भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी सेहत में सुधार के बारे में अपने फैंस को जानकारी दी है। विराट को आईपीएल 2018 के दौरान ही चोट लगी थी। उन्होंने खुलासा किया कि वह अपनी खोई हुई फिटनेस वापस पाने के लिए जमकर पसीना बहा रहे हैं। ये चोट उन्हें आईपीएल के 51वें मैच में लगी थी। ये मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ था, जिसमें एक कैच लेने के दौरान उन्हें नेक इंजरी हुई थी। वह अगला मैच राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने वाले थे। बाद में, उन्होंने ये बात बताई थी कि उन्हें मैदान से लंबे समय के लिए दूर रहना होगा, इस चोट का असर उनके आयरलैंड के सरे में होने वाले काउंटी मैचों पर भी पड़ा था। उन्हें वहां पर उनके लिए तीन लिस्ट ए और तीन फर्स्ट क्लास के मैच खेलने थे। लेकिन उन्हें बाहर रहना पड़ा।
फिलहाल आयरलैंड में होने वाली टी-20 सीरीज में भी उनके हिस्सा लेने पर संशय अभी बरकरार है। भारतीय कप्तान विराट कोहली को 15 जून को नेशनल क्रिकेट अकादमी में फिटनेस टेस्ट देना है। इस टेस्ट के नतीजे ही यह तय करेंगे कि विराट जून और जुलाई में होने वाली टी-20 सीरीज में खेलेंगे या नहीं। वह फिलहाल अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले टेस्ट मैच में भी भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। फिलहाल विराट ने अपने फैंस के लिए वीडियो शेयर करके अपनी फिटनेस के बारे में जानकारी दी है।
Hard work always pays off pic.twitter.com/NmhPOmhS2f
— Virat Kohli (@imVkohli) May 29, 2018
विराट ने लिखा, ”हाय दोस्तों, कड़ी मेहनत चल रही है। सेहत में सुधार हो रहा है। मैं अपनी फिटनेस वापस पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा हूं और मैं वह सब कुछ कर रहा हूं जिसकी इस वक्त मुझे इजाजत दी गई है। कठिन परिश्रम ही एकमात्र रास्ता है और कड़ी मेहनत का फल हमेशा मिलता है।” कोहली के इस बयान के बाद भी अभी उनके फैंस के मन से ये शक गया नहीं है कि क्या फिर से विराट क्रिकेट के सभी फॉर्मेट में उसी रफ्तार से रन बनाएंगे, जैसे पहले बनाया करते थे?
विराट कोहली अभी भी भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान हैं। उनकी अनुपस्थिति के कारण टीम को विराट की जगह पूरी करने वाले नए बल्लेबाज की तलाश होगी। टीम को नया कप्तान भी तलाशना होगा, फिलहाल उनके उप कप्तान के तौर पर खेलने वाले रोहित शर्मा ही कप्तान की जिम्मेदारी उठाएंगे। भारत को आयरलैंड में 27 और 29 जून को दो टी—20 मुकाबले खेलने हैं। इसके बाद उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ 3 जुलाई से शुरू होने जा रही टी—20 सीरीज भी खेलनी है। इसके अलावा पांच मैचों की टेस्ट सीरीज भारत और इंग्लैंड के बीच में अगस्त और सितंबर के महीने में खेली जानी है।

