IPL 2019, KXIP vs SRH: किंग्स इलेवन पंजाब ने रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को छह विकेट से हराया। आखिरी ओवर तक चले मैच में KXIP की ओर से लोकेश राहुल ने संतुलित बल्लेबाजी की और नाबाद रहते हुए 71 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई। उन्होंने मयंक अग्रवाल (55) के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। इन दोनों को SRH की खराब फील्डिंग का भी फायदा मिला, जिसने इन दोनों के कई कैच छोड़े, लेकिन विजय शंकर ने 18वें ओवर की पहली ही गेंद पर मयंक का कैच पकड़ इस साझेदारी को तोड़ा।
एक समय ऐसा लग रहा था कि हैदराबाद की टीम ने मैच में वापसी कर ली है। आखिरी ओवर में KXIP को जीत के लिए 11 रन चाहिए थे। मोहम्मद नबी के ओवर की पांचवी गेंद पर राहुल ने अपनी टीम को जीत दिला दी। इससे पहले, KXIP के गेंदबाजों ने पहले गेंदबाजी करते हुए SRH को 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 150 रनों पर ही सीमित कर दिया।
SRH की तरफ से डेविड वार्नर (नाबाद 70) ने सबसे ज्यादा रन बनाए लेकिन यह उनका सबसे धीमा अर्द्धशतक रहा। वार्नर अंत तक एक छोर संभाले रहे, लेकिन पंजाब के गेंदबाजों ने उन्हें ज्यादा हाथ खोलने का मौका नहीं दिया। उन्होंने अपनी पारी में 62 गेंदों का सामना किया और छह चौकों के अलावा एक छक्का लगाया।
जब वार्नर बल्लेबाजी कर रहे थे तो सातवां ओकर KXIP कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने डाला। नॉ-स्ट्राइकर एंड पर खड़े वार्नर अश्विन के गेंद डालने से पहले ही क्रीज छोड़ चुके थे, बाद में अचानक उन्हें ध्यान आया तो वह फौरन पीछे आ गए। वार्नर को लगा कि कहीं अश्विन राजस्थान रॉयल्स के जॉस बटलर की तरह उन्हें भी ‘मांकडिंग’ आउट न कर दें।
देखें अश्विन की गेंदबाजी के दौरान कैसे सावधान रहे डेविड वार्नर
यह SRH की लगातार दूसरी और टूर्नामेंट में तीसरी हार है। IPL 2019 में पंजाब की यह चौथी जीत है। उसके अब आठ अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में तीसरे स्थान पर आ गई है। कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के भी आठ-आठ अंक हैं लेकिन रन-रेट के मामले में यह दोनों टीमें पंजाब से बेहतर हैं।