भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज भले हार गई है लेकिन जिन हालातों में टीम इंडिया ने इस सीरीज को पूरा किया उसकी चारों तरफ तारीफ हो रही है। इसी को लेकर पाकिस्तान के दिग्गज क्रिकेटर रहे इंजमाम-उल-हक ने भारतीय टीम की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा अगर टीम चाहती तो हट जाती क्योंकि ये टीम हार से नहीं डरती।
इंजमाम-उल-हक ने अपने यूट्यूब चैनल ‘द मैच विनर’ (The Match Winner) पर बात करते हुए भारत और श्रीलंका के बीच हुई सीरीज का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जिन परिस्थितियों में भारत ने खेलकर सीरीज को पूरा किया है वो श्रीलंका की जीत से ज्यादा प्रशंसा की बात है।
उन्होंने कहा कि,’क्रुणाल पंड्या के बाद 8 खिलाड़ियों का और चला जाना। जब आपके पास मौका है कि आप बता सकते हैं कि खेलना है या नहीं। उस वक्त युवाओं का लाना खिलाना दिखाता है कि ये टीम हारने से नहीं डरती है।’
कोच राहुल द्रविड़ को दिया श्रेय
इंजमाम ने आगे बात करते हुए कहा, ‘अंडर-19 से मैं राहुल द्रविड़ को देख रहा जिस तरह से उन्होंने नए खिलाड़ियों को तैयार किया है वो प्रशंसनीय है। उन्होंने ही टीम को ये कभी भी Give Up नहीं करने की बात सिखाई है। ऐसी परिस्थितियों में भी खेलना भारतीय टीम की प्रशंसा का विषय है।’
‘श्रीलंका अच्छा नहीं खेली’
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान ने ये भी कहा कि, ‘मैं ये नहीं कहुंगा कि श्रीलंका अच्छा खेली बल्कि मैं भारतीय टीम की तारीफ करुंगा की 8 अहम खिलाड़ी बाहर होने के बाद भी आप खेले और पीछे नहीं हटे।’
गौरतलब है क्रुणाल पंड्या के कोरोना संक्रमित होने के बाद 8 अन्य खिलाड़ियों को बाकी दो मैचों से बाहर करते हुए आइसोलेट किया गया था। परिणामस्वरूप भारतीय टीम को सिर्फ 5 बल्लेबाजों के साथ दोनों बाकी मुकाबले खेलने पड़े जिसमें से देवदत्त पडिक्कल, नीतीश राणा और ऋतुराज गायकवाड़ का डेब्यू था। श्रीलंका ने दोनों मुकाबले जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।