India vs West Indies: वेस्टइंडीज ने रविवार को बड़ा उलटफेर करते हुए भारत को 8 विकेट से हरा दिया है। 171 रन का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने दो विकेट खोकर 18.3 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। सीरीज का अंति मुकाबला बुधवार को मुंबई में खेला जाएगा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को सिमंस और लुइस से अच्छी शुरुआत मिली। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े। सुंदर ने 40 के स्कोर पर लुइस को ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट कराया। हेटमायर ने महज 14 गेंदों पर 23 रन बनाए। हेटमायर को रविंद्र जडेजा कोहली के हाथों कैच आउट कराया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज के सामने जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य रखा था। भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 120 रन ही बना सकीं।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को केएल राहुल के रूप में पहला झटका लगा। राहुल 11 रन बनाकर पियर की गेंद पर हेटमायर के हाथों कैच आउट हुए। इसके बाद रोहित शर्मा भी 15 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। रोहित शर्मा को जेसन होल्डर ने पवेलियन भेजा।नंबर तीन पर बल्लेबाजूी करने आए शिवम दुबे ने 30 गेंदों में शानदार 54 रनों की पारी खेली।
दुबे को हेडन वाल्श ने कैच आउट कराया। कप्तान विराट कोहली के रूप में भारत को चौथा झटका लगा। विलियम्स की गेंद पर कोहली पवेलियन लौटे। श्रेयस अय्यर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें और महज 10 रन बनाकर वॉल्श की गेंद पर कैच आउट हो गए।
Highlights
विंडीज ने भारत को 8 विकेट से मात देते हुए तीन मैचों की सीरीज को एक-एक की बराबरी पर ला दिया है। विंडीज की ओर से सबसे अधिक 67 रन सिमंस ने बनाए।
विंडीज को जीत के लिए 27 गेंद में 36रनकैी भारतीय गेंदबाज विंडीज के बल्लेबाजों को रोकने में नाकाम रहे हैं। स्पिनर्स आज कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें हैं।
रविंद्र जडेजा अपना दूसरा ओवर लेकर आए। पहली तीन गेंदों में 13 रन। चौथी गेंद पर कोहली ने बाउंड्री लाइन पर कमाल का कैच लपक हेटमायर को वापस पवेलियन भेजा।
पहले ओवर में 10 रन देने वाले दुबे ता दूसरा ओवर भीीमहंगा गुजर रहा है। पहली तीन गेंदों से 5 रन आ गए हैं। दुबे के दो ओवर से 18 रन आए।
शिवम दुबे गेंदबाजी करने आए और नो बॉल कर बैठे। फ्री हिट पर सिमंस ने चौका लगाया। 56 गेंद में 88 रन की जरूरत।
वेस्टइंडीज को जीत के लिए 63 गेंद में 98 रन की जरूरत है। लुइस और सिमंस लगातार शॉट खेल रहे थे। इसी बीच सुंदर ने 40 के स्कोर पर लुइस को स्टंप आउट।
सुंदर अपना तीसरा ओवर लेकर आए। तीसरी गेंद पर सिंमस ने 93मीटर का छक्का लगाया। कोहली ने इस ओवर में अपना रिव्यू भी खो दिया।
भुवनेश्वर कुमार के ओवर में दो कैच छूटे। पहला कैच सुंंदर ने छोड़ा तो वहीं अगली गेंद पर ऋषभ पंत ने कैच छोड़ दिया। भारत ने दो आसान मौके गंवा दिए।
वॉशिंगटन सुंदर अपना पहला ओवर लेकर आए हैं। पहली दो गेंदों से एक रन। अगली तीन गेंदों में कोई रन नहीं आया। इस ओवर से सिर्फ एक रन आया।
भुवनेश्वर कुमार ने दूसरे ओवर में सिर्फ 4 रन खर्चे। तीसरा ओवर करने आए, दीपक चहर की लगातार दो गेंदों पर दो चौेके आए।
दीपक चाहर भारत की ओर से पहले ओवर लेकर आए। तीसरी गेंद पर सिमंस ने सिंगल लेकर अपना और टीम का खाता खोला।
भारत की ओर से सबसे अधिक 54 रन शिवम दुबे ने बनाए। वहीं ऋषभ पंत के बल्ले से भी टीम के लिए अहम रन निकले। इन दोनों की बल्लेबाजी की बदौलत भारत 170 रन बनाने में कामयाब रहा।
ऋषभ पंत तेजी के साथ शॉट लगाया, लेकिन बल्ला उनके हाथ से छूट गई। पंत आखिरी ओवर में बड़ा शॉट लगाने में असफल हो रहे हैं।
दो ओवर का खेल रह गया है। ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा टीम के लिए अधिक से अधिक रन जोड़ना चाहेंगे। भारतीय टीम बचे हुए दो ओवर कम से कम 30 रन बनाना चाहेगी।
ऋषभ पंत 13 गेंद में 22 के स्कोर पर आ गए हैं। पंत की कोशिश इस पारी को अंत तक ले जाने की होगी। अय्यर 10 रन बनाकर आउट हुए।
विराट कोहली के आउट होने के बाद भारत की रन रेट में गिरावट आई है। पंतऔर अय्यर पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ा रहे हैं।
कप्तान विराट कोहली विलियम्स की गेंद को आगे बढ़कर खेलने की कोशिश में कैच आउट हो गए। धीमी गेंद को पढ़ने में कोहली भूल कर बैठे।
हेडन वाल्श की पहली गेंद पर दुबे ने चौका लगाया। तीसरी गेंद पर वो हेटमायर को अपना कैच थमा बैठे। दुबे अर्धशतक जड़कर पवेलियन लौट गए।
