INDW vs SAW 1st ODI: साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम इस वक्त भारत दौरे पर है और इस टीम को भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज, एक टेस्ट मैच और तीन मैचों की टी20आई सीरीज में हिस्सा लेना है। दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 16 जून से हो चुका है और पहले वनडे मुकाबले में भारतीय महिला टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने मेहमान टीम के खिलाफ शानदार पारी खेलते हुए शतक लगाया। वहीं इस मैच के जरिए भारतीय टीम की तरफ से 33 साल की उम्र में स्पिन ऑलराउंडर आशा शोभना (Asha Sobhana) ने वनडे प्रारूप में डेब्यू भी किया।

इस मैच में भारत ने मंधाना की शतकी पारी के दम पर 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन बनाए। इसके बाद इस मैच के जरिए वनडे डेब्यू करने वाली आशा शोभना के 4 विकेट की मदद से भारत ने साउथ अफ्रीका को 37.4 ओवर में 122 रन पर आउट कर दिया और मैच में 143 रन से जीत दर्ज करते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। स्मृति मंधाना को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। आशा ने अपने पहले वनडे में ही 8.4 ओवर में 21 रन देकर 4 विकेट लिए और 2 ओवर मेडन भी फेंके।

स्मृति मंधाना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ जड़ा शतक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्मृति मंधाना ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए विकेटों के पतझड़ के बीच अपना शतक पूरा किया। उन्होंने ये कमाल 116 गेंदों पर किया और ये उनके वनडे क्रिकेट करियर का छठा शतक रहा। मंधाना ने अपनी शतकीय पारी के दौरान एक छक्का और 10 चौके लगाए। साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये उनके वनडे करियर का दूसरा शतक रहा जो 6 साल के बाद आया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ स्मृति मंधाना ने वनडे में पहला शतक 7 फरवरी 2018 को लगाया था और 135 रन की पारी खेली थी। इसके बाद अब जाकर उन्होंने इस टीम के खिलाफ ऐसा करने में सफलता हासिल की और भारतीय टीम के स्कोर को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा किया।

मंधाना ने इस मैच में इस मैच में 127 गेंदों का सामना करते हुए एक छक्का और 12 चौकों की मदद से 117 रन की पारी खेली और ये वनडे प्रारूप में उनका तीसरा बेस्ट स्कोर रहा। स्मृति ने इस मैच में तब शतकीय पारी खेली जब भारतीय टीम के 5 विकेट 99 के स्कोर पर गिर गए थे। इसके बाद मंधाना ने छठे विकेट के लिए दिप्ती शर्मा के साथ मिलकर 81 रन की साझेदारी और टीम को संभाला। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर पहला शतक लगाया। इस मैच में भारत ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 265 रन बनाए।

स्मृति मंधाना ने पूरे किए 7000 इंटरनेशनल रन

स्मृति मंधाना ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 7000 रन साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली पारी के दौरान पूरा किया और वो ऐसा करने वाली दूसरी भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं। मंधाना से पहले ये कमाल पूर्व भारतीय महिला कप्तान मिताली राज ने किया था और उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 10868 रन बनाए थे।