भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की सीनियर चयन समिति ने मंगलवार को अक्टूबर-नवंबर में वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया। टीम में कोई हैरान करने वाला नाम नहीं है। एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम चुनी गई थी। वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम चुनी गई है। टीम में 7 बल्लेबाज, 4 गेंदबाज और 4 ऑलराउंडर्स को मौका मिला।
तिलक वर्मा और प्रसिद्ध कृष्णा का चयन नहीं हुआ है। केएल राहुल के फिट होने और पाकिस्तान के खिलाफ इशान किशन की बेहतरीन पारी के बाद संजू सैमसन का बाहर रहना तय ही था। संजू सैमसन एशिया कप के लिए टीम इंडिया के साथ श्रीलंका बतौर ट्रैवलिंग रिजर्व गए थे। वर्ल्ड कप के लिए घोषित टीम में 28 सितंबर तक बदलाव हो सकता है।
पहले ही हो गई थी चयन के लिए बैठक
इंडियन एक्सप्रेस ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि चयन समिति ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच के बाद शनिवार देर रात पहले ही टीम का चयन कर लिया था। केएल राहुल के फिट घोषित होने के बाद टीम तय कर ली गई थी। बस औपचारिक ऐलान बाकी रह गया था। पहले से ही यह साफ था कि तिलक, प्रसिद्ध और संजू को मौका नहीं मिलेगा।
वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल,सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
टीम इंडिया का पहला मैच 8 अक्टूबर को
भारत की मेजबानी में वर्ल्ड कप का आयोजन 5 अक्टूबर से 19 नवंबर के बीच होना है। टीम इंडिया को पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चेन्नई में खेलना है। भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मैच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा। वर्ल्ड कप का पहला मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में 5 अक्टूबर को होगा।