IND vs BANW, Women’s World Cup 2022: यास्तिका भाटिया की शानदार बल्लेबाज के बाद स्नेह राणा की कहर बरपाती गेंदों के दम पर भारत ने महिला विश्व कप 2022 में अपने 5वें मुकाबले में बांग्लादेश को 110 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसने अपने सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी बरकरार रखीं। भारत इस मैच में 5 गेंदबाजों के साथ ही उतरा था। इस जीत के बाद मिताली राज की टीम पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई। उसके 6 मैच में 6 अंक हैं। उससे ऊपर साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया हैं। ऑस्ट्रेलिया के 6 मैच में 12 और साउथ अफ्रीका के 5 मैच में 8 अंक हैं। वेस्टइंडीज की टीम 6 मैच में 6 अंक के साथ चौथे नंबर पर है।
हैमिल्टन के सेडान पार्क में 22 मार्च को खेले गए मैच में भारतीय कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया। भारत ने यास्तिका भाटिया के लगातार दूसरे पचासे और शैफाली वर्मा और स्मृति मंधाना की जुझारू पारियों के दम पर 50 ओवर में 7 विकेट पर 229 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 40.3 ओवर में 119 रन पर पवेलियन लौट गई।
बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही थी। उसने छठे ओवर की पहली गेंद पर ओपनर शरमीन अख्तर का विकेट गंवा दिया था। शरमीन 17 गेंद में 5 रन बनाकर राजेश्वरी गायकवाड़ का शिकार हुईं। फर्स्ट स्लिप पर उनका कैच स्नेह राणा ने लपका। बांग्लादेश ने 100 रन के भीतर ही अपने 7 विकेट गंवा दिए थे। भारत की ओर से स्पिनर स्नेह राणा सबसे सफल रहीं। उन्होंने 30 रन देकर 4 विकेट झटके। उनके अलावा झूलन गोस्वामी और पूजा वस्त्राकर ने 2-2 विकेट चटकाए। राजेश्वरी गायकवाड़ और पूनम यादव भी 1-1 विकेट लेने में सफल रहीं।
इससे पहले भारत की तरफ से यास्तिका भाटिया ने सर्वाधिक 50 रन बनाए। वह प्लेयर ऑफ द मैच भी चुनी गईं। शैफाली वर्मा ने 42, स्मृति मंधाना ने 30, पूजा वस्त्राकर ने नाबाद 30, स्नेह राणा ने 27 और ऋचा घोष ने 26 रन का योगदान दिया। बांग्लादेश की तरफ से ऋतु मोनी ने तीन, जबकि नाहिदा अख्तर ने दो विकेट लिए।
भारतीय महिला टीम ने एक समय 27.2 ओवर में सिर्फ 108 रन पर ही स्मृति मंधाना, शैफाली वर्मा, मिताली राज और हरमनप्रीत कौर के विकेट गंवा दिए थे। मिताली राज खाता नहीं खोल पाईं। उप कप्तान हरमनप्रीत कौर भी 14 रन बनाकर रन आउट हो गईं। इसके बाद यास्तिका भाटिया ने ऋचा घोष के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 69 गेंद में 54 रन की साझेदारी की और स्कोर 150 के पार पहुंचाया।

यास्तिका भाटिया का महिला विश्व कप में यह लगातार दूसरा पचासा है। इससे पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 59 रन की पारी खेली थी। यास्तिका भाटिया के अलावा पूजा वस्त्राकर और स्नेह राणा ने भी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। दोनों ने 7वें विकेट के लिए 38 गेंद में 48 रन की साझेदारी की। पूजा ने 33 गेंद की नाबाद पारी में 2 चौके लगाए। स्नेह राणा ने 2 चौके की मदद से 23 गेंद में 27 रन ठोके।
भारतीय टीम महिला विश्व कप की अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। उसके 5 मैच में 2 जीत और 3 हार के साथ 4 अंक हैं। बांग्लादेश के नाम पर 4 मैच में एक जीत और तीन हार दर्ज हैं। उसके 2 अंक हैं। वह पॉइंट्स टेबल में अभी 7वें नंबर पर है।