India vs West Indies, Ind vs WI ODI Series 2018: भारत और वेस्टइंडीज के बीच रविवार को खेले गए सीरीज के पहले वनडे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को एकतरफा अंदाज में पटखनी दे दी। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 322 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। लेकिन भारत के बल्लेबाजों ने उस स्कोर को भी बौना साबित कर दिया और 42 ओवर में ही मैच जीत लिया। भारत की जीत के हीरो रहे कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा। दोनों बल्लेबाजों ने बेहतरीन शतक बनाया। विराट कोहली ने जहां 140 रनों की पारी खेली, वहीं रोहित शर्मा ने उनसे भी दो कदम आगे निकलते हुए 152 रनों की नाबाद पारी खेली। इस पारी के साथ ही रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम किए।

रोहित शर्मा ने 150 या उससे ज्यादा का स्कोर बनाने के मामले में महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि रोहित शर्मा 6 बार 150 या उससे ज्यादा का स्कोर बना चुके हैं। जबकि सचिन तेंदुलकर ने यह कारनामा 5 बार किया और ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज डेविड वॉर्नर भी 5 बार ये कारनामा कर चुके हैं। रोहित शर्मा अपनी क्लीन हिटिंग बल्लेबाजी के लिए भी पहचाने जाते हैं। कल के मैच में भी उनकी यह काबलियत देखने को मिली और रोहित ने अपनी पारी के दौरान 8 छक्के जड़े। यहां भी रोहित एक रिकॉर्ड बना गए। दरअसल रोहित शर्मा एक वनडे मैच के दौरान 6 या उससे ज्यादा छक्के लगाने का कारनामा करने के मामले में भी तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं।

रोहित शर्मा 6 बार एक पारी में 6 या उससे ज्यादा छक्के लगा चुके हैं। वहीं उनसे आगे अब सिर्फ क्रिस गेल (9 बार) और शाहिद अफरीदी (13 बार) ही हैं। इसके साथ-साथ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाजों में भी रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं। रोहित शर्मा अपने करियर के दौरान अभी तक 168 छक्के लगा चुके हैं। रोहित शर्मा से आगे सनथ जयसूर्या (263) और क्रिस गेल (272) का नाम है। यहां भी रोहित शर्मा ने सचिन को पीछे छोड़ दिया है, जिनके खाते में 167 छक्के हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ खेली गई पारी की मदद से रोहित शर्मा भारत में अन्तरराष्ट्रीय मैच के दौरान 4000 रन पूरे करने वाले दूसरे सबसे तेज भारतीय बन गए हैं। रोहित शर्मा ने भारत में 87 पारियों में 4000 रन बनाए हैं। दिग्गज बल्लेबाज रहे सुनील गावस्कर ही उनसे आगे हैं, जिन्होंने 86 पारियों में 4000 का आंकड़ा छुआ था।