महाराष्ट्र के क्रिकेटर ऋतुराज गायकवाड़ लगातार भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। वह भारतीय टीम के लिए जुलाई 2024 के बाद से नहीं खेले हैं। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)से चोटिल होने के कारण चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के कप्तान बीच सीजन से बाहर हो गए। चोट से उबरने के बाद वह इंग्लैंड दौरे पर इंडिया ए के स्क्वाड का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें दोनों में से एक भी मैच में खेलने को नहीं मिला। ऋतुराज ने इस बीच बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने काउंटी क्रिकेट का रुख किया है।

ऋतुराज गायकवाड़ ने काउंटी चैंपियनशिप के शेष मैचों के लिए यॉर्कशायर से जुड़ गए हैं। इंग्लिश क्लब ने मंगलवार (10 जून) को घोषणा की। 28 वर्षीय गायकवाड़ इस दौरान वनडे कप में यॉर्कशायर के लिए खेलने की दौड़ में भी शामिल होंगे। गायकवाड़ के अगले महीने स्कारबोरो में सरे के खिलाफ काउंटी चैंपियनशिप मैच से पहले यॉर्कशायर टीम से जुड़ने की उम्मीद है। दाएं हाथ का यह बल्लेबाज आईपीएल 2025 सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स की अगुआई करते हुए कोहनी में फ्रैक्चर होने के बाद 8 अप्रैल से ही मैदान से दूर है।

यॉर्कशायर के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित

गायकवाड़ ने कहा, “मैं इंग्लैंड के बाकी घरेलू सत्र के लिए यॉर्कशायर के साथ जुड़ने को लेकर उत्साहित हूं। इस देश में क्रिकेट का अनुभव लेना हमेशा से मेरा लक्ष्य रहा है और इंग्लैंड में यॉर्कशायर से बड़ा कोई क्लब नहीं है। मुझे पता है कि यह कितना महत्वपूर्ण है कि मैं उस समय मैदान पर उतरूं, जो इस सत्र का सबसे अहम हिस्सा होगा। काउंटी चैंपियनशिप में हमारे महत्वपूर्ण मैच बाकी हैं और वनडे कप खिताब जीतने का एक शानदार अवसर है।”

ऋतुराज गायकवाड़ का प्रथम श्रेणी रिकॉर्ड

गायकवाड़ ने 38 मैचों में 41.77 के औसत से 2632 रन बनाए हैं। गायकवाड़ ने पिछले साल ऑस्ट्रेलिया के इंडिया ए दौरे के दौरान बहुत खराब प्रदर्शन किया था। इसमें उन्होंने चार मैचों में केवल 20 रन बनाए थे। भारत में 2024-25 के घरेलू सत्र में गायकवाड़ ने 12 पारियों में एक शतक के साथ 571 रन बनाए।