India vs West Indies: भारत-वेस्टइंडीज के बीच 2 मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट आज यानी 30 अगस्त 2019 से जमैका के किंग्सटन में सबीना पार्क पर खेला जाएगा। मैच से पहले वेस्टइंडीज के लिए अच्छी बात यह हुई की उसके ऑलराउंडर कीमो पॉल की वापसी हो गई है। वे टखने की चोट से पूरी तरह उबर चुके हैं। वेस्टइंडीज ने बुधवार को जो 13 सदस्यीय टीम का ऐलान किया था, उसमें मिगुएल कमिंस की जगह उन्हें शामिल किया गया है।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा ने शानदारी गेंदबाजी की थी। अजिंक्य रहाणे में मध्यक्रम संभालकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। हनुमा विहारी ने भी उपयोगी पारियां खेली थीं। ऐसे में इस टेस्ट में भी रोहित शर्मा के प्लेइंग इलेवन की संभावना कम ही दिख रही है। ऋषभ पंत भले ही असफल रहे हों, लेकिन कप्तान विराट कोहली अभी उन्हें और मौके देकर परिपक्व करने में जुटे हैं।
India vs West Indies 2nd Test Live Cricket Score Streaming Online
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा,मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह।
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, जॉन कैम्पबेल, शमह ब्रूक्स, डैरेन ब्रावो, रोस्टन चेज, जेनमार हेमिल्टन (विकेटकीपर), शिमरॉन हेटमायर, केमार रोच, रहकीम कर्नवाल, शैनॉन गैब्रियल।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना जैमेका की पिच पर फायदेमंद साबित हो सकती है। ऐसे में टॉस जीतने वाले कप्तान की कोशिश पहले गेंदबाजी करने की होगी।
सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल भी पहले टेस्ट में फॉर्म में नहीं थे लेकिन उन्हें एक और मौका मिलने की उम्मीद है।
रिद्धिमान साहा के ड्रेसिंग रूम में लौटने से अब पंत मौके को हलके में नहीं ले सकते। पहले टेस्ट की दूसरी पारी में उनके पास बिना किसी दबाव के खुलकर खेलने का मौका था लेकिन वह खराब शॉट खेलकर आउट हो गए। टी20 श्रृंखला में एक अर्धशतक को छोड़कर वह कोई कमाल नहीं कर सके।
पंत की फॉर्म चिंता का सबब है। उन्हें महेंद्र सिंह धोनी का वारिस माना जा रहा है लेकिन उनके आउट होने के तरीके से यह चिंता पैदा हुई है। इस दौरे पर उन्होंने 0, 4, नाबाद 65 , 20 , 0, 24 और सात रन बनाये हैं।
पहले मैच में जसप्रीत बुमराह ने छह और ईशांत शर्मा ने आठ विकेट लेकर वेस्टइंडीज की कमजोरियों की कलई खोल दी। उनका इरादा इस प्रदर्शन को बरकरार रखने का होगा।
भारत के गेंदबाजी कोच भरत अरूण ने कहा,'यहां परिस्थितियां अच्छी हैं और पिच भी बढ़िया लग रही है। हमें एक और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है।'
युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत टीम प्रबंधन के भरोसे पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करेंगे। पहला टेस्ट 318 रन से जीत चुकी भारतीय टीम सबीना पार्क में दूसरे मैच में प्रबल दावेदार के रूप में उतरेगी।
West Indies vs India, 2nd Test मैच का लाइव प्रसारण आप Sony Pictures Sports Network पर देख सकते हैं। Sony Ten 1, Sony Ten 1 HD पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है। वहीं, Sony Ten 3 और Sony Ten 3 एचडी पर आप हिंदी कमेंट्री के साथ मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं।
दूसरे और अंतिम क्रिकेट टेस्ट