आगामी 21 फरवरी से होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत की मंगलवार यानी 18 फरवरी 2020 को वेस्टइंडीज के खिलाफ एक अभ्यास मैच खेल रही है। यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे ऑस्ट्रेलियाई शहर ब्रिसबेन स्थित एलन बॉर्डर फील्ड पर हो रहा है। टॉस जीतकर भारत ने पहले बल्लेबाजी चुनी है। भारत का पहला अभ्यास पाकिस्तान से होना था, लेकिन गीली आउटफील्ड के चलते उसे रद्द करना पड़ा था। वह मैच भी एलन बॉर्डर फील्ड पर खेला जाना था।
मौसम विभाग की मानें तो दिन में ब्रिसबेन के मैदान पर बादल छाए रहने की संभावना है। बारिश होने के भी 25 फीसदी चांस हैं। एक्वावेदर के मुताबिक, मैच के दौरान 25 से 32 डिग्री सेल्सियस तक तापमान रह सकता है। हालांकि, उम्मीद है कि इस मैच पर बारिश की मार शायद नहीं पड़े।
भारतीय महिला टीमः हरमनप्रीत कौर (कप्तान) , स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमाह रोड्रिग्स, हरलीन देओल, वेदा कृष्णमूर्ति, तान्या भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, पूनम यादव, राधा यादव, अरुंधति रेड्डी,रेड्डी यादव।
वेस्टइंडीज महिला टीम : स्टैफनी टेलर (कप्तान), ब्रिटनी कूपर, हेले मैथ्यूज, शर्मेन कैंपबेल (विकेटकीपर), चेरी एन फ्रेजर, शेनता ग्रिमोंड, चेडियान नेशन, चिनले हेनरी, शकीरा सेलमन, शमीलिया कोनेल, अफी फ्लेचर, अनीसा मोहम्मद, डिआंड्रा डॉटिन, ली-एन किर्बी, आलियाह अल्लेने।