India vs West Indies, Ind vs WI ODI Series 2018: भारत-वेस्टइंडीज के बीच दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। कोहली वनडे इतिहास में सबसे तेज 10 हजार रन पूरा करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने 259 पारियों में ये आंकड़ा छुआ था, जबकि कोहली को यहां पहुंचने के लिए महज 205 पारियों की ही जरूरत पड़ी। विराट वनडे क्रिकेट में इस आंकड़े को छूने वाले नौवें खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा कोहली वेस्टइंडीज के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भी सचिन को पछाड़ नंबर-1 भारतीय बन चुके हैं। कोहली ने 24 अक्टूबर को खेले इस मुकाबले में 129 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौकों और 4 छक्कों की मदद से नाबाद 157 रन की पारी खेली।
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय:
1677 विराट कोहली<br />1573 सचिन तेंदुलकर
1348 राहुल द्रविड
1142 सौरव गांगुली
सबसे तेज 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज (वनडे):
विराट कोहली- 205 पारी- 2018
सचिन तेंदुलकर- 259 पारी- 2001
सौरव गांगुली- 263 पारी- 2005
एम एस धौनी- 273 पारी- 2018
राहुल द्रविड़- 287 पारी- 2007
बता दें कि विराट कोहली 73 टेस्ट की 124 पारियों में 8 बार नाबाद रहते 6331 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 24 शतक, 19 अर्धशतक और 6 दोहरे शतक जड़े हैं। बात अगर 213 वनडे मैचों की करें, तो इसकी 205 पारियों में 36 बार नाबाद रहते हुए विराट 10,076 रन बना चुके हैं। एकदिवसीय मैचों में कोहली 37 सेंचुरी और 48 फिफ्टी लगा चुके हैं। वहीं टी20 में कोहली 62 मुकाबलों में 18 अर्धशतक की मदद से 2102 रन बना चुके हैं।
वहीं भारत की ओर से 463 वनडे खेलने वाले तेंदुलकर ने इस फॉर्मेट में 86.23 की स्ट्राइक के साथ 18,426 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 49 शतक समेत 96 अर्धशतक भी जमाए। वहीं बात अगर टेस्ट की करें तो 200 मैचों में इस खिलाड़ी ने 51 शतक और 68 अर्धशतक की मदद से 15,921 रन बनाए। टेस्ट क्रिकेट में सचिन 2 हजार से ज्यादा चौके लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं। उन्होंने टेस्ट मैचों में 2058 चौके जड़े हैं।