भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी मजबूत आस्ट्रेलिया के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया है। एकमात्र डे-नाइट टेस्ट के तीसरे दिन स्टंप तक मेजबान टीम ने चार विकेट पर 143 रन बनाए हैं।
इससे पहले भारतीय टीम ने 377 रनों पर अपनी पारी घोषित की थी। साथ ही आस्ट्रेलिया के खिलाफ यह टेस्ट मैच की एक पारी में टीम इंडिया का सबसे बड़ा स्कोर है।
आपको बता दें इससे पहले भारत ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ कभी टेस्ट मैच की एक पारी में 350 रन का स्कोर नहीं खड़ा किया था। इस पारी में भारत ने स्मृति मंधाना के शानदार शतक और दीपिति शर्मा के अर्धशतक की बदौलत 8 विकेट पर 377 रन बनाए।
भारत का टेस्ट की पारी में सबसे बड़ा स्कोर
- vs इंग्लैंड, 2002 टॉन्टन टेस्ट 467 रन
- vs इंग्लैंड, 1986 ब्लैकपूल टेस्ट 426/9 पारी घोषित
- vs दक्षिण अफ्रीका, 2002 पर्ल टेस्ट 404/9 पारी घोषित
- vs दक्षिण अफ्रीका, 2014 मैसूर टेस्ट 400/6 पारी घोषित
- vs इंग्लैंड, 1986 वार्सेस्टर टेस्ट 374 रन
इसके बाद अनुभवी तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने 27 रन देकर दो विकेट लिए और बेहतरीन गेंदबाजी की। उनके इन दो विकेट की बदौलत एक समय ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 63 रन था। वहीं गोस्वामी के अलावा पूजा वस्त्रकार ने 31 रन देकर आस्ट्रेलिया को दो झटके दिए।
मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम ने 145 ओवर में आठ विकेट पर 377 रन पर पहली पारी घोषित की थी। भारत के लिए समृति मंधाना ने सर्वाधिक 127 रन बनाए और उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने भी 66 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली।
भारत के लिए पूनम राउत ने 36, शेफाली वर्मा ने 31 और कप्तान मिताली राज ने भी 30 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा पारी के अंत में तानिया भाटिया ने 22 रन, पूजा वस्त्रकार ने भी 13 रन बनाए और टीम का स्कोर 350 पार पहुंचाया।
आस्ट्रेलिया की तरफ से एलिस पैरी, स्टेला कैम्पबेल और सोफी मोलिनेक्स ने 2-2 विकेट झटके। इसी के साथ एलिस पैरी ने पूजा वस्त्रकार को आउट कर अपना 300वां अंतरराष्ट्रीय विकेट झटका। आपको बता दें पैरी एकमात्र महिला क्रिकेटर हैं जिनके नाम 5000 अंतरराष्ट्रीय रन और 300 विकेट हैं।
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट खोकर 143 रन बनाए हैं। मेजबान टीम भारतीय टीम के स्कोर से अभी भी 234 रन पीछे है। एलिस पैरी 27 और एश्लेग गार्डेनर 13 रन बनाकर नाबाद हैं।