भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को तीसरे टी20 में शुक्रवार को हराकर 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। श्रीलंका के खिलाफ भारतीय महिला टीम लगातार चौथी टी20 सीरीज जीती। वह सिर्फ एक बार श्रीलंका से टी20 सीरीज हारी है। ऐसा 2014 में हुआ था जब दोनों टीमों ने भारत में पहली सीरीज खेली थी। इस जीत के साथ हरमनप्रीत कौर दुनिया की सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली महिला टी20 कप्तान बन गईं।

हरमनप्रीत कौर ने लगातार तीसरे मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी और भारतीय टीम ने पूरे मैच में दबदबा दिखाया। रेणुका ठाकुर की 4 विकेट और दीप्ति शर्मा की 3 विकेट के बदौलत भारतीय महिला टीम ने श्रीलंका महिला क्रिकेट टीम को 20 ओवर में 7 विकेट पर 112 रनों पर ही रोक दिया। इसके बाद शैफाली वर्मा की लगातार दूसरे तूफानी अर्धशतक की मदद से 13.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। हालांकि, भारतीय टीम के लिए स्मृति मंधाना की फॉर्म चिंताजनक है। लगातार तीसरे मैच में वह फेल रहीं।

दीप्ति ने रचा इतिहास, यह उपलब्धि हासिल करने वाली पहली भारतीय बनीं, पुरुष भी नहीं कर पाए हैं ऐसा

दुनिया की नंबर-1 कप्तान बनीं हरमन

हरमनप्रीत कौर ने भारत की टी20 कप्तान के तौर 77 वीं जीत हासिल की। इसके साथ ही वह ऑस्ट्रेलिया की मेग लेनिंग से आगे निकल गईं। हरमन ने 130 मैच में कप्तानी की है। लेनिंग ने 100 मैच में यह उपलब्धि हासिल कर ली थी इंग्लैंड ने हीथर नाइट की कप्तानी में 96 मैचों में 72 में जीत हासिल की। इंग्लैंड ने चार्लोट एडवर्ड्स ने 93 मैचों में 68 में जीत हासिल की।

शैफाली वर्मा पिछले दो मैच से नहीं हुईं आउट

शैफाली वर्मा पिछले दो मैच से आउट नहीं हुई हैं। पहले मैच में शैफाली ने 9 रन बनाए थे। शैफाली ने दूसरे मैच में 34 गेंद पर 11 चौके और 1 छक्के की मदद से नाबाद 69 रन बनाए। तीसरे मैच में शैफाली वर्मा ने 42 गेंद पर 11 चौके और 3 छक्के की मदद से 79 रन बनाए। उन्होंने 3 पारियों में 157 के औसत से 157 रन बनाए हैं।

स्मृति मंधाना ने बढ़ाई चिंता

भारतीय महिला टीम के लिए चिंता का विषय उप-कप्तान स्मृति मंधाना की फॉर्म है। अगले साल टी20 वर्ल्ड कप होना है। भारतीय टीम के लिए वह अहम खिलाड़ी होंगी। ऐसे में उनकी फॉर्म चिंताका विषय है। मंधाना ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में 25 गेंद पर 25 रन बनाए थे। दूसरे में वह 14 और तीसरे में 1 रन बनाकर आउट हुईं। मंधाना ने 2025 में टी20 में 8 मैचों की 8 पारियों में 32.62 के औसत और 128.57 के स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए। इसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है। वह 4 पारियों में शून्य पर आउट हुईं।