INDW vs ENGW: इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट मैच में भारतीय महिला बल्लेबाज शुभा सतीश ने अपना डेब्यू किया और उन्होंने इस मैच को यादगार बना लिया। इस मुकाबले में शुभा सतीश ने अपनी टीम के लिए शानदार पारी खेली जब भारत के दो विकेट सिर्फ 47 रन के स्कोर पर गिर गए थे।

इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए शुभा ने भारतीय पारी को संभालने का काम किया और अपने डेब्यू टेस्ट मैच में अर्धशतक लगाने का कमाल भी कर डाला। शुभा ने इस मैच में अपना अर्धशतक सिर्फ 49 गेंदों पर पूरा किया और वह भारतीय टेस्ट क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं और ऋषभ पंत की बराबरी कर ली।

शुभा सतीश ने कर ली ऋषभ पंत की बराबरी

इंग्लैंड के खिलाफ शुभा ने इस टेस्ट मैच की पहली पारी में पहले दिन 76 गेंदों पर 13 चौकों की मदद से 69 रन की पारी खेली। अपनी पारी में 52 रन तो सिर्फ उन्होंने चौके के जरिए ही जुटा लिए और अपना अर्धशतक उन्होंने सिर्फ 49 गेंदों पर पूरा कर लिया। अब शुभा महिला टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गईं और उन्होंने ऋषभ पंत की बराबरी कर ली।

ऋषभ पंत पुरुष टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं और उन्होंने यह कमाल साल 2022 में श्रीलंका के खिलाफ किया था। श्रीलंका के खिलाफ ऋषभ पंत ने सिर्फ 22 गेंदों पर अर्धशतक लगाया था और अब एक तरफ जहां ऋषभ पंत पुरुष टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं तो वहीं दूसरी तरफ शुभा महिला टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली बैट्समैन बन गईं।

भारत ने पहले दिन बनाए 410 रन

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में पहली पारी के पहले दिन भारतीय टीम का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा और इस टीम ने दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट पर 410 रन बना लिए थे। भारत की तरफ से शुभा ने जहां 69 रन की पारी खेली तो वहीं जेमिमा रोड्रिग्स ने 68 रन बनाए। वहीं याशिका भाटिया ने अहम 66 रन की पारी खेली तो वहीं दीप्ती शर्मा पहले दिन का खेल खत्म होने तक 60 रन बनाकर नाबाद थीं।