वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में मैच जिताऊ पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने पहली बार वर्ल्ड कप के लिए अपने चयन पर प्रतिक्रिया दी है। मंगलवार को मैच खत्म होने के बाद मीडिया से बात करते हुए सूर्यकुमार यादव ने कहा कि मैं जानता हूं वनडे फॉर्मेट में मेरे नंबर अच्छे नहीं हैं और मुझे इसे स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है। मेरे लिए ईमानदार होना बहुत जरूरी है।
मेरे प्रदर्शन के बारे में टीम को पता है- सूर्यकुमार
सूर्यकुमार यादव ने आगे कहा कि वनडे में मेरे प्रदर्शन के बारे में सभी को पता है और मैं इसे लेकर काफी ईमानदार हूं, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने मुझे इस फॉर्मेट के बारे में जो बताया है वही मैं लागू करने की कोशिश कर रहा हूं। सूर्यकुमार ने कहा कि रोहित और राहुल भाई ने मुझे कहा है कि मैं इस फॉर्मेट में थोड़ा टाइम लूं और फिर टीम को जो अपेक्षा है उसके हिसाब से खेलूं और आखिर में अपना गेम खेलूं।
‘मुझे जिम्मेदारी को अवसर में बदलना है’
सूर्यकुमार यादव का आगे कहना है कि रोहित और राहुल सर ने मुझे कहा है कि आप वनडे फॉर्मेट ज्यादा खेले नहीं हो, इसलिए आपको इसकी प्रैक्टिस करनी होगी, आपको यह फॉर्मेट ज्यादा से ज्यादा खेलना होगा ताकि आप समझ सकें कि आपको क्या करना है। सूर्यकुमार ने बताया कि टीम मैनेजमेंट ने मुझे यह साइन दिया है कि आपको आखिरी 45-50 गेंद खेलनी है और अब यह आपके उपर है कि आप उस समय में कैसे बल्लेबाजी करते हैं। सूर्यकुमार ने कहा कि टीम मैनेजमेंट ने जो भरोसा जताया है वह अब मेरे हाथ में है कि कैसे उस जिम्मेदारी को मौके में तब्दील करना है।
2023 में सूर्यकुमार ने 14 की औसत से बनाए रन
आपको बता दें कि सूर्यकुमार यादव ने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 में 44 गेंद में 83 रन की विस्फोटक पारी खेली। उनकी इस पारी के बाद फिर से यह दावे किए जाने लगे हैं कि वह वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का हिस्सा होंगे, लेकिन वनडे में उनका आंकड़े अभी उतने अच्छे नहीं हैं। साल 2023 में सूर्यकुमार यादव ने 10 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने सिर्फ 14 की औसत से रन बनाए हैं। बावजूद इसके उन्हें लगातार मौके मिल रहे हैं। सूर्यकुमार की बातों से यह साफ है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें आगे भी टीम में बरकरार रखने की सोचे बैठा है।