India Women vs Pakistan Women: हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारतीय टीम ने महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत खराब तरीके से की थी और पहले ही मैच में न्यूजीलैंड से भारत को हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन दूसरे मैच में भारतीय टीम ने अच्छी वापसी की और पाकिस्तान को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारत का अंकतालिका में खाता खुल गया और इस टीम के दो अंक हो गए।
इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीता था और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पाकिस्तान का ये फैसला उनके हक में नहीं रहा और ये टीम 20 ओवर में 8 विकेट पर 105 रन ही बना पाई। भारत को जीत के लिए 106 रन का आसान टारगेट मिला था और इस टीम ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 108 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से जीत लिया। आईसीसी इवेंट में भारत ने 12वें मैच में पाकिस्तान को 10वीं बार हराया जबकि उसे सिर्फ 2 मैचों में हार मिली थी।
भारत की सधी गेंदबाजी, अरुंधती बनीं प्लेयर ऑफ द मैच
इस मैच में भारतीय टीम की गेंदबाजी शानदार रही थी और पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ सिर्फ 105 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए बेस्ट स्कोरर निदा दार रहीं जिन्होंने 28 रन की पारी खेली जबकि मुनीबा अली ने 17 रन बनाए। कप्तान फातिमा सना ने 8 गेंदों पर 13 रन की पारी खेली। भारत की तरफ से अरुंधती रेड्डी ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए जबकि श्रेयांका पाटिल ने 2 तो वहीं रेणुका सिंह, दिप्ती शर्मा और आशा शोभना को एक-एक सफलता मिली। अरुंधती ने इस मैच में 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए और वो जीत की रियल स्टार रहीं। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
हरमनप्रीत कौर के गर्दन में लगी चोट
इस मैच के दौरान जब दूसरी पारी में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर बल्लेबाजी कर रही थीं उस दौरान वो चोटिल हो गईं और उनकी गर्दन में चोट लग गई। चोट लगने के बाद वो मैदान से बाहर चली गईं और उन्होंने इस मैच में नाबाद 24 गेंदों पर एक चौके की मदद से नाबाद 29 रन की पारी खेली। हरमनप्रीत को गर्दन में चोट खुद को स्टंप आउट से बचाने के प्रयास में लगी। इस मैच में शेफाली वर्मा ने 32 रन की पारी खेली जबकि स्मृति मंधाना ने 7 रन बनाए। जेमिमा ने तीसरे नंबर पर खेलते हुए 23 रन बनाए जबकि रिचा घोष डक पर आउट हो गईं। पाकिस्तान के लिए कप्तान फातिमा सना ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।