मुंबई के रहने वाले क्रिकेटर सरफराज खान ने जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले के पशपोरा गांव में शादी की एक लड़की से निकाह किया। सरफराज खान के निकाह को लेकर सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं। इन वीडियोज में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा रहने वाले सरफराज खान को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले स्थित अपनी ससुराल में काली शेरवानी में देखा जा सकता है।

सरफराज खान ने एक स्थानीय पोर्टल के साथ बातचीत में कहा, ‘कश्मीर में शादी करना किस्मत में था।’ घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने वाले इस बल्लेबाज ने कहा, ‘अगर अल्लाह की मर्जी हुई तो मैं एक दिन भारत के लिए जरूर खेलूंगा।’ क्रिकेटर की एक झलक पाने के लिए बड़ी संख्या में प्रशंसक जमा हो गए थे।

सरफराज खान ने अपनी शादी में किया डांस!

सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर किए गए वीडियो में मुंबई के क्रिकेटर सरफराज खान को अपनी शादी में डांस करते देखा जा सकता है। वीडियो में प्रतिभाशाली बल्लेबाज अपनी नवविवाहित दुल्हन का घूंघट उठाते दिख रहे हैं। दुल्हन ने चटक लाल रंग का लहंगा पहना हुआ है। इसके बाद सरफराज अपनी दुल्हन के माथे पर किस करते हैं। ऐसे ही एक वायरल वीडियो को आप भी नीचे देख सकते हैं।

बेहद खूबसूरत हैं सरफराज खान की बेगम

Indian Cricketer | Sarfaraz Khan Marriage | Sarfaraz Khan | South Kashimr Shopian District Pashpora Village |
सरफराज खान की बेगम बेहद खूबसूरत हैं। (सोर्स- ट्विटर/@asifras362)

फर्स्ट क्लास मैच में जड़ चुके हैं तिहरा शतक

सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में अब तक 158 मैच (88 टी20 मुकाबले भी शामिल) में ही 5221 रन बना चुके हैं, लेकिन उन्हें अब तक टीम इंडिया की जर्सी पहनने का मौका नहीं मिला है। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका औसत (74.14) सिर्फ डॉन ब्रैडमैन से ही कम है। सरफराज खान का फर्स्ट क्लास मैच में उच्चतम स्कोर नाबाद 301 रन है। वह इस फॉर्मेट में अब तक 13 शतक लगा चुके हैं। लिस्ट ए के 31 मुकाबलों में सरफराज खान ने 35.86 के औसत से 538 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में भी उनके नाम 2 शतक हैं।