लंबे ब्रेक के बाद भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर से एक्शन के लिए तैयार है। 12 जुलाई से टीम को वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत करनी है। टीम के खिलाड़ी अलग-अलग जत्थों में वेस्टइंडीज पहुंचे। टीम फिलहाल हल्की ट्रेनिंग करके खुद को कैरिबियाई आईलैंड के लिहाज से ढालने की कोशिश कर रही है। सोमवार को बीसीसीआई ने अपने ट्विटर अकाउंट टीम इंडिया के खिलाड़ियों का मजेदार वीडियो शेयर किया।

टीम इंडिया ने खेला वॉलीबॉल

इस वीडियो में टीम इंडिया के खिलाड़ी समंदर किनारे बीच वॉलीबॉल खेलते हुए नजर आए। टीम के सभी खिलाड़ी दो-दो ग्रुप में बंट कर खेल रहे थे। इन दोनों टीमों में टीम के कोच राहुल द्रविड़ और विक्रम राठौड़ भी शामिल थे। विराट कोहली, मोहम्मद सिराज ने अपना पूरा हुनर दिखाया। इस दौरान इशान किशन ने यह पूरा नजारा खुद कैमरे में रिकॉर्ड किया।

बीसीसीआई ने शेयर किया वीडियो

बीसीसीआई ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘टचडाउन कैरिबियाई। इशान किशन ने कैमरा थामा और टीम इंडिया का बीच वॉलीबॉल का सेशन रिकॉर्ड किया। आप बताएं उन्होंने कैसा काम किया।’ फैंस को इस वीडियो में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा नजर नहीं आए और उन्होंने इसे लेकर सवाल भी किया।

WTC की हार के बाद पहली बार मैदान पर उतरेगा भारत

दो बार के पूर्व चैंपियन वेस्टइंडीज के स्कॉटलैंड के खिलाफ विश्व कप क्वालीफायर में शिकस्त के साथ 48 साल में पहली बार विश्व कप में जगह बनाने से चूक गई। पिछले कुछ समय से लगातार निराशाजनक प्रदर्शन कर रही वेस्टइंडीज की टीम ने एक बार फिर मायूस किया जब विश्व कप क्वालीफायर में स्कॉटलैंड के खिलाफ हार के साथ टीम भारत में पांच अक्टूबर से 19 नवंबर तक होने वाले आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप से बाहर हो गई। वहीं भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा। उस हार के बाद टीम पहली बार मैदान पर उतरेगी।