आमतौर पर शांत रहने वाले इंजमाम उल हक एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर देश के क्रिकेट बोर्ड के निवर्तमान शीर्ष बॉस जका अशरफ पर जमकर भड़के। नाराज पूर्व कप्तान और चयन समिति के पूर्व अध्यक्ष इंजमाम उल हक ने पिछले साल भारत में हुए एकदिवसीय विश्व कप में देश के खराब प्रदर्शन के लिए जका अशरफ को ही जिम्मेदार ठहराया।

जका अशरफ को जुलाई 2023 में पीसीबी मामलों को चलाने के लिए अंतरिम प्रबंधन समिति का प्रमुख बनाया गया था। जका अशरफ ने कुछ दिन पहले ही समिति की एक बैठक में घोषणा की थी कि वह अध्यक्ष और बोर्ड के सदस्य के रूप में तुरंत इस्तीफा दे रहे हैं। इंजमाम को विश्व कप 2023 के खत्म होने के बाद ‘हितों के टकराव’ के आरोप में हटा दिया गया था।

खिलाड़ियों की मानसिकता पर पड़ता है असर: इंजमाम

इंजमाम पर आरोप था कि उनका प्रबंधन ब्रिटेन स्थित उसी प्रबंधन फर्म द्वारा किया जाता है जो कुछ सक्रिय खिलाड़ियों के व्यावसायिक हितों को भी संभालती है। इंजमाम ने कहा, “क्या आप खिलाड़ियों की मानसिकता की कल्पना कर सकते हैं जब भारत में विश्व कप जैसे महत्वपूर्ण आयोजन के दौरान वे सुनते हैं कि पीसीबी अध्यक्ष कह रहे हैं कि टीम का चयन बोर्ड नहीं, बल्कि कप्तान और मुख्य चयनकर्ता द्वारा किया गया था।”

PCB ने पहले ही दे दिए थे बाबर को बर्खास्त करने के संकेत

इंजमाम विश्व कप में पाकिस्तान के कुछ मैच हारने के बाद जका के आदेश पर पीसीबी की ओर से जारी किए गए बयान का जिक्र कर रहे थे। उस बयान में चयनित टीम के बारे में किसी भी जिम्मेदारी से पूरी तरह से इनकार किया गया था और संकेत दिया गया था कि कप्तान बाबर आजम को टूर्नामेंट के बाद बर्खास्त कर दिया जाएगा।

उन्होंने कहा, “जरा सोचिए कि खिलाड़ियों के दिमाग में क्या चल रहा होगा जब उन्होंने सुना होगा कि मुख्य चयनकर्ता के खिलाफ एक जांच समिति गठित की गई है और उन्होंने इस्तीफा दे दिया है। ऐसा कहां होता है?” जका अशरफ ने पूर्व कप्तान के खिलाफ हितों के टकराव के आरोपों की जांच के लिए एक जांच समिति का गठन किया था।

इंजमाम को अब भी जांच समिति की रिपोर्ट को इंतजार

इंजमाम उल हक ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, ”मैं अब भी अपने खिलाफ जांच समिति की उस रिपोर्ट का इंतजार कर रहा हूं जो इस बात की जांच के लिए बनाई गई थी कि मुख्य चयनकर्ता रहते हुए मैंने हितों का टकराव किया है या नहीं।” इंजमाम ने कहा कि हर किसी को इस बात का स्पष्ट अंदाजा था कि जका के अधीन पीसीबी प्रबंधन कैसा था।

पाकिस्तान क्रिकेट को मिले स्थायी मुखिया: इंजमाम

इंजमाम ने यह भी महसूस किया कि पीसीबी और पाकिस्तान क्रिकेट को अब एड-हॉक बेस पर नहीं चलाया जाना चाहिए। इंजमाम ने कहा, “इन बदलावों ने टीम के प्रदर्शन को प्रभावित किया और जरा सोचिए कि जब वे बाबर आजम जैसे विश्व स्तरीय खिलाड़ी पर दबाव डाल सकते हैं तो अन्य खिलाड़ी क्या सोच रहे होंगे। टीम विश्व कप में संघर्ष कर रही थी। उस समय उन्हें आत्मविश्वास देने की जरूरत थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।”

इंजमाम उल हक ने इस बात पर भी आश्चर्य जाहिर किया कि विश्व कप से पाकिस्तान के बाहर होने के कुछ ही घंटों बाद पीसीबी ने बाबर और मुख्य कोच मिकी आर्थर को कितनी जल्दी हटा दिया।