते इसे टालने और इस विंडो का इस्तेमाल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) कराने को लेकर अटकलें लग रही हैं।

India vs Australia, IND vs AUS Test Series 2020 Schedule: टीम इंडिया 11 दिसंबर से विदेशी मैदान पर खेलेगी अपना पहला डे/नाइट टेस्ट, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जारी किया शेड्यूल

आईसीसी ने बोर्ड मीटिंग के बाद कहा, ‘बोर्ड आईसीसी प्रबंधन से आग्रह करता है कि वे कोविड-19 महामारी के कारण लगातार बदल रही जन स्वास्थ्य की स्थिति को देखते हुए विभिन्न आपात विकल्पों को लेकर संबंधित हितधारकों के साथ चर्चा जारी रखें।’

इससे पहले अटकलें थीं कि बैठक के बाद ऑस्ट्रेलिया में होने वाले T20 वर्ल्ड कप को 2022 तक टालने का ऐलान किया जा सकता है। ऐसे भी कयास लगाए जा रहे थे कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अक्टूबर में आईपीएल 2020 को आयोजन करा सकता है।

टीम इंडिया को पिंक बॉल में ऑस्ट्रेलिया से मिलेगी कड़ी चुनौती, जानिए कैसा है डे/नाइट टेस्ट में कंगारू टीम का रिकॉर्ड

Live Blog

Highlights

    20:57 (IST)28 May 2020
    अब 10 जून को होगा फैसला

    अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) बोर्ड ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप समेत अपने एजेंडे में शामिल सभी मामलों पर फैसले को 10 जून तक टाल दिया। गुरुवार को आईसीसी बोर्ड की टेलिकॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीटिंग हुई। इसमें बैठक में शामिल सभी मुद्दों पर 10 जून को फैसला करने की बात कही गई।

    20:21 (IST)28 May 2020
    ब्रॉडकास्टर्स की है यह मजबूरी

    कोरोनावायरस के कारण जिस तरह से सारी दुनिया की अर्थव्यवस्था पर विपरीत असर पड़ा है, उसे देखते हुए विशेषज्ञों को लगता है कि प्रायोजकों को आकर्षित करना बहुत चुनौती होगी। इस मामले में ब्रॉडकास्टर्स ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि कोई ऑन-ग्राउंड टिकट बिक्री नहीं होती है वैसी स्थिति में सिर्फ सीरीज का ही प्रसारण होगा।

    20:15 (IST)28 May 2020
    इंग्लैंड से आई निराशा भरी खबर

    इस बीच, इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) से फैंस को निराश करने वाली खबर आई है। ईसीबी ने कोरोनावायरस महामारी के कारण इंग्लैंड में 1 अगस्त तक घरेलू क्रिकेट को बंद कर दिया है। ईसीबी ने यह चौथी बार घरेलू क्रिकेट को बंद करने का फैसला किया है।

    19:21 (IST)28 May 2020
    टी20 वर्ल्ड के टलने में ही है भलाई

    कई ऐसे कारण हैं, जिनकी वजह से इस साल टी20 वर्ल्ड कप कराना भयावह हो सकता है। सबसे बड़ी चिंता यह है खिलाड़ियों को लेकर है। एक सदस्य के संक्रमित होने पर भी पूरी टीम बाहर हो जाएगी, क्योंकि सभी खिलाड़ियों को क्वारंटीन में जाना होगा। जैव-सुरक्षित वातावरण में खेलने की बात होने पर क्या टूर्नामेंट के लिए खरीदार (स्पॉन्सर) मिलेंगे? क्या कॉरपोरेट घराने एड स्पेस खरीदने की स्थिति में हैं?

    18:45 (IST)28 May 2020
    फैंस में बढ़ी उत्सुकता

    क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो वह भी इस साल टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन का इच्छुक नहीं दिख रहा है। हालांकि, थोड़ी देर बाद आने वाले फैसले के बाद स्थिति पूरी तरह साफ हो जाएगी कि ऊंट किस करवट बैठेगा? यानी 2022 में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होगा या इस साल। आईपीएल को लेकर की भी फैंस में उत्सुकता बढ़ गई है।

