बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बॉक्सिंग डे टेस्ट में सोमवार (30 दिसंबर) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 184 रन से हार के बाद भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल (WTC Final 2025) में पहुंचे की संभावनाओं को बड़ा झटका लगा। इस हार के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद भारत का पीसीटी 55.89 से घटकर 52.77 हो गया। इस साइकल में भारत की यह सातवीं हार है।

ऑस्ट्रेलिया ने इस साइकल में अपनी 10वीं जीत के साथ फाइनल खेलने की अपनी संभावनाओं को बढ़ाया। उसका पीसीटी 58.89 से बढ़कर 61.45 हो गया। साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान पर जीत के साथ अगले साल लॉर्ड्स में फाइनल के लिए खेलने के लिए जगह पक्की कर ली। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया यदि 3 जनवरी से सिडनी में शुरू होने वाले अंतिम टेस्ट को ड्रा करा लेता है या जीत लेता है तो वह भारत को डब्ल्यूटीसी की से बाहर कर सकता है।

भारत को WTC फाइनल में क्वालिफाई करने के लिए क्या करना होगा?

  • ऑस्ट्रेलिया से बॉक्सिंग डे टेस्ट हारकर भारतीय टीम अब अपने बलबूते डब्ल्यूटीसी फाइनल में नहीं पहुंच पाएगी। सिडनी में जीत दर्ज करने पर भारत का पीसीटी 55.26 हो जाएगा, जिससे उम्मीदें जिंदा रहेंगी। अगर ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका कम से कम 1-0 के अंतर से भी हरा दे तो भारत फाइनल में पहुंच जाएगा।
  • यदि भारत अगला टेस्ट ड्रा करा लेता है तो उसका पीसीटी 51.75 होगा और वह रेस से बाहर हो जाएगा। ऐसी स्थिति में श्रीलंका में दोनों टेस्ट हारने से भी ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी भारत से आगे ज्यादा रहेगा।

Updated WTC Points Table After IND vs AUS 4th Test Match In Hindi: Watch Here

टीमेंमैचजीतेहारेटाईड्रॉबेनतीजापॉइंट्सPCT
दक्षिण अफ़्रीका11730108866.67
ऑस्ट्रेलिया1610402011861.46
भारत189702011452.78
न्यूजीलैंड14770008148.21
श्रीलंका11560006045.45
इंग्लैंड22111001011443.18
बांग्लादेश12480004531.25
पाकिस्तान11470004030.3
वेस्टइंडीज11270203224.24

ऑस्ट्रेलिया डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने के करीब

बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से बढ़त बना ली। डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचने की उसकी संभावनाएं मजबूत हो गई है। सिडनी टेस्ट जीतने या ड्रॉ कराकर वह लॉर्ड्स का टिकट बुक करा सकता है। पूरी खबर पढ़ें