राजेश राय
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दक्षिण अफ्रीका को चोकर्स कहा जाता था। लेकिन टीम इंडिया कुछ सालों में आइसीसी टूर्नामेंटों में अपने परिणामों के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की नई चोकर्स बन गई है। भारत ने आखिरी बार आइसीसी खिताब 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी के रूप में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में जीता था। इसके बाद से भारत को कोई आइसीसी खिताब नहीं मिल पाया है।

भारतीय टीम खिताबी मुकाबलों के करीब पहुंचकर चूक रही है। भारत को 2014 में बंगलादेश के ढाका में हुए टी-20 विश्व कप के फाइनल में श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। भारत ने 2016 में टी-20 विश्व कप की मेजबानी की और उसे सेमी फाइनल में वेस्ट इंडीज के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस विश्व कप में भी भारतीय कप्तान धोनी थे। 2015 में आस्ट्रेलिया में एकदिवसीय विश्व कप में सेमी फाइनल तक भारत ने शानदार प्रदर्शन किया लेकिन सेमी फाइनल में उसे आस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा।

2019 में इंग्लैंड में हुए विश्व कप में भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में एक बार फिर लीग दौर में शानदार प्रदर्शन किया और नौ मैचों में सात मैच जीतकर 15 अंकों के साथ लीग चरण में शीर्ष पर रहा। लेकिन दो दिन तक चले सेमी फाइनल में उसे न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। 2016 तक भारतीय टीम के कप्तान धोनी थे और इसके बाद विराट कोहली को टीम की कप्तानी सौंप दी गई। 2017 में आइसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में कप्तानी विराट के हाथों में थी और भारतीय टीम शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में पहुंची जहां उसका मुकाबला पाकिस्तान से हुआ। भारत ने ग्रुप चरण में पाकिस्तान को 124 रन से पराजित किया। सेमी फाइनल में भारत ने बांग्लादेश को हराया लेकिन फाइनल में भारत को पाकिस्तान से पराजय झेलनी पड़ गई।

पुरुष टीम जैसा ही हाल महिला टीम का रहा है जो 2017 में इंग्लैंड में हुए एकदिवसीय विश्व कप के फाइनल में पहुंची जहां उसे इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। महिलाओं के 2018 में वेस्ट इंडीज में टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम सेमी फाइनल में पहुंची लेकिन कप्तान हरमनप्रीत कौर और पूर्व कप्तान मिताली राज का विवाद भारत को ले डूबा और भारत को सेमी फाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा। भारतीय टीम ग्रुप में चारों मैच जीकर शीर्ष पर रही।

सेमी फाइनल में मिताली को बाहर रखा गया और भारतीय टीम 19.3 ओवर में 112 रन पर ढेर हो गई जबकि इंग्लैंड ने 17.1 ओवर में दो विकेट पर 116 रन बनाकर मैच जीत लिया। 2020 में आस्ट्रेलिया की मेजबानी में हुए टी-20 विश्व कप में भारतीय टीम ने ग्रुप में अपने चारों मैच जीते और इंग्लैंड से उसका सेमी फाइनल धुल जाने से भारत को अपने बेहतर ग्रुप रेकॉर्ड के कारण फाइनल में प्रवेश मिल गया। भारत ने अपने पहले ग्रुप मैच में आॅस्ट्रेलिया को 17 रन से हराया था। लेकिन आस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में बेहतर साबित हुई। उसने 20 ओवर में चार विकेट पर 184 रन बनाने के बाद भारत को 19.1 ओवर में 99 रन पर ढेर कर पांचवीं बार विश्व खिताब जीत लिया।