भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व हरफनमौला खिलाड़ी ने 2007 में साउथ अफ्रीका में हुए पहले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारत को ट्रॉफी जिताने में अहम भूमिका निभाई ती। इरफान पठान ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में तीन विकेट लिए और ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीता था।

इरफान पठान निचले क्रम पर शानदार बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते थे। हालांकि, क्रिकेट के मैदान पर खुलकर खेलने वाला यह ऑलराउंडर निजी जिंदगी में कुछ शर्मीला है। शायद तभी इरफान ने 2 साल तक सफा बेग के साथ अपनी लव स्टोरी को सामने नहीं आने दिया।

इरफान पठान ने 4 फरवरी 2016 को सऊदी अरब के मक्का में सफा बेग से निकाह किया था। उस समय सफा सिर्फ 21 साल की थीं। निकाह में केवल परिवार के करीबी रिश्तेदार और सदस्य ही शामिल हुए थे। सफा और इरफान अब दो बेटों इमरान और सुलेमान के माता-पिता हैं।

इरफान और सफा के बीच प्रेम कहानी 2014 में दुबई में एक समारोह में उनकी पहली मुलाकात के बाद शुरू हुई थी। हालांकि, उन्होंने अपने रिश्ते को लगभग दो साल तक निजी रखा। इरफान पठान की तरह उनकी पत्नी सफा बेग भी बहुत टैलेंटेड हैं।

सफा बेग: ब्यूटी विद ब्रेन का आदर्श उदाहरण

सफा ब्यूटी विद ब्रेन का एक आदर्श उदाहरण हैं। सफा बेग का जन्म 28 फरवरी 1994 को सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था। हालांकि, वह मूल रूप से हैदराबादी (भारतीय) हैं। सफा बेग की लंबाई 5 फीट 5 इंच (1.65 मीटर) है। सफा ने जेद्दा के इंटरनेशनल इंडियन स्कूल से पढ़ाई की।

सफा को अपने जीवन में जो कुछ भी करना था, उसमें उनके माता-पिता ने पूरा साथ दिया। सफा बेग पेश से मॉडल और पत्रकार रह चुकी हैं। एक रुढ़िवादी मुस्लिम परिवार से आने के कारण सफा के लिए मॉडलिंग के क्षेत्र में उतरना कभी भी आसान रास्ता नहीं था।

फिर भी परिवार के समर्थन से सफा मॉडलिंग जगत में करियर बनाने में सफल रहीं। सफा बेग जल्द ही खाड़ी क्षेत्र की कई शीर्ष रैंकिंग वाली पत्रिकाओं के कवर पेज पर दिखाई देने लगीं। हालांकि, उन्होंने यहीं नहीं रुकने का फैसला किया। वह जेद्दा में एक पीआर फर्म में कार्यकारी संपादक बन गईं।

नेल ऑर्टिस्ट के रूप में भी कर चुकी हैं काम

सफा को कला में भी रुचि थी। उन्होंने बहुत ही कम उम्र में नेल पेंटिंग करना सीख लिया था। वह पूर्व में नेल आर्टिस्ट के रूप में भी काम कर चुकी हैं। सफा ने मार्च 2024 में ही इंस्टाग्राम पर डेब्यू किया और जल्द ही इस फोटो-शेयरिंग प्लेटफॉर्म पर 2.6 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स जुटा लिए।

सफा बेग ने 23 अप्रैल 2024 को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक रील शेयर की थी। इसमें वह अपने ससुर महमूद खान पठान का इंटरव्यू (सवाल पूछती) लेते दिख रहीं थीं। इस पारिवारिक सवाल-जवाब के दौरान इरफान पठान भी मौजूद थे। उन्होंने भी अपने अब्बा से कुछ मजेदार सवाल किए। नीचे आप भी Instagram Reel को देख सकते हैं।

जन्मस्थान को लेकर खुद साझा की थी जानकारी

सफा ने इंस्टाग्राम पर ‘क्यू एंड ए’ सेशन के दौरान अपने फॉलोवर्स को बताया था कि वह सऊदी अरब में पैदा हुई और पली-बढ़ीं। ‘आस्क मी एनीथिंग’ इंटरेक्टिव सेशन के दौरान एक यूजर ने सफा के जन्मस्थान के बारे में पूछा जिस पर उन्होंने जवाब दिया, ‘जेद्दा।’ एक अन्य यूजर ने पूछा, ‘क्या आप अरब मूल की हैं?’ इस पर सफा का जो जवाब आया उसके बारे में शायद बहुत से लोग नहीं जानते थे। सफा ने कहा, ‘नहीं, हैदराबाद। मैं सऊदी अरब में पैदा हुई और पली-बढ़ी।’