भारतीय टीम बुधवार से वेस्टइंडीज दौरे की शुरुआत करने वाली है। दोनों टीमों के बीच पहला टेस्ट मैच डोमिनिका में खेला जाएगा। भारत ने यहां पिछला टेस्ट मुकाबला 12 साल पहले 2011 में खेला था। वह सीरीज विराट कोहली की पहली टेस्ट सीरीज थी। वह अब तक 100 से भी ज्यादा टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं। 2011 में खेली गई उस सीरीज में राहुल द्रविड़ भी टीम का हिस्सा थे जो कि अब हेड कोच हैं।
राहुल द्रविड़ को नजर आई थी विराट कोहली की प्रतिभा
बीसीसीआई ने वीडियो शेयर किया जिसमें कोहली और राहुल द्रविड़ ने 12 पहले की उस सीरीज के बारे में बात की। राहुल द्रविड़ ने कहा, ‘विराट कोहली उस समय अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेल रहे थे। वह ऐसे युवा खिलाड़ी थे जिन्होंने वनडे क्रिकेट में अच्छा खेल दिखाया था और टेस्ट क्रिकेट में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहा था। उसमें खास प्रतिभा नजर आती थी। उसे देखकर लगता था कि वह यहां लंबे समय तक रहेगा। उसके सफर पर मुझे गर्व है। ‘ उन्होंने आगे कहा, ‘विराट को युवा खिलाड़ी से दिग्गज या अनुभवी खिलाड़ी बनता हुआ देखकर काफी खुश हो रही है। मुझे ऐसा लगता है कि मैं एक युवा कोच हूं जो अभी-अभी अपने सफर की शुरुआत कर रहा है।’
विराट कोहली ने याद किया अपनी पहली टेस्ट सीरीज
कोहली ने जवाब देते हुए कहा, ‘ मुझे लगता है कि वह काफी हंबल हैं कि खुद को युवा कोच बोल रहे हैं जबकि वह काफी समय से बतौर कोच काम कर रहे हैं। मैंने काफी नहीं सोचा था कि 12 साल बाद हम इस जगह अलग रूप में आएंगे । मैंने उनसे यही कहा कि कभी नहीं सोचा था कि इतने सालों बाद हम यहां वापस आएंगे वह कोच होंगे और मैं 100 से ज्यादा मैच खेल लिए होंगे।’
विंडसर पार्क में छह साल बाद होगा टेस्ट मुकाबला
विंडसर पार्क पर छह साल बाद टेस्ट मैच होने जा रहा है और इसी प्रारूप में पिछले कुछ साल में कैरेबियाई टीम अच्छा खेल पाई है। ऐसे में यह सोचना मूर्खता होगी कि विश्व कप क्वालीफायर का असर टेस्ट में उनके प्रदर्शन पर पड़ेगा । उनके पास रोच (261 विकेट) और गैब्रियल (164 विकेट) जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज हैं । गैब्रियल सफेद गेंद का क्रिकेट नहीं खेलते हैं । ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे और विराट कोहली के लिये कैरेबियाई पिचों पर अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन चुनौतीपूर्ण रहेगा।