किरोन पोलार्ड के ओवर में शिवम दुबे ने एक चौका और तीन छक्का जड़कर रन रेट को बढ़ाने का काम किया। पोलार्ड का दूसरा ओवर बेहद महंगा रहा।
रोहित शर्मा के आउट होने के बाद कप्तान कोहली बल्लेबाजी करने आए हैं। कोहली और दुबे यहां एक साझेादारी बनाने का प्रयास करेंगे।
पहले पावरप्ले से भारतीय टीम 42 रन बटोरने में कामयाब रही। दुबे और रोहित अगले कुछ ओवर में रन रेट को बढा़ने का प्रयास करेंगे।
जेसन होल्डर के ओवर की तीसरी गेंद पर शुवम दुबे ने चौका लगाया। दुबे 7 गेंद में 8 रन बना चुके हैं।
खैरी पियर की पहली गेंद पर केएल राहुल बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में कैच आउट हो गए। भारत को राहुल के रूप में पहला झटका लगा।
खैरी पियर की दूसरी गेंद पर केएल राहुल ने चौका लगाया। विंडीज के गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को रोकने में असफल रहे।
शेल्डन कॉटरेल ने वाइड के रूप में भारत को पहला चौका दिलाया। रोहित ने चौथी गेंद पर अपना पहला चौका लगाया।
रोहित शर्मा और केएल राहुल भारत को तेज शुरुआत देना चाहेंगे। दोनों ही बल्लेबाज पावरप्ले के दौरान अधिक से अधिक रन बनाना चाहेंगे।
विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल।
तिरुअनंतपुरम की पिच स्पिनरों की मददगार मानी जाती है। इस मैदान पर हुए अब तक 2 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 22 विकेट गिरे हैं। इनमें से 8 विकेट स्पिनरों के खाते में गए हैं।
वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों की कोशिश शुरुआती ओवर के दौरान मैच पर पकड़ बनाने की होगी।
ग्रीनफील्ड इंटरनैशनल स्टेडियम पर अभी तक केवल दो इंटरनैशनल मैच हुए हैं। एक वनडे और एक वर्षा बाधित टी20 मैच। दोनों ही मैचों में पिच पर धीमी टर्न देखने को मिला। इस सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रोफी में इस मैदान पर 14 मैच खेले गए और यहां स्पिनर्स ने अच्छा किया। तिरुवनंतपुरम का मौसम गर्म रहेगा साथ ही बारिश की भी आशंका है।
चोटिल शिखर धवन की जगह खेल रहे केएल राहुल ने मिले मौके को बखूभी निभाया। राहुल ने 40 गेंद में 62 रन बनाए। वह टी20 क्रिकेट में सबसे तेजी से 1000 रन पूरे करने वाले तीसरे बल्लेबाज भी बने। उन्होंने 29 पारियों में यह आंकड़ा छुआ।
भारतीय टीम को हैदराबाद में छोड़े गए कैचों से सीख लेकर यहां गलतियों से बचना होगा। वॉशिंगटन सुंदर, रोहित शर्मा और विराट कोहली ने विंडीज के खिलाफ महत्वपूर्ण कैच छोड़े, जिसकी वजह से मेहमान टीम 200 से अधिक का स्कोर आसानी से कर सका।
पिछले मैच में भारतीय बोलर्स अपेक्षाओं पर खरे नहीं उतर सके। एविन लुइस, शिमरॉन हेटमायेर और कप्तान कायरन पोलार्ड ने भारतीय गेंदबाजों को नहीं बख्शा।
आज होने वाले सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया बोलिंग और फील्डिंग डिपार्टमेंट की अपनी खामियों को दूर करके बड़ी जीत के साथ सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।
तिरुअनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में अब तक 2 अंतरराष्ट्रीय मैच हुए हैं। दोनों में ही भारत ने जीते हैं। दोनों में ही भारत ने लक्ष्य का पीछा किया था। संभव है इस मैच में टॉस जीतने पर विराट कोहली गेंदबाजी चुनें।
विराट कोहली ने पिछले 9 मैच में 58.85 के औसत और 148.2 के स्ट्राइक की मदद से 412 रन बनाए हैं। पिछले मैच में लक्ष्य हासिल कर लेने के कारण वे टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक लगाने से चूक गए थे।
रोहित शर्मा ने पिछले 8 मैचों में 27 के औसत और 135 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। यदि उनके ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक टेस्ट मैच में 46.54, वनडे में 48.52 और टी20 में 31.83 रन प्रति मैच के हिसाब से रन बनाए हैं।
युजवेंद्र चहल के पास टी20 इंटरनेशनल में भारत का हाइएस्ट विकेटटेकर बनने का मौका है। चहल ने अब तक 35 मैच में 52 विकेट लिए हैं। वे अभी रविचंद्रन अश्विन के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं। अश्विन ने 46 मैच में 52 विकेट लिए हैं।
वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने हैदराबाद में हुए पहले टी20 मैच में अतिरिक्त के रूप में 23 रन दिए थे। भारत ने वह मुकाबला 8 गेंद शेष रहते जीत लिया था। हालांकि, कैरेबियाई गेंदबाजों ने यदि 23 रन एक्स्ट्रा के तौर पर नहीं दिए होते तो भारत के लिए जीत की राह कठिन हो सकती थी।
बॉल टैम्परिंग के कारण निकोलस पूरन पर 4 मैच का प्रतिबंध लगा था। अब उन पर से यह प्रतिबंध हट चुका है। ऐसे में सभव है कीरोन पोलार्ड उन्हें आज होने वाले मैच में वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बना लें।