भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मुकाबले में पारी और 32 रन से शर्मनाक हार मिली। भारत की बल्लेबाजी यहां फ्लॉप साबित हुई जिसने अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने घुटने टेक दिए। इस हार के बाद यह सवाल उठ रहा है कि भारत को विदेशी धरती पर जीत हासिल करने के लिए क्या करने की जरूरत है। सुनील गावस्कर ने इसका जवाब देते हुए बताया कि अगले साल विदेशी दौरों पर जीत के लिए अच्छी प्लानिंग की जरूरत है।
विदेशी जमीन पर जीत के लिए प्लानिंग जरूरी
गावस्कर ने कहा कि टीम के युवा खिलाड़ियों को अच्छी तैयारी की जरूरत है। पूर्व भारतीय कप्तान ने कहा, ‘मैं समझता हूं कि प्लानिंग बहुत जरूरी है। हम 2024 में पांच टेस्ट मैच ऑस्ट्रेलिया में खेलेंगे। उसकी तैयारी अभी से शुरू होनी चाहिए। इसके लिए जरूरी है कि ऑस्ट्रेलिया में शुरुआती मुकाबले से पहले कम से कम दो फर्स्ट क्लास मैच वहां खेले। मैं इंटरा स्क्वाड मैच की बात नहीं कर रहा हूं।’
गावस्कर ने बताया युवा खिलाड़ियों को प्लानिंग की है जरूरत
गावस्कर ने आगे कहा, ‘अगर ब्रिस्बेन में आपको मैच खेलना है तो वहां गाबा के अलावा एक और फील्ड है। वहां आप क्विंसलैंड के खिलाफ खेलें, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेलें, उनकी शेफील्ड की चैंपियन हो उसके खिलाफ खेलें। जो आपके सीनियर खिलाड़ी हैं उन्हें नहीं खेलना तो कोई बात नहीं है। उन्होंने खुद को साबित किया है। हालांकि जो युवा खिलाड़ी हैं उन्हें अभ्यास की जरूरत है। अगर आप प्लानिंग ऐसा करते हैं तो जीत पक्की नहीं है लेकिन आप यह नहीं कर सकते कि हमने तैयारी नहीं की।’
रोहित शर्मा हार से निराश
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने भी माना कि सेंचुरियन में उनकी टीम जीत की हकदार नहीं थी। उन्होंने मैच के बाद पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कहा, ‘‘हम जीत के हकदार नहीं थे। (टॉस हारकर) बल्लेबाजी के लिए भेजे जाने के बाद लोकेश (राहुल) ने हमें उस स्कोर तक पहुंचाने के लिए अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन फिर हम गेंद के साथ परिस्थितियों का फायदा नहीं उठा सके और फिर आज भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए।’’ उन्होंने कहा, ‘अगर हमें टेस्ट मैच जीतना है तो हमें सामूहिक रूप से योगदान देना होगा और हमने ऐसा नहीं किया। साथी खिलाड़ी पहले भी यहां खेल चुके हैं और हम जानते हैं कि क्या उम्मीद करनी है। हर किसी की अपनी योजना है।’’