India vs West Indies (Ind vs WI) 3rd ODI : टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-0 से जीत ली। उसने तीसरे वनडे में डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया। टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज में यह लगातार चौथी वनडे सीरीज जीती है। उसने वेस्टइंडीज में आखिरी बार 2006 में वनडे सीरीज हारी थी। वेस्टइंडीज में लगातार 4 सीरीज जीतने वाला भारत दूसरी टीम है। उससे पहले पाकिस्तान में भी वेस्टइंडीज में लगातार 4 सीरीज जीत चुका है। ओवरऑल बात करें तो भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ यह 9वीं वनडे सीरीज जीती है।
बारिश ने इस मैच में कई बार खलल डाला। इस कारण अंपायरों को मैच को 35-35 ओवरों का करना पड़ा। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। उसने 35 ओवर में 7 विकेट पर 240 रन बनाए। डकवर्थ लुईस के नियम के आधार पर भारत को जीत के लिए 35 ओवर में 255 रन का लक्ष्य मिला। टीम इंडिया ने 32.3 ओवर में 4 विकेट पर 256 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। भारत की ओर से कप्तान विराट कोहली ने लगातार दूसरा शतक लगाया। उन्होंने 99 गेंद पर नाबाद 114 रन बनाए। इसमें उनके 14 चौके शामिल हैं।
विराट कोहली मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुने गए। वे पिछले मैच में भी मैन ऑफ द मैच चुने गए थे। उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने भी 41 गेंद पर 65 रन बनाकर टीम को तीसरा वनडे जिताने में अहम योगदान दिया। अय्यर ने दूसरे वनडे में भी अर्धशतकीय पारी खेली थी। उन्होंने दूसरे वनडे में 71 रन बनाए थे। वे दूसरे और तीसरे वनडे में पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। ऋषभ पंत इस मैच में भी कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए। वे बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
वेस्टइंडीज की ओर से क्रिस गेल ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने 8 चौके और 5 छक्के की मदद से 41 गेंद पर 72 रन ठोके। वे अपनी टीम के हाइएस्ट स्कोरर भी रहे। उनके अलावा वेस्टइंडीज का कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक नहीं लगा पाया। एविन लुईस ने 29 गेंद पर 43 रन बनाए। विकेटकीपर शाई होप टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। उन्होंने बेहद धीमी बल्लेबाजी करते हुए 52 गेंद पर 24 रन की पारी खेली।
India vs West Indies 3rd ODI – यहां जानिए मैच की स्ट्रीमिंग
खबरों की मानें तो बारिश अब थम गई है और कवर्स हटा लिए गए हैं। हालांकि अभी काले बादल स्टेडियम के ऊपर मडरा रहे हैं। उम्मीद है कि मैच थोड़ी देर में शुरू हो जाए।
एक बार बारिश थम गई थी लेकिन अब फिर से बारिश तेज होने लगी है। देखना होगा कि आखिर ये बारिश कब थमती है। कवर्स वापस से मैदान में आ गए हैं।
एक बार फिर बारिश अब थम गई है और कवर्स हटाए जा रहे हैं। थोड़ी देर में अब मुकाबला शुरू होने जा रहा है। विंडीज का स्कोर अभी 158-2 है।
एक बार फिर बारिश अब थम गई है और कवर्स हटाए जा रहे हैं। थोड़ी देर में अब मुकाबला शुरू होने जा रहा है। विंडीज का स्कोर अभी 158-2 है।
20 ओवर का खेल हो चुका है और विंडीज की टीम ने दो विकेट खोकर 150 रनों के आंकड़े को पार कर लिया है। हेटमायर और होप की जोड़ी मैदान में है।
लुइस और गेल के आउट होने के बाद अब भारत ने शानदार वापसी की है और रनों की रफ्तार अब थम गई है। 14 ओवर के बाद अब विंडीज का स्कोर 127 रन है।
121 के स्कोर पर भारत को दूसरी सफलता मिली है और खलील ने आक्रामक लय में दिख रहे गेल को पवेलियन भेज दिया है। गेल ने 72 रनों की पारी खेली है।
इस मैच में अपना पहला ओवर लेकर चहल आए थे और इस ओवर में लुइस को उन्होंने आउट कर दिया। 115 के स्कोर पर विंडीज को पहली सफलता मिली है।
10वें ओवर का खेल चल रहा है और गेल तूफानी लय में खेल रहे हैं और इसी बीच पंत की मांसपेशियों में खिचाव आ गया है। इसके चलते मैच अभी रुका हुआ है।
क्रिस गेल और लुइस दोनों ही आक्रामक लय में बल्लेबाजी कर रहे हैं और कोई भी गेंदबाज उनको रोक नहीं पा रहा है। अबतक 6 छक्के लग चुके हैं इस मैच में।
7वां ओवर लेकर भुवी आए थे और इस ओवर की आखिरी गेंद पर लुइस ने कमाल का छक्का जड़ा है। अब गेल के बाद लुइस भी हाथ खोल रहे हैं। भारत को विकेट की तलाश है।
इस मैच का चौथा और अपने खाते का दूसरा ओवर लेकर शमी आए थे और उन्होंने इसमें एक भी रन नहीं दिया। उनका पहला ओवर महंगा गया था। ऐसे में शमी ने कमाल की वापसी की है।
दूसरा ओवर शमी लेकर आए थे इसमें पहले गेल ने छक्का जड़ा और आखिरी गेंद पर कमाल का चौका जड़ दिया है। विंडीज का स्कोर अब 12 पर पहुंच गया है।
मैदान से अच्छी खबर आ रही है कि अब बारिश थम गई है और थोड़ी देर में मुकाबला शुरू होने जा रहा है। मैदान से कवर हटा लिए गए हैं।
दूसरे ओवर की तीन गेंदों का ही खेल हुआ था कि बारिश ने इस मैच में अपना खलल डाल दिया है। इसके चलते मैच फिलहाल रोक दिया गया है। विंडीज का स्कोर 8 रन है।
दूसरा ओवर लेकर शमी आए थे और इसकी पहली ही गेंद नो बॉल थी। इसके चलते फ्री हिट पर गेल ने कमाल का छक्का जड़कर अपना खाता खोला है।
इस मैच का पहला ओऱ लेकर भुवी आए हैं और वहीं विंडीज की पारी का आगाज क्रिस गेल और इविन लुइस कर रहे हैं। दोनों की कोशिश तेज शुरुआत पर होगी।
इस मैच में टीम इंडिया ने केवल एक बदलाव किया है और कुलदीप यादव की जगह इस मैच के लिए युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया गया है। देखना होगा कि आखिर भारत कैसे गेंदबाजी करती है।
शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली , ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केदार जाधव, रवींद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, के खलील अहमद।