INDW vs ENGW test match: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और इंग्लैंड महिला क्रिकेट टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच की सीरीज नवीं मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स एकेडमी में खेली जा रही है। इस मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया और पहले दिन का खेल खत्म होने तक भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 410 रन बना लिए।

भारत की तरफ से पहली पारी में पहले ही दिन 4 खिलाड़ियों ने अर्धशतक लगाए और इस वक्त क्रीज पर दीप्ति शर्मा 60 रन जबकि पूजा वस्त्रकार 4 रन बनाकर नाबाद हैं। इस मैच के पहले दिन भारतीय महिला टीम ने 400 से ज्यादा का स्कोर बनाकर रिकॉर्ड बुक में अपना नाम दर्ज करा दिया और महिला टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में एक ही दिन में 400 से ज्यादा रन बनाने वाली दूसरी टीम बन गई। वहीं भारतीय महिला टेस्ट टीम ने टेस्ट क्रिकेट में एक ही दिन में 400 से ज्यादा का स्कोर बनाने का कमाल पहली बार किया।

भारत ने की इंग्लैंड की बराबरी

88 साल पहले यानी 1935 में इंग्लैंड की टीम ने टेस्ट क्रिकेट में एक ही दिन में 400 से ज्यादा का स्कोर बनाने का कमाल न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था और इस टीम ने 4 विकेट पर 431 रन बनाए थे, लेकिन इसके बाद अब जाकर यानी 2023 में भारतीय महिला टेस्ट टीम ने टेस्ट मैच में एक दिन में 7 विकेट पर 410 रन बनाए। टीम इंडिया को इस विशाल स्कोर तक पहुंचाने में भारतीय महिला टीम की 4 बल्लेबाजों का विशेष योगदान रहा जिन्होंने टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली।

4 खिलाड़ियों ने लगाए अर्धशतक

इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली भारतीय टीम ने पहली पारी में विरोधी के खिलाफ शानदार स्कोर पहले ही दिन बना डाला। हालांकि पहली पारी की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि टीम की दोनों ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना 17 रन जबकि शेफाली वर्मा 19 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इसके बाद टेस्ट डेब्यू करने वाली शुभा सतीश ने काफी अच्छी पारी खेली और अपने पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में ही 69 रन बना डाले।

शुभा के बाद जेमीमा रोड्रिक्स ने भी 68 रन की शानदार पारी खेली जबकि कप्तान हरमनप्रीत कौर सिर्फ एक रन से अर्धशतक लगाने से चुक गईं और उन्होने 49 रन बनाए। याशिका भाटिया ने भी टीम के लिए अहम योगदान दिया और उन्होंने ने भी 66 रन बनाए जबकि पहले दिन का खेल खत्म होने तक दीप्ति शर्मा 60 रन बनाकर नाबाद थीं। इस मैच में स्नेह राणा ने भी 30 रन की अच्छी पारी खेली। इंग्लैंड टीम की तरफ से पहली पारी में पहले दिन लॉरेन बेल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।