डोमिनिका टेस्ट में रविचंद्रन अश्विन ने वेस्टइंडीज के ओपनर तेगनारायण चंद्रपॉल को आउट करके इतिहास रच दिया। तेगनारायण चंद्रपॉल वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेगनारायण चंद्रपॉल के बेटे हैं। अश्विन बाप और बेटे दोनों को आउट करने वाले पहले भारतीय बन गए। वर्ल्ड क्रिकेट में उनसे पहले 4 क्रिकेटर ऐसा कर चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने पूर्व कप्तान अनिल कुंबले का भी रिकॉर्ड तोड़ा।

तेगनारायण चंद्रपॉल को आउट करके वह भारत की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा बोल्ड करने वाले गेंदबाज भी बन गए। बाप-बेटे का विकेट लेने की बात करें तो इंग्लैंड के दिग्गज इयान बॉथम ने सबसे पहले यह करनामा किया था। उन्होंने न्यूजीलैंड के क्रिकेटर लांस केर्न्स और क्रिस केर्न्स को आउट किया था। वहीं पाकिस्तान के दिग्गज वसीम अकरम भी दोनों को आउट करने की उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।

तेगनारायण चंद्रपॉल और शिवनारायण चंद्रपॉल को 3 गेंदबाज कर चुके हैं आउट

तेगनारायण चंद्रपॉल और शिवनारायण चंद्रपॉल को अबतक 3 गेंदबाज आउट कर चुके सबसे पहले यह करनामा सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने आउट किया था। इसके बाद साउथ अफ्रीका के ऑफ स्पिनर साइमन हारमर ने किया है। इसके अलावा रविचंद्रन अश्विन ने दोनों को आउट किया है।

95 बल्लेबाजों को बोल्ड कर चुके हैं अश्विन

रविचंद्रन अश्विन टेस्ट क्रिकेट में अबतक 95 बल्लेबाजों को बोल्ड कर चुके हैं। दिग्गज अनिल कुंबले 94, दिग्गज कपिल देव 88 और मोहम्मद शमी ने 66 बल्लेबाजों को बोल्ड किया है। अश्विन ने दूसरे सत्र में अलजारी जोसेफ को आउट करके इटरनेशनल क्रिकेट में 700 विकेट पूरे किए।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, रविंद्र जडेजा, इशान किशन (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जयदेव उनादकट, मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज की प्लेइंग 11

क्रैग ब्रैथवेट (कप्तान), तेगनारायण चंद्रपॉल, रेमन रीफर, जर्मेन ब्लैकवुड, एलिक अथानाजे, जोशुआ डा सिल्वा (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, रहकीम कॉर्नवाल, अल्जारी जोसेफ, केमार रोच, जोमेल वारिकन।