भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में आईपीएल से 4,000 करोड़ रुपए की कमाई की है। यही नहीं पिछले सीजन के मुकाबले आईपीएल 2020 की टीवी व्यूवरशिप 25 फीसदी से ज्यादा रही। आईपीएल के दौरान 1800 लोगों के 30,000 से ज्यादा आरटी-पीसीआर कोविड टेस्ट कराए गए। इस दौरान सबसे खास बात यह रही कि आईपीएल शुरू होने के बाद कोरोना संक्रमित होने का एक भी मामला सामने नहीं आया।

बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल के अनुसार, इस हाई-प्रोफाइल टी20 लीग के अंत में यह रिपोर्ट कार्ड है। आईपीएल भी इस साल का भारत का पहला बड़ा खेल टूर्नामेंट था, क्योंकि कोविड-19 का प्रकोप फरवरी से ही दुनिया भर में फैलने लगा था। हालांकि, धूमल ने टूर्नामेंट से प्राप्त राजस्व और दर्शकों की संख्या के ब्रेक-अप को लेकर चर्चा नहीं की। यह टूर्नामेंट कोरोनावायरस महामारी के कारण स्टैंड में दर्शकों के बिना आयोजित किया गया था। बता दें कि आयोजकों ने 2017 में 16347 करोड़ रुपए की बड़ी रकम के साथ ब्रॉडकॉस्ट और मीडिया राइट्स को लेकर डील साइन की थी।

भारत में कोविड-19 के प्रकोप के कारण 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच दुबई, अबुधाबी और शारजाह में आईपीएल 2020 का आयोजन किया गया था। हालांकि, धूमल ने द इंडियन एक्सप्रेस को बताया, ‘टूर्नामेंट में मुश्किल से दो महीने का समय बचा था और वर्ल्ड नंबर टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच के कोरोना पॉजिटिव होने की खबर आई।’ धूमल ने बीसीसीआई सचिव जय शाह के साथ एक बातचीत को याद करते हुए कहा, ‘जोकोविच के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद हम असमंजस में पड़ गए थे। कई लोगों ने हमसे (आईपीएल) का आयोजन नहीं कराने को कहा।’

धूमल ने बताया, ‘उन लोगों का तर्क था कि यदि किसी खिलाड़ी के साथ कुछ हो जाए तो क्या होगा? आईपीएल लगभग तीन महीने तक चलेगा। हालांकि, जय शाह ने कहा कि हमें इसका आयोजन कराना चाहिए। वह हम सभी की तुलना में ज्यादा आश्वस्त थे।’ धूमल ने कहा, ‘बोर्ड पिछले आईपीएल की तुलना में लागत का लगभग 35 प्रतिशत कटौती करने में कामयाब रहा। हमने महामारी के दौरान 4,000 करोड़ रुपये कमाए। पिछले सीजन के मुकाबले हमारी टीवी दर्शकों की संख्या लगभग 25 प्रतिशत ज्यादा रही।’

धूमल के मुताबिक, सबसे ज्यादा टीवी व्यूवरशिप आईपीएल 2020 के उद्घाटन मैच (मुंबई इंडियंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स) की रही। उन्होंने कहा, ‘जिन लोगों ने शुरुआत में हम पर संदेह किया था, उन्होंने ही आईपीएल के आयोजन के लिए हमें धन्यवाद दिया। अगर यह आईपीएल नहीं होता, तो क्रिकेटर्स को एक साल का नुकसान होता।’