    18:15 (IST)28 May 2020
    यह है पीछे की कहानी

    इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप को 2022 में कराया जा सकता है। इसका मतलब है कि टूर्नामेंट टाला जाएगा। रद्द नहीं किया जाएगा। इससे क्रिकेट का बाजार ज्यादा प्रभावित नहीं होगा। 2022 में कोई अन्य वर्ल्ड इवेंट भी नहीं है। साल 2021 में भारत में वर्ल्ड टी20 होना है। ऐसे में इस साल के अंत में आईपीएल के लिए विंडो मिल जाएगी।

    17:57 (IST)28 May 2020
    सिर्फ पाकिस्तान है राह का कांटा

    पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने कहा है कि वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप को 2021 में शिफ्ट करने का समर्थन नहीं करेगा। ऐसा करने से पूरा इंटरनेशनल क्रिकेट का कैलेंडर प्रभावित होगा। पीसीबी के एक पदाधिकारी ने बताया कि वह बैठक में इसका विरोध करेंगे।

    17:48 (IST)28 May 2020
    गांगुली को भी है भरोसा

    बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पहले ही कहा था कि उन्हें लगता है कि इस साल टी20 वर्ल्ड कप नहीं होगा। इसके पीछे का उन्होंने कारण तो नहीं बताया था, सिर्फ इतना कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार इतनी सारी टीमों को एक साथ अपने यहां आने की इजाजत नहीं देगी।

    17:32 (IST)28 May 2020
    यह हो सकता है फाइनल प्लान

    भारत 2021 में टी20 विश्व कप की मेजबानी करे। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया 2022 में टी20 वर्ल्ड का आयोजन करे। 2023 में वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में हो। ऐसे में इस साल के अंत में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड को आईपीएल के लिए विंडो खाली मिल जाएगी। यदि यह हुआ तो आईपीएल का होना पक्का है।

    16:40 (IST)28 May 2020
    यह हो सकता है प्लान

    वर्ल्ड कप को 2021 में जनवरी से मार्च के बीच कराया जाए। हालांकि, तब मार्च-अप्रैल में आईपीएल भी होगा। इसके अलावा जनवरी-मार्च में इंग्लैंड को भारत दौरे पर आना है। जहां 5 टेस्ट की अहम और बड़ी सीरीज खेली जानी है। ऐसे में वर्ल्ड कप होना बेहद मुश्किल होगा।
    अगले साल अक्टूबर में भारत में टी20 वर्ल्ड कप होना है। ऐसे में 2021 टूर्नामेंट की मेजबानी ऑस्ट्रेलिया को दे दी जाए। भारत 2022 में वर्ल्ड कप करा सकता है। हालांकि, इस फैसले पर बीसीसीआई का मानना जरूरी है।
    ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप को 2022 में कराए। इसके लिए कई खिलाड़ी और क्रिकेट बोर्ड भी तैयार हो जाएंगे। बशर्ते उस दौरान कोई आईसीसी का टूर्नामेंट नहीं हो।

    16:11 (IST)28 May 2020
    ऑस्ट्रेलिया में टी20-वनडे

    भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट के अलावा और टी20 और वनडे सीरीज भी खेलेगी। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इसकी पूरी सूची जारी कर दी। भारत पहले तीन टी20, फिर टेस्ट और अंत मं वनडे सीरीज खेलेगा।

    15:22 (IST)28 May 2020
    भारत का व्यस्त शेड्यूल भी है बाधा

    भारत का व्यस्त शेड्यूल भी आईपीएल के लिए बड़ी बाधा है। शेड्यूल के हिसाब से इस साल अक्टूबर-नवंबर की विंडो ही आईपीएल के लिए सबसे बेहतर है। इस दौरान टी-20 वर्ल्ड कप के अलावा कोई सीरीज नहीं है। टूर्नामेंट से पहले अक्टूबर में भारत को ऑस्ट्रेलिया में 3 टी-20 ही खेलना है। वर्ल्ड कप के बाद नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया में ही 4 टेस्ट और 3 वनडे की सीरीज होना है।

    14:51 (IST)28 May 2020
    यह है लक्ष्मण की राय

    पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने कहा .‘इस साल निश्चित तौर पर आईपीएल होने की संभावना है। आपको एक ऐसी जगह की पहचान करनी होगी जहां तीन या चार मैदान हों, क्योंकि यात्रा करना काफी चुनौतीपूर्ण होगा। आप यह नहीं जानते कि हवाई अड्डे पर कौन कहां जा रहा है, इसलिए मुझे विश्वास है कि फ्रेंचाइजी और बीसीसीआई इस पर गौर करेंगे।’

