India vs West Indies, Ind vs WI ODI Series 2018: वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज के शेष तीन मैचों के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो चुका है। 15 खिलाड़ियों की टीम में जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है। वहीं तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को पहले 2 मुकाबलों में खराब प्रदर्शन के बाद बाहर कर दिया गया है। टीम इंडिया में कप्तान विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा (उप कप्तान), शिखर धवन, अंबाती रायडू, ऋषभ पंत, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, खलील अहमद, उमेश यादव, केएल राहुल समेत मनीष पांडे को चुना गया है।
पहले दो मैचों के लिए 14 सदस्यीय टीम चुनी गई थी, लेकिन बाकी के तीन मैचों के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया है। शमी को पहले दो मैचों में अंतिम-11 में जगह मिली थी लेकिन बाकी के मैचों के लिए उन्हें बाहर कर दिया गया है। बुमराह और भुवनेश्वर को पहले दो वनडे मैचों के लिए आराम दिया गया था। वहीं खलील अहमद को टीम में बनाए रखा गया है। तीसरा मैच पुणे में 27 अक्टूबर को खेला जाएगा। चौथा और पांचवां वनडे मुंबई में 29 अक्टूबर और एक नवंबर को तिरुवनंतपुरम में खेला जाएगा।