India T20I, ODI Squad, Players List for West Indies Series 2019: पूरी तरह फिट हो चुके तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी की जबकि कप्तान विराट कोहली ने भी बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज आराम लेने के बाद वापसी की। ऑलराउंडर शिवम दुबे को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू के बाद पहली बार भारत की वनडे टीम में शामिल किया गया। दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद की जगह टी20 टीम में जगह दी गई जबकि कुलदीप यादव को कृणाल पंड्या की जगह मौका दिया गया। अगस्त में भारत के वेस्टइंडीज दौर के दौरान से ही भुवनेश्वर मांसपेशियों में खिंचाव की समस्या से जूझ रहे थे।

 भारतीय महिला खिलाड़ियों ने दिखाया दम, घर घुसकर वेस्टइंडीज को पटका, 5-0 से जीती सीरीज

भारतीय टीम को वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है जिसका पहला मैच छह दिसंबर को मुंबई में होगा। अगले दो मैच तिरूवनंतपुरम (आठ दिसंबर) और हैदराबाद (11 दिसंबर) में खेले जाएंगे। तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच चेन्नई (15 दिसंबर), विशाखापत्तनम (18 दिसंबर) और कटक (22 दिसंबर) में होंगे।

मयंक अग्रवाल के पास डॉन ब्रैडमैन की बराबरी कर इतिहास रचने का मौका

टीमें इस प्रकार हैं: वनडे सीरीज टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, केदार जाधव, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार।

IND VS BAN: डे-नाइट टेस्ट से पहले जानिए प्लेइंग इलेवन से लेकर पिच और मौसम का हाल

टी20 टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, मनीष पांडे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और वाशिंगटन सुंदर।

Ind vs WI T20 series: वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान, शमी की T20 में वापसी

Live Blog

19:42 (IST)21 Nov 2019
केएल को मिल सकता है ओपनिंग का मौका

भारतीय मैदान पर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड शानदार रहा है। ऐसे में अगर वह बाहर होते हैं तो ओपनिंग में केएल राहुल को आजमाया जा सकता है।

19:19 (IST)21 Nov 2019
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

टेस्ट क्रिकेट में मयंक अग्रवाल ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। दो दोहरे शतक जड़कर उन्होंने साबित किया है कि वो किस स्तर के बल्लेबाज हैं। उन्हें टी20 और वनडे में भी भारत निखारना चाहेगी।

19:10 (IST)21 Nov 2019
चहल पर विचार

युजवेंद्र चहल ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में उम्दा प्रदर्शन किया था। उनको चयनकर्ता टीम में बनाए रख सकते हैं। ये टीम ऐलान विश्वकप की तैयारियों के लिहाज से भी काफी अहम होने वाला है।

18:46 (IST)21 Nov 2019
रोहित के आराम पर चर्चा

टीम चयन को लेकर कई खिलाड़ियों पर चर्चा हो सकती है।रोहित शर्मा को आराम दिए जाने की बात भी हो रही है। ऐसे में देखना होगा किस प्रकार की टीम का चयन होता है।

17:54 (IST)21 Nov 2019
पंत रहे फ्लॉप

धोनी की गैरमौदूजगी में युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत विकेट के पीछे काफी गलतियां करते नजर आए। पंत कई डीआऱएस लेने में नाकाम रहे तो वहीं स्टंपिंग और कैचिंग में भी फ्लॉप साबित हुए। 

17:36 (IST)21 Nov 2019
फॉर्म में दीपक चहर

भारतीय युवा तेज गेंदबाज दीपक चहर ने बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम मैच के दौरान शानदार स्पेल किया था। दीपक चहर की गेंदबाजी की बदौलत ही टीम इंडिया जीत हासिल करने में कामयाब रही थी। 

17:09 (IST)21 Nov 2019
महंगे साबित रहे थे खलील

धोनी के अलावा टीम में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की कमी भी बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 मैचों के दौरान महसूस हुई थी। खलील अहम काफी महंगे साबित रहे थे।

16:45 (IST)21 Nov 2019
धोनी के आने से मिलेगी मदद

महेंद्र सिंह धोनी कुछ दिन पहले ही पिच पर बल्ले के साथ नजर आए थे। ऐसे में वह एक बार फिर भारतीय टीम का हिस्सा हो सकते हैं। धोनी के टीम में आने से भारतीय मुश्किलें आसान होंगी।

16:26 (IST)21 Nov 2019
वेस्टइंडीज की नजरें वापसी

वेस्टइंडीज की बात करें तो अफगानिस्तान से टी-20 सीरीज गंवाने के बाद टीम दमदार वापसी करना चाहेगी। किरोन पोलार्ड की कप्तानी में टीम की नजरें बेहतर प्रदर्शन पर होगी। 