    14:41 (IST)28 May 2020
    2009 की तरह हो सकता है आईपीएल

    इस बार आईपीएल 50 दिन की बजाए 44 दिन का होना था। सभी 8 टीमों को 9 शहरों में 14-14 मैच खेलने थे। इनके अलावा 2 सेमीफाइनल, 1 नॉकआउट और 24 मई को वानखेड़े स्टेडियम में फाइनल होना था। कोरोनावायरस के कारण बीसीसीआई अब इसे 2009 की तरह 37 दिन का कर सकती है। 2009 में लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। यह पांच सप्ताह और दो दिन में पूरा हुआ था।

    14:29 (IST)28 May 2020
    यह चाहते हैं ब्रॉडकास्टर

    टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, आईसीसी के ब्रॉडकास्टर पार्टनर स्टार इंडिया ने उसकी गवर्निंग बॉडी को लिखा है कि वह अगले साल फरवरी-मार्च में टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन नहीं चाहता। आईसीसी को बैठक के दौरान ब्रॉडकॉस्टरों के पक्ष पर भी विचार करना होगा।

    14:25 (IST)28 May 2020
    ऑस्ट्रेलिया भारत के पक्ष में!

    क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) प्रमुख केविन रॉबर्ट्स ने कहा था कि कोरोना के बीच 15 टीमों को ऑस्ट्रेलिया लाना और टूर्नामेंट कराना बेहद मुश्किल होगा। उन्होंने कहा था, ‘अभी इसके बारे में कुछ स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है। हालात धीरे-धीरे सुधर रहे हैं। आप नहीं जानते कि भविष्य में क्या हो सकता है और क्या नहीं। टूर्नामेंट को लेकर पूरी तरह से आईसीसी को ही फैसला लेना है।’

    13:58 (IST)28 May 2020
    पीसीबी इसलिए कर रहा विरोध

    सूत्रों से पता चला है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) टी20 विश्व कप और एशिया कप के स्थगित किए जाने की खबरों से खुश नहीं है। उसको लगता है कि टी20 और एशिया कप को स्थगित करने का फैसला भारत में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग के लिए किया जा रहा है।

    13:33 (IST)28 May 2020
    क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की चाहत

    सूत्रों के मुताबिक, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) अगले साल वर्ल्ड कप की मेजबानी करना चाहता है। इसके लिए उसने आईसीसी को पत्र भी लिखा था। हालांकि, इसके लिए बीसीसीआई को मनाना होगा, क्योंकि 2021 टी-20 वर्ल्ड कप भारत में होना है।

    13:14 (IST)28 May 2020
    कुंबले को उम्मीद

    भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और किंग्स इलेवन पंजाब के मुख्य कोच अनिल कुंबले इस साल होने वाले आईपीएल को लेकर आशान्वित हैं। उनको लगता है कि भले ही अभी COVID-19 के कारण यह टूर्नामेंट टला हुआ है, लेकिन इस साल इसका आयोजन होगा। बीसीसीआई टूर्नामेंट को अक्टूबर में कराना चाहता है। कुंबले ने स्टार स्पोर्ट्स के शो क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, हां हमें उम्मीद है। हम इस साल आईपीएल के होने को लेकर आशान्वित हैं।

    12:58 (IST)28 May 2020
    आईसीसी ने भी दिए संकेत

    आईसीसी बैठक में वर्ल्ड कप 2020 को लेकर कई विकल्पों पर चर्चा की हो सकती है। आईसीसी की इवेंट कमेटी के प्रमुख क्रिस टेटली ने बताया कि इन विकल्प में से सबसे बेहतर यही है कि टूर्नामेंट को 2022 में ही कराया जाए।

    12:39 (IST)28 May 2020
    हर दो साल में होता है टी20 वर्ल्ड कप

    टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई थी। यह हर 2 साल में होता है। हालांकि, अन्य टूर्नामेंट्स की तारीखें टकराने के कारण 2009 और 2010 में इसे लगातार कराया गया था। ऑस्ट्रेलिया में 2018 में टी20 वर्ल्ड कप होना था, लेकिन 2017 में चैंपियंस ट्रॉफी के कारण इसे 2020 के लिए टाल दिया गया था। अगले साल भारत में टी20 वर्ल्ड कप होना है।