INDW vs AUSW: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला क्रिकेट टीम की ओपनर बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने दूसरे वनडे मुकाबले में शानदार शतकीय पारी खेली और ये उनके वनडे क्रिकेट करियर का 12वां शतक रहा साथ ही कंगारू टीम के खिलाफ ये उनका तीसरा वनडे शतक भी रहा।

स्मृति मंधाना ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 शतक लगाने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं। स्मृति ने इस मैच में 91 गेंदों पर 4 छक्के और 14 चौकों की मदद से 117 रन की शानदार पारी खेली और उनकी इस पारी के दम पर भारत ने पहले खेलते हुए 49.5 ओवर में 292 रन बनाए।

स्मृति मंधाना ने रच दिया इतिहास

स्मृति मंधाना ने इस मैच में 77 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया और वो भारत की तरफ से ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ सबसे तेज शतक लगाने वाली बल्लेबाज तो बनीं साथ ही साथ वो इस टीम के खिलाफ ओवरऑल भी सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाली बल्लेबाज बनीं।

स्मृति से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला वनडे क्रिकेट में सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाली खिलाड़ी नेट साइवर ब्रंट थीं जिन्होंने साल 2022 महिला वर्ल्ड कप के दौरान 79 गेंदों पर सेडन पार्क, हैमिल्टन में ये कमाल किया था। अब स्मृति ने 77 गेंदों पर शतक ठोककर उन्हें पीछे छोड़ दिया और इस टीम के खिलाफ सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाली प्लेयर बन गईं और इतिहास रच दिया। मेन्स क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में सबसे कम गेंदों पर शतक लगाने वाले खिलाड़ी विराट कोहली हैं जिन्होंने 52 गेंदों पर यह कमाल किया था।