India Women cricket team: भारतीय महिला क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लेना है जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया। इस वनडे सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम की घोषणा की गई जिसमें तीन बड़े बदलाव किए गए।
तीन वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान
हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया का प्रदर्शन महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अच्छा नहीं रहा जिससे उनकी कप्तानी की काफी आलोचना की गई, लेकिन वो वनडे टीम की कप्तानी बनी हुई हैं जबकि टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना हैं। इस टीम में दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और श्रेयंका पाटिल मौजूद हैं जबकि यास्तिका भाटिया और उमा छेत्री दो विकेटकीपर को शामिल किया गया।
भारत की स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष को वनडे टीम में शामिल नहीं किया गया, क्योंकि उन्होंने खुद को चयन के लिए अनुपलब्ध बताया। 21 वर्षीय ऋचा राष्ट्रीय टीम के लिए उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि वह अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही हैं और जब भारत की महिला टीम न्यूजीलैंड की महिला टीम से भिड़ेगी तो वह अपनी 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा देंगी।
आशा शोभना और पूजा वस्त्रकार भी इस सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं। पूजा को आराम दिया गया है जबकि आशा शोभना चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गई हैं। आशा शोभना रविवार, 13 अक्टूबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2024 के महत्वपूर्ण मैच से पहले चोटिल हो गई थीं। उन्हें पहले भारत की एकादश में चुना गया था, लेकिन टॉस के दौरान उनके घुटने में चोट लग गई और वह मैच से बाहर हो गईं।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने कहा कि ऋचा घोष अपनी 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थीं। आशा शोभना चोट से उबर रही हैं और चयन के लिए उपलब्ध नहीं थीं जबकि पूजा वस्त्रकार को इस वनडे सीरीज के लिए आराम दिया गया है। भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच 24, 27 और 29 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेलना है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों के लिए भारतीय महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, डी हेमलता, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), उमा छेत्री (विकेटकीपर), सयाली सतगरे, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, तेजल हसब्निस, साइमा ठाकोर, प्रिया मिश्रा, राधा यादव, श्रेयांका पाटिल।