ICC World Test Championship: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 1-1 से बराबरी पर है। भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) की वजह से भी दिलचस्प बनी हुई है। हालांकि, ब्रिस्बेन के गाबा में होने वाले तीसरे टेस्ट पर बारिश का साया है। ब्रिस्बेन में बुधवार (11 दिसंबर) को 75.8 मीटर बारिश हुई।

2024 में यह ब्रिस्बेन का दूसरा सबसे ज्यादा बारिश वाला दिन रहा। आमतौर पर दिसंबर में यहां बारिश नहीं होती। ऐसे में गाबा में शनिवार (14 दिसंबर) से खेले जाने वाले मैच पर बारिश से धुलने का खतरा है। आइए जानते हैं बारिश से मैच धुलने पर डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस पर क्या असर पड़ेगा।

भारत का डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने का समीकरण

फाइनल में जगह पक्की करने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया में बचे तीन टेस्ट मैचों में से दो में जीत और एक ड्रॉ की जरूरत है। इससे भारत का पीसीटी 60.53% हो जाएगा और वह साउथ अफ्रीका के बाद कम से कम दूसरे स्थान पर रहेगा। ऐसे होने पर श्रीलंका में 2-0 की जीत के बाद भी ऑस्ट्रेलिया का 57.02 पीसीटी रह सकता है। भारत के डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने का पूरा समीकरण

ऑस्ट्रेलिया का डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने का समीकरण

ऑस्ट्रेलिया को डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के लिए 3 में से 2 मैच जीतना जरूरी है। गाबा टेस्ट धुलने पर उसे दोनों मैच जीतने होंगे। ऐसा होने पर श्रीलंका में दोनों मैच हारने पर भी वह लॉर्ड्स का टिकट कटा लेगा। उसका पीसीटी 55.26 होगा। भारत का 53.51 पीसीटी और श्रीलंका का 53.85 पीसीटी होगा।

साउथ अफ्रीका को चाहिए 1 जीत

साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका का 2-0 से क्लीन स्वीप करके डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की अपनी संभावनाओं को मजबूत कर लिया। उस पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में सिर्फ 1 मैच जीतना है और वह फाइनल में पहुंच जाएगा। 1-1 से सीरीज बराबर रहने पर उसका 61.11 पीसीटी होगा। भारत या ऑस्ट्रेलिया में से केवल एक ही टीम उनसे आगे निकल पाएगी। (पूरी समीकरण पढ़ने के लिए क्लिक करें)