India Tour of Zimbabwe 2022 Schedule, Squads, Venues, Dates, Time, Live Telecast, and Live Streaming Details: भारतीय क्रिकेट टीम इस महीने के अंत में एकदिवसीय सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का दौरा करने के लिए तैयार है। भारत के जिम्बाब्वे दौरे 2022 में केवल एकदिवसीय श्रृंखला शामिल होगी। सीरीज के दौरान भारत और जिम्बाब्वे के बीच तीन वनडे मैच खेले जाएंगे।

भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे इंटरनेशनल 18 अगस्त 2022 को होगा। दूसरा एकदिवसीय मैच 20 अगस्त को खेला जाएगा, जबकि सीरीज का आखिरी और तीसरा वनडे इंटरनेशनल मुकाबला 22 अगस्त को खेला जाना है। सभी वनडे इंटरनेशनल मुकाबले जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे स्थित हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे।

India Squad for Zimbabwe ODIs (जिम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए चुनी गई भारतीय टीम): केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), शिखर धवन (उप कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, इशान किशन (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर।

Zimbabwe squad for ODIs (एकदिवसीय मैचों के लिए जिम्बाब्वे की टीम): रयान बर्ल, रेजिस चकबावा (कप्तान), तनाका चिवांगा, ब्रैडली इवांस, ल्यूक जोंगवे, इनोसेंट काया, ताकुदज़्वानाशे कैटानो, क्लाइव मडांडे, वेस्ली मधेवेरे, तदीवानाशे मारुमनी, जॉन मसारा, टोनी मुन्योन्गा, विक्टर न्याराउची, विक्टर न्याराउची, सिकंदर रज़ा, मिल्टन शुम्बा, डोनाल्ड तिरिपानो।

India vs Zimbabwe Live Telecast (भारत बनाम जिम्बाब्वे लाइव टेलीकास्ट): भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेली जाने वाली एकदिवसीय मैचों की सीरीज का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा। भारत बनाम जिम्बाब्वे वनडे सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप और वेबसाइट पर उपलब्ध होगी। जिम्बाब्वे में सुपरस्पोर्ट टीवी भारत बनाम जिम्बाब्वे वनडे सीरीज के मुकाबलों का लाइव प्रसारण करेगा।

India vs Zimbabwe Schedule (भारत बनाम जिम्बाब्वे शेड्यूल)

दिनांकमैचस्थानसमय
18 अगस्तपहला वनडेहरारे स्पोर्ट्स क्लबदोपहर 12:45 बजे (भारतीय समयानुसार)
20 अगस्त दूसरा वनडे हरारे स्पोर्ट्स क्लबदोपहर 12:45 बजे (भारतीय समयानुसार)
22 अगस्ततीसरा वनडेहरारे स्पोर्ट्स क्लबदोपहर 12:45 बजे (भारतीय समयानुसार)

भारत का 2016 के बाद जिम्बाब्वे का यह पहला दौरा है। साल 2016 में जब टीम इंडिया जिम्बाब्वे दौरे पर गई थी तब उसने 3 मैच की वनडे और टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली थी। उसने वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप किया था, जबकि टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी।