केएल राहुल भारतीय क्रिकेट के प्रतिभाशाली और भरोसेमंद खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन वह वर्षों से चोटों से जूझ रहे हैं। ऐसे में यह आश्चर्य की बात नहीं थी कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की अगुआई करने से ठीक पहले बुधवार को वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए। ऋषभ पंत उप कप्तान थे, इसलिए केएल राहुल की गैरमौजूदगी में उन्हें टीम की बागडोर सौंपी गई और हार्दिक पंड्या ने उप-कप्तान का पद संभाला।
हालांकि, 30 साल के राहुल के लिए चोट कोई नई बात नहीं है। केएल राहुल ने 2014 में अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। तब से अब तक वह 10 बार चोटिल हो चुके हैं। आइए एक नजर डालते हैं कि वह पिछले 8 साल में कब-कब चोटिल हुए हैं।
साल 2015 में बांग्लादेश टेस्ट से बाहर हो गए थे केएल राहुल
केएल राहुल ने दिसंबर 2014 में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर की शुरुआत की थी। उस मैच में तो वह कुछ खास नहीं कर पाए थे, लेकिन सिडनी में जनवरी 2015 में खेले गए अगले टेस्ट मैच में उन्होंने शतक लगाया था। इसके बाद वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट से पहले बीमार हो गए थे। तत्कालीन भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव अनुराग ठाकुर ने उनके बीमार होने की पुष्टि की थी। बाद में बाद में पता चला था कि कर्नाटक का यह बल्लेबाज डेंगू से पीड़ित था।
साल 2016 में इंग्लैंड दौरे पहले चोटिल हो गए थे केएल राहुल
केएल राहुल राहुल घर में न्यूजीलैंड के खिलाफ अच्छा स्कोर कर रहे थे। हालांकि, पहले टेस्ट के दौरान उनकी हैमस्ट्रिंग खिंच गई। इसके बाद वह शेष दो टेस्ट और उस सीरीज के बाकी एकदिवसीय मैच में खेलने से चूक गए। यही नहीं, वह उसी साल 2016 में इंग्लैंड के भारत दौरे के पहले दो टेस्ट में नहीं खेल पाए थे।
कंधे की चोट ने आईपीएल 2017 से केएल राहुल को बाहर कर दिया था
2016 की चोट के बाद केएल राहुल को इंडियन प्रीमियर लीग 2017 से ठीक पहले खतरनाक चोट का सामना करना पड़ा। उस सीजन केएल राहुल रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का हिस्सा थे, लेकिन कंधे की चोट के कारण पूरा सीजन नहीं खेल पाए। यह चोट उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान लगी थी। पांच मैच की सीरीज के पहले टेस्ट में ही केएल राहुल का बायां कंधा चोटिल हो गया था, लेकिन दर्द सहते हुए वह खेलते रहे। इससे उनकी चोट बढ़ गई थी।
चोट के कारण 2017 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने से चूक गए थे केएल राहुल
आईपीएल के बाद, राहुल चैंपियंस ट्रॉफी 2017 से चूक गए। उस टूर्नामेंट में भारतीय टीम फाइनल में पाकिस्तान से हार गई थी। केएल राहुल को सर्जरी के लिए लंदन जाना पड़ा। डॉक्टर ने कहा था कि उनकी चोट ठीक होने में 2-3 महीने लगेंगे।
2017 में श्रीलंका के खिलाफ गाले टेस्ट नहीं खेल पाए थे केएल राहुल
लंबे समय तक कंधे की चोट से उबरने के बाद, केएल राहुल को श्रीलंका दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया। केएल राहुल ने दो दिवसीय अभ्यास मैच में अर्धशतक लगाया, लेकिन उसके बाद उन्हें वायरल हो गया। इस कारण वह गाले में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट में हिस्सा लेने से चूक गए थे।
साल 2021 में ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो गए थे केएल राहुल
केएल राहुल के लिए 2017 के अंत से 2020 तक का समय काफी अच्छा रहा। इस दौरान उन्हें किसी भी चोट या बीमारी का सामना नहीं करना पड़ा। वह शानदार प्रदर्शन कर रहे थे। उन्हें भारतीय टीम का उप-कप्तान बनाया गया। उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम का नेतृत्व भी किया।
हालांकि, 2021 में ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर राहुल फिर चोटिल हो गए। एमसीजी में भारत के अभ्यास सत्र के दौरान उनकी कलाई में चोट लग गई थी। उस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट में राहुल को प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया। मयंक अग्रवाल के खराब प्रदर्शन को देखते हुए सिडनी टेस्ट में उनको प्लेइंग इलेवन में शामिल किए जाने की संभावना थी, लेकिन कलाई में चोट के कारण उन्हें भारत भेज दिया गया।
आईपीएल 2021 में केएल राहुल एपेंडिसाइटिस से पीड़ित थे
जब चोट नहीं लगी तो केएल राहुल को किसी बीमारी ने घेर लिया। यही वजह रही कि वह किसी न किसी तरह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के लिए विपरीत परिस्थितियों से जूझते रहे हैं। आईपीएल 2021 के भारत-लेग के दौरान, पंजाब किंग्स की टीम जब होटल में ठहरी हुई थी, तब उन्होंने पेट में दर्द की शिकायत की थी। बाद में उन्हें एपेंडिसाइटिस होने का पता चला था।
साल 2021 में सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में ली थी केएल राहुल की जगह
टी20 विश्व कप 2021 के बाद न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैच की सीरीज से पहले बाईं जांघ में खिंचाव के कारण केएल राहुल को सीरीज से बाहर कर दिया गया था। उन्होंने बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैब किया और उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को कानपुर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की शुरुआत से दो दिन पहले टीम में शामिल किया गया था।
साल 2022 में केएल राहुल वेस्टइंडीज और श्रीलंका के खिलाफ सीरीज से हुए थे बाहर
केएल राहुल वेस्टइंडीज के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज के दौरान टीम इंडिया के उप-कप्तान थे, लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैच की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में हिस्सा लेने से चूक गए। दूसरे वनडे के दौरान क्षेत्ररक्षण के दौरान केएल राहुल की बाईं हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था। चोट ने अंतिम एकदिवसीय मैच में उनकी भागीदारी को भी रोक दिया। यही नहीं, उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल और टेस्ट सीरीज से भी बाहर कर दिया।
अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ फिर चोटिल हो गए केएल राहुल
साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज के पहले मैच से एक दिन पहले केएल राहुल 8 जून 2022 की शाम सीरीज से बाहर हो गए। उनके साथ कुलदीप यादव भी घायल हो गए। केएल राहुल की अनुपस्थिति में ऋषभ पंत कप्तान बनाए गए। हाल ही में गुजरात टाइटंस को आईपीएल 2022 का खिताब दिलाने वाले हार्दिक पंड्या को उप-कप्तान बनाया गया।