16:09 (IST)21 Nov 2019
भारतीय महिलाओं ने विंडीज को हराया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पांचवां और आखिरी टी20 मैच 61 रन से जीतकर वेस्ट इंडीज को पांच मैचों की सीरीज में 5-0 से हरा दिया। भारत के लिए वेदा कृष्णामूर्ति ने नाबाद 57 और जेमिमा रोड्रिग्ज ने 50 रन की अर्धशतकीय पारियां खेलीं।

15:47 (IST)21 Nov 2019
ये रहा शेड्यूल

वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत को तीन टी20 मैच 6, 8, 11 दिसंबर को खेलने हैं। वहीं तीन वनडे 15, 18, 22 दिसंबर को होंगे। भारत की कोशिश विंडीज को दोनों सीरीज में पटखनी देने की होगी।

15:30 (IST)21 Nov 2019
बुमराह की वापसी लगभग तय

जसप्रीत बुमराह की गैर मौजूदगी में बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय गेंदबाजी आक्रमक थोड़ी कमजोर दिखाई पड़ रही थी। ऐसे में बुमराह की वापसी से टीम की ताकत बढ़ेगी।

15:11 (IST)21 Nov 2019
इस वजह से बाहर होंगे पंत

ऋषभ पंत पिछले कुछ सीरीज से टीम के साथ लगातार बने हुए हैं। इस दौरान उन्हें अपने आपको साबित करने के लिए कई मौके भी मिले लेकिन वो हर बार फ्लॉप साबित रहे। 

14:52 (IST)21 Nov 2019
धोनी की वापसी संभव

महेंद्र सिंह धोनी के फैंस को आज अच्छी खबर मिल सकती है। लंबे समय बाद धोनी की वापसी हो सकती है। ऐसे में ऋषभ पंत को टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

14:41 (IST)21 Nov 2019
फॉर्म में नहीं गब्बर

शिखर धवन बांग्लादेश के खिलाफ रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे थे। इसके अलावा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी उनका बल्ला खामोश ही रहा था।  

14:23 (IST)21 Nov 2019
रोहित खेलना चाहते हैं सीरीज

रोहित शर्मा लगातार क्रिकेट खेल रहे हैं, ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि वो इस सीरीज से आराम ले सकते हैं। लेकिन रोहित ने सामने से खेलने की इच्छा जताई है। ऐसे में धवन बाहर जा सकते हैं।

13:57 (IST)21 Nov 2019
होगा मजबूत टीम का चयन

बांग्लादेश के खिलाफ भारत को पहले टी-20 मैच में हार का स्वाद चखना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया विंडीज के खिलाफ किसी तरह की गलती नहीं दोहरना चाहेगी।

13:37 (IST)21 Nov 2019
शिखर धवन भी हो सकते हैं बाहर

भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन खराब फार्म से गुजर रहे हैं। इसका खामियाजा उन्हें टीम से बाहर रहकर भुगतना पड़ सकता है। वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में उन्हें बाहर बैठाया जा सकता है।

13:22 (IST)21 Nov 2019
चहल बने रहे सकते हैं टीम में

युजवेंद्र चहल ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में उम्दा प्रदर्शन किया था। उनको चयनकर्ता टीम में बनाए रख सकते हैं। ये टीम ऐलान विश्वकप की तैयारियों के लिहाज से भी काफी अहम होने वाला है।

12:53 (IST)21 Nov 2019
रोहित जिद पर अड़े

खबरों की मानें तो वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज को लेकर चयनकर्ता रोहित शर्मा को आराम देना चाहते हैं लेकिन हिटमैन शर्मा खेलने की जिद पर अड़े हैं। उनपर सभी की नजर होगी कि उन्हें मौका मिलता है या नहीं।

12:30 (IST)21 Nov 2019
पंत होंगे टीम से बाहर

इस सीरीज में ऋषभ पंत के ऊपर चयनकर्ता गाज गिरा सकते हैं। उनकी जगह टीम में संजू सैमसन को मौका दिया जा सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ भी संजू टीम का हिस्सा थे लेकिन वो एक भी मुकाबला नहीं खेले थे। 

11:59 (IST)21 Nov 2019
मयंक अग्रवाल पर रहेगी नजर

टेस्ट क्रिकेट में मयंक अग्रवाल ने अपनी बल्लेबाजी का लोहा मनवाया है। दो दोहरे शतक जड़कर उन्होंने साबित किया है कि वो किस स्तर के बल्लेबाज हैं। उन्हें टी20 और वनडे में भी भारत निखारना चाहेगी।

11:29 (IST)21 Nov 2019
धोनी को मिल सकता है मौका

वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम का ऐलान आज होना है। उम्मीद है कि एमएस धोनी इस सीरीज से वापसी करें। विश्वकप 2019 के बाद से धोनी ने टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेला है।