Sri Lanka Womens Tri-Nation Series, 2025 के 5वें मैच में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ जेमिमा रोड्रिग्स के शतक साथ ही स्मृति मंधाना और दीप्ती शर्मा की अर्धशतकीय पारी के दम पर 50 ओवर में 9 विकेट पर 337 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। साउथ अफ्रीका ने इस मैच में टॉस जीता था और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था।
जेमिमा ने खेली 123 रन की पारी
इस मैच में साउथ अफ्रीका के खिलाफ भारत ने अपने पहले 3 विकेट 50 रन पर ही गंवा दिए थे, लेकिन चौथे नंबर पर बैटिंग के लिए आई जेमिमा रोड्रिग्स ने कमाल की पारी खेली और टीम के लिए शतक लगाया। भारत की ओपनर प्रतिका रावल एक रन जबकि हरलीन देओल इस मैच में 4 रन बनाकर आउट हो गईं तो वहीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 28 रन की पारी खेली।
इन तीनों के आउट होने के बाद जेमिमा और स्मृति मंधाना ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 88 रन की अच्छी साझेदारी की, लेकिन फिर स्मृति मंधाना 51 रन बनाकर आउट हो गईं। इसके बाद जेमिमा ने 5वें विकेट के लिए दीप्ती के साथ मिलकर 142 रन की शतकीय साझेदारी की और फिर आउट हो गईं। जेमिमा जब आउट हुईं तब टीम का स्कोर 5 विकेट पर 260 रन हो चुका था। जेमिमा ने 101 गेंदों पर एक छक्का और 15 चौकों की मदद से 123 रन की पारी खेली।
Rohit Sharma Retirement: रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को कहा अलविदा, इंस्टाग्राम पर किया ऐलान
जेमिमा के आउट होने के बाद दीप्ती शर्मा ने एक तरफ से मोर्चा संभाल लिया और वो शतक के करीब आकर आउट हो गईं। दीप्ती ने 84 गेंदों पर 2 छक्के और 10 चौकों की मदद से 93 रन की शानदार पारी खेली। रिचा घोष ने 20 रन का योगदान दिया। वनडे प्रारूप में ये जेमिमा का दूसरा शतक रहा वहीं दिप्ती ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने वनडे करियर की सबसे बड़ी पारी खेली जबकि वनडे में ये ओवरऑल दिप्ती की दूसरी सबसे बड़ी पारी रही।