India vs Australia T20I Series Win Prediction By Parthiv Patel: तीन मैचों की वनडे सीरीज को 1-2 से गंवाने के बाद भारतीय टीम अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलेगी। इस सीरीज की शुरुआत 29 अक्टूबर से होगी और पहला मैच कैनबरा में खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को किस अंतर से हराएगी इसके बारे में टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बताया।

ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से हराएगा भारत

अपने क्रिकेट करियर में 20,712 रन बनाने वाले (फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 को मिलाकर) पार्थिव पटेल ने स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए टी20 सीरीज में किसे जीत मिलेगी इसके बारे में बताया। पार्थिव से पूछा गया कि टी20 सीरीज में कौन जीतेगा और इसका अंतर क्या होगा। इसका जबाव देते हुए पार्थिव ने साफ तौर पर कहा कि इस सीरीज में भारत को जीत मिलेगी और जीत का अंतर 4-1 होगा यानी भारत, कंगारू टीम को 4-1 से हरा देगा।

पार्थिव पटेल ने कहा कि भारतीय टी20 टीम पूरी तरह से अलग है और इस टीम में मौजूद खिलाड़ियों को पता है कि क्या करना है और किस अग्रेसन के साथ खेलना है। ये टीम हर सीरीज में अच्छा कर रही है और इस टीम का जिस तरह का अप्रोच है उसके बाद यही लगता है कि इस सीरीज में टीम इंडिया को 4-1 से जीत मिलेगी। हालांकि अभिषेक नायर ने कहा कि भारत को टी20 सीरीज में 3-2 से जीत मिल सकती है।

सूर्युकमार यादव पर रहेगी सबसे ज्यादा नजर

इसके अलावा पार्थिव पटेल से पूछा गया कि उनके हिसाब से इस टी20 सीरीज में कौन भारतीय खिलाड़ी आपकी नजर में ऐसा होगा जिस पर आपकी नजर सबसे ज्यादा रहेगी। इसके लिए उन्होंने सूर्यकुमार यादव का नाम लिया और कहा कि वो टीम के लिए काफी अहम खिलाड़ी हैं। हालांकि पिछले एक साल में उनके बल्ले से जितने चाहिए थे उतने रन आए नहीं हैं, लेकिन उनके लिए जरूरी है कि वो फॉर्म में वापसी करें। वहीं सूर्यकुमार यादव जब रन करते हैं तो भारत की टी20 टीम अलग ही खेलती है और इसलिए मेरी नजर सूर्यकुमार यादव पर होगी।