India vs Zimbabwe 2022: भारत के पूर्व क्रिकेटर और चयनकर्ता सबा करीम ने टीम इंडिया के ओपनर शिखर धवन के साथ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के व्यवहार नाखुशी व्यक्त की। उन्होंने कप्तानी में बार-बार बदलाव के लिए बोर्ड पर निशाना साधा है। वेस्टइंडीज के खिलाफ एक एकदिवसीय सीरीज जिताने के बाद, धवन को जिंबाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज के लिए कप्तान घोषित किया गया था। केएल राहुल के फिट घोषित होने के बाद उन्हें कप्तान बनाया गया और बाएं हाथ के बल्लेबाज को उपकप्तानी सौंप दी गई।

धवन पहले ही टेस्ट और टी-20 टीम से बाहर चल रहे हैं। अब करीम ने राहुल को कप्तान बनाने के पीछे की वजह पर सवाल उठाया, क्योंकि वह चोट से उबरकर और काफी लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं। उन्होंने इंडिया न्यूज स्पोर्ट्स कहा, “केएल राहुल को केवल टीम के एक सदस्य के रूप में सीरीज खेलनी चाहिए थी, उन्हें कप्तान या उप-कप्तान बनाना महत्वपूर्ण नहीं है। वह लंबे ब्रेक के बाद वापसी कर रहे हैं। शिखर धवन टीम के एक वरिष्ठ सदस्य हैं, जिन्होंने सफेद गेंद वाले क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया है। एक बार कप्तान बनाने की घोषणा के बाद आपको उन्हें महत्व देना चाहिए।”

करीम ने बेस्टइंडीज के खिलाफ धवन की कप्तानी की भी प्रशंसा की, जिसमें भारत टीम 3-0 से सीरीज जीती। यह तय नहीं है कि वह भविष्य में टीम में चुने जाएंगे या नहीं। इसके बावजूद उन्होंने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा, “मैं यह कहना चाहूंगा कि शिखर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम का अच्छा नेतृत्व किया। उन्होंने बल्ले से भी योगदान दिया।”

करीम ने आगे बताया कि इस तरह के बदलाव से खिलाड़ी के मनोबल पर असर पड़ सकता है। उन्होंने कहा, ” युवा टीम होने के बाद भी भारत ने क्लीन स्विप किया। युवाओं ने धवन की कप्तानी में बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। फील्ड सेटअप हो या रणनीति वह पूरे नियंत्रण में दिखे। उन्होंने एक लीडर के तौर पर युवाओं को प्रेरित किया। इस तरह से कप्तान बदलने का ट्रेंड अजीब है। इस पर सवाल भी उठता है। इस तरह के फैसले बहुत सोच समझकर लेने की जरूरत है।”

करीम ने आगे कहा, ” जल्दबाजी करने की जरूरत नहीं है क्योंकि इससे टीम के माहौल पर असर पड़ता है। आपको टीम भावना बनाने की जरूरत है।एक कप्तान आगामी मैचों के लिए अपनी योजनाओं के बारे में सोचना शुरू करता है और फिर आप अचानक एक बदलाव करते हैं। यह क्रिकेटर के मनोबल को प्रभावित करता है।” केएल राहुल की अगुवाई वाली भारत 18 अगस्त से शुरू हो रहे तीन वनडे मैचों में जिंबाब्वे से भिड़ेगी।