Team India next match schedule in 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया ने श्रीलंका का दौरा किया और वहां पर दोनों टीमों के बीच 3-3 मैचों की टी20 और वनडे सीरीज खेली गई। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टी20 सीरीज में भारत को जीत मिली तो वहीं रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत को वनडे सीरीज गंवाना पड़ा।
इस वनडे सीरीज के खत्म होने के बाद टीम इंडिया अब लंबे ब्रेक पर है और अब एक महीने से भी ज्यादा वक्त तक भारतीय टीम एक्शन में नजर नहीं आएगी। आइए आपको बताते हैं भारतीय टीम अब कब मैदान पर उतरेगी और किसी टीम के खिलाफ वो क्रिकेट सीरीज खेलेगी।
19 सिंतबर से एक्शन में नजर आएगी टीम इंडिया
भारतीय क्रिकेट टीम श्रीलंका दौरे के बाद लंबे ब्रेक पर रहने वाली है और टीम इंडिया इसके बाद 19 सितंबर से एक्शन में नजर आएगी। 19 सितंबर से भारत को बांग्लादेश के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेना है। इस टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा जबकि दूसरा टेस्ट मैच का आयोजन कानपुर में होगा। दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से एक अक्टूबर तक खेला जाएगा। दो मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद दोनों देशों के बीच 3 मैचों की टी20आई सीरीज खेली जाएगी।
बांग्लादेश के खिलाफ क्रिकेट सीरीज के बाद न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम भारत दौरे पर आएगी। न्यूजीलैंड के खिलाफ क्रिकेट सीरीज भारत घरेलू मैदान पर खेलेगा और फिर भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका दौरे पर जाना है। साउथ अफ्रीका का दौरा खत्म होने के बाद टीम इंडिया 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया रवाना हो जाएगी। वहीं दूसरी तरफ भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को श्रीलंका दौरे पर आराम दिया गया था और वो बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के जरिए टीम इंडिया में वापसी करेंगे। वैसे देखने वाली बात ये होगी कि क्या बुमराह टेस्ट टीम के उप-कप्तान बनते हैं या फिर ये जिम्मेदारी भी शुभमन गिल को ही दी जाएगी।