इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन का 41वां मुकाबला चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच शारजाह में खेला जाएगा। मुंबई की टीम अंक तालिका में 9 मैच में 12 अंक के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं, चेन्नई की टीम 10 मैच में 6 अंक के साथ आठवें स्थान पर है। मैच हारने पर महेंद्र सिंह धोनी की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी।

रोहित शर्मा चोटिल हैं तो उनके स्थान पर कीरोन पोलार्ड कप्तानी कर रहे हैं। मुंबई ने टीम में एक बदलाव करते हुए रोहित की जगह सौरभ तिवारी को शामिल किया है।

दूसरी ओर, चेन्नई सुपरकिंग्स ने टीम में तीन बदलाव किए। उसने शेन वॉटसन, केदार जाधव, पीयूष चावला को बाहर कर दिया। इन तीनों के स्थान पर एन.जगदीशन, ऋतुराज गायकवाड़ और इमरान ताहिर को टीम में शामिल किया है। ताहिर इस सीजन में पहली बार खेलेंगे।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:

चेन्नई सुपरकिंग्स : सैम करन , फाफ डुप्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, एन जगदीशन, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर, जोस हेजलवुड।

मुंबई इंडियंस: क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), सौरभ तिवारी, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, नाथन कूल्टर नाइल, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

Live Blog

19:17 (IST)23 Oct 2020
रोहित की जगह कीरोन पोलार्ड कप्तान

मुंबई ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया। उसने नियमित कप्तान रोहित शर्मा चोट के कारण नहीं खेल रही हैं। उनकी जगह कीरोन पोलार्ड कप्तान हैं। मुंबई ने टीम में एक बदलाव करते हुए रोहित की जगह सौरभ तिवारी को शामिल किया है। दूसरी ओर, चेन्नई सुपरकिंग्स ने टीम में तीन बदलाव किए। उसने शेन वॉटसन, केदार जाधव, पीयूष चावला को बाहर कर दिया। इन तीनों के स्थान पर एन.जगदीशन, ऋतुराज गायकवाड़ और इमरान ताहिर को टीम में शामिल किया है। ताहिर इस सीजन में पहली बार खेलेंगे।

18:50 (IST)23 Oct 2020
चेन्नई और मुंबई आईपीएल की सबसे सफल टीमें

लीग के इतिहास में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स सबसे सफल टीमें हैं। अब तक हुए 12 टूर्नामेंट में से 7 बार यही दो टीमें खिताब जीती हैं। मुंबई सबसे ज्यादा 4, तो चेन्नई तीन बार चैम्पियन बनी है। मुंबई ने पहली बार 2013 में आईपीएल जीता था। इसके बाद 2015, 2017 और 2019 में भी टीम चैम्पियन बनी।

18:24 (IST)23 Oct 2020
IPL 2020: रोमांचक है महामुकाबला


मुंबई जहां रोहित शर्मा की अगुवाई में 9 में 6 मैच जीती है, वहीं महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई टीम 10 में से अब तक केवल तीन ही मैच जीत पाई है। हालांकि सीएसके ने मुंबई के खिलाफ टूर्नामेंट का पहला मैच जीता था।

17:47 (IST)23 Oct 2020
IPL: इमरान ताहिर बोले - अब समझ सकता हूं फाफ को कैसा लगता होगा

दिग्गज स्पिनरों में शुमार इमरान ताहिर आईपीएल के मौजूदा सीजन में एक मैच भी नहीं खेल पाए हैं। वह तीन बार की चैंपियन टीम चेन्नै सुपर किंग्स की बेंच पर हैं। ताहिर हाल में चेन्नै के खिलाड़ियों के लिए ड्रिंक्स ले जाते नजर आए थे। उन्होंने कहा कि फाफ डु प्लेसिस ने भी एक सीजन मैदान में ड्रिंक्स ले जाकर ही खर्च कर दिया था। भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के यूट्यूब चैनल पर ताहिर ने कहा कि जब फाफ को देखा कि पूरे सीजन पर ड्रिंक्स ले जाते रहे तो काफी बुरा लगा। उन्होंने कहा, 'जब मुझसे पूछा जाता है कि इस साल एक मैच पाने की उम्मीद कर रहा हूं तो मेरे पास कुछ कहने को नहीं है। इससे पहले, फाफ डु प्लेसिस को पूरे सीजन में ड्रिंक्स लेकर जाना पड़ता था। यह काफी बुरा था।

17:03 (IST)23 Oct 2020
IPL NEWS: चेन्नई के लिए करो या मरो की स्थिति


आईपीएल 2020 में अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर काबिज चेन्नई सुपरकिंग्स का आज मुकाबला मुंबई इंडियंस से है। अगर आज का मुकाबला चेन्नई हार जाती है तो उसका सफर आईपीएल में खत्म हो सकता है। कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मिली हार के बाद स्वीकार किया कि सत्र उनके लिए शायद खत्म हो चुका है। चेन्नई की टीम अगर अपने बचे हुए चारों मैच जीत ले तो भी वह 12 अंक हासिल कर सकती है।

16:22 (IST)23 Oct 2020
आईपीएल 2020: मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी में है दम


चार बार की आईपीएल चैंपियन शानदार फॉर्म में हैं और गेंदबाजी आक्रमण में वैरिएशन की मौजूदगी से वह चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं, जिनका आत्मविश्वास वैसे ही गिरा हुआ है। शारजाह पर विकेट के धीमा होने से चीजें बदलती हुई दिख रही हैं। साथ ही मुंबई इंडियंस के लाइन में क्विंटन डीकॉक अच्छी फॉर्म में हैं जबकि रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और ईशान किशन ने भी अच्छा किया। इतना ही नहीं कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पंड्या की 'पावर हिटिंग' ने भी तब मुंबई को बचाया जब उसके बड़े खिलाड़ी नहीं चले।

15:47 (IST)23 Oct 2020
IPL 2020: इन खिलाड़ियों की हो सकती है वापसी

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए इस मैच में पिछले साल के पर्पल कैप विजेता इमारन ताहिर अपना पहला मैच खेल सकते हैं। इसके साथ ही नारायण जगदीसन की भी टीम में वापसी हो सकती है। वहीं मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में नाथ न कुल्टर नाइल की जगह जेम्स पैंटिंसन की वापसी हो सकती है।

14:54 (IST)23 Oct 2020
CSK से खेल सकते हैं ये खिलाड़ी

सैम करन , फाफ डुप्लेसिस, ऋतुराज गायकवाड़, अंबाती रायुडू, एन जगदीशन, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर, जोस हेजलवुड।

14:18 (IST)23 Oct 2020
MI से मिल सकता है इन्हें मौका

रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सूर्यकुमार, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, नाथन कूल्टर नाइल, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

13:40 (IST)23 Oct 2020
शानदार फॉर्म में मुंबई के गेंदबाज

मुंबई के तेज गेंदबाज शानदार फॉर्म में हैं। जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप-10 गेंदबाजों की लिस्ट में हैं। बुमराह के नाम 15 और बोल्ट के नाम 12 विकेट हैं। वहीं, राहुल चाहर ने सीजन में अब तक 11 विकेट लिए हैं।

13:26 (IST)23 Oct 2020
डिकॉक और रोहित शर्मा मुंबई के टॉप स्कोरर

मुंबई के ओपनर क्विंटन डिकॉक और रोहित शर्मा ने अपनी टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। डिकॉक ने सीजन में अब तक 322 और रोहित ने 260 रन बनाए हैं। इनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने सीजन में अब तक 243 रन बनाए हैं।

12:27 (IST)23 Oct 2020
चेन्नई के लिए कुछ भी ठीक नहीं

चेन्नई ने शुरुआत तो शानदार की, लेकिन आगे उसकी गाड़ी जीत की पटरी से उतरी हुई दिखी। चेन्नई के लिए बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में परेशानी कम नहीं है। रैना और हरभजन की कमी कोई दूसरा खिलाड़ी पूरी नहीं कर सका। अब ब्रावो भी चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

11:21 (IST)23 Oct 2020
मुंबई की टीम दो बार सुपर ओवर में हारी

मुंबई ने सीजन के 2 मैच सुपर ओवर में हारे हैं। पहला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से और दूसरा किंग्स इलेवन पंजाब से। पंजाब के खिलाफ तो मैच का फैसला 2 सुपर ओवर से हुआ। पहला सुपर ओवर टाई रहा, जबकि दूसरे में पंजाब ने मुंबई से मैच छीन लिया था।

10:58 (IST)23 Oct 2020
मुंबई ने प्लेइंग इलेवन में किए सबसे कम बदलाव

ओपनिंग मैच हारने के बाद मुंबई ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया। मुंबई एकमात्र ऐसी टीम है, जिसने अपने प्लेइंग इलेवन में सबसे कम बदलाव किए हैं। मुंबई ने सीजन में 9 मैच खेले हैं, जिसमें उसने 6 जीते और 3 हारे हैं।

10:34 (IST)23 Oct 2020
पिछली बार जीती थी चेन्नई की टीम

19 सितंबर को आईपीएल के ओपनिंग मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई को 5 विकेट से हराया था। अबु धाबी में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 163 रन का टारगेट दिया था। जवाब में चेन्नई ने 19.2 ओवर में 5 विकेट पर 166 रन बनाकर मैच जीता था।

10:14 (IST)23 Oct 2020
चेन्नई के लिए करो या मरो जैसा मैच

चेन्नई के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा होगा। वहीं, मुंबई इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पोजिशन पर पहुंचना चाहेगी। चेन्नई को प्ले-ऑफ के लिए अपने बचे चारों मैच जीतने होंगे। इसके अलावा टूर्नामेंट में बाकी टीमों की परफॉर्मेंस से भी चेन्नई का भविष्य तय होगा। वहीं, शानदार फॉर्म में चल रही मुंबई का प्ले-ऑफ में पहुंचना लगभग तय है।