वेस्टइंडीज दौरे पर गई टीम इंडिया को शनिवार को पहली हार का सामना करना पड़ा। भारत ने टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की थी और फिर पहले वनडे में भी जीत हासिल की। शनिवार को टीम ने अपने स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया। भारत यह मुकाबला बुरी तरह हारा लेकिन फैंस को मैच के दौरान कोहली का ऐसा अंदाज नजर आया जिसने उनका दिल जीत लिया।

विराट कोहली ने पिलाया पानी

विराट कोहली को दूसरे वनडे में आराम दिया गया। 37वें ओवर के बाद जब ड्रिंक्स ब्रेक हुआ तो कोहली हाथों में पानी की बोतल लेकर मैदान पर पहुंचे। उनके साथ युजवेंद्र चहल भी थे। दोनों खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर और कुलदीप यादव के पास गए और पानी पिलाया। फैंस को कोहली की यह कदम काफी पसंद आया। उनका कहना था कि बड़े कद का खिलाड़ी होने के बावजूद कोहली जमीन से जुड़े हुए हैं।

भारतीय टीम प्रबंधन का कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम देने का फैसला बुरी तरह उलटा पड़ गया क्योंकि विश्व कप टीम के दावेदार खिलाड़ी वेस्टइंडीज के खिलाफ रफ्तार, उछाल और टर्न का सामना नहीं कर पाये जिससे टीम 40.5 ओवर में 181 रन पर सिमट गयी।

भारतीय बल्लेबाजी रही फ्लॉप

इसके बाद बाद भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन ने 55 गेंद में इतने ही रन बनाये और शुभमन गिल (34 रन, 49 गेंद) के साथ पहले विकेट के लिए 90 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत करायी। लेकिन इस भागीदारी के टूटते ही लय टूट गयी और भारतीय टीम ने अगले 7.2 ओवर में 23 रन पर पांच विकेट गंवा दिये।