गोंगडी त्रिशा के शानदार अर्धशतक और बेहतरीन ऑलराउंड गेंदबाजी की बदौलत भारत अंडर-19 टीम ने रविवार (22 दिसंबर) को क्वालालंपुर में बांग्लादेश अंडर-19 को 41 रनों से हराकर पहला महिला अंडर-19 एशिया कप अपने नाम किया। बांग्लादेश की कप्तान सुमैया अख्तर ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया।

गोंगाडी त्रिशा ने 47 गेंदों पर 52 रन बनाए। 5 चौके और 2 छक्के जड़े। उनको छोड़कर भारतीय बल्लेबाजों को रन बनाने में संघर्ष करना पड़ा। त्रिशा ने एक छोर संभाले रखा, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से कोई सहयोग नहीं मिला। मिथिला विनोद ने 12 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 17 रन नहीं बनाए होते तो भारत 100 रन का आंकड़ा भी नहीं छू पाता।

भारत ने 20 ओवरों में 7 विकेट पर 117 रन बनाए

भारत ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट पर 117 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए फरजाना इस्मिन 31 रन देकर 4 विकेट लिए। निशिता अख्तर निशी 23 रन देकर 2 विकेट लिए। मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश का नियमित अंतराल पर विकेट गिरता रहा। टीम 18.3 ओवर में 76 रन पर ढेर हो गई।

बांग्लादेश की बल्लेबाजी

बांग्लादेश के लिए जुएरिया फिरदौस ने 30 गेंदों पर 22 और फहोमिडा चोया ने 24 गेंदों पर 18 रन बनाए। भारत की ओर से आयुषी शुक्ला 17 रन देकर 3 विकेट लिए। सोनम यादव ने 13 रन देकर 2 विकेट लिए। परुनिका सिसोदिया 12 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके वीजे जोशीता 11 रन देकर 1 विकेट लिए। गोंगडी त्रिशा को उनके मैच विजयी अर्धशतक के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

भारतीय सीनियर महिला टीम का सामना वेस्टइंडीज से

भारत की सीनियर महिला टीम भी एक्शन में होगी। बड़ौदा में 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में वेस्टइंडीज से उसका सामना होगा। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली टीम ने टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया। वह उस फॉर्म को वनडे में भी जारी रखना चाहेगी। भारत-वेस्टइंडीज महिला टीम के बीच पहले वनडे मैच का लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट डिटेल जानने के लिए क्लिक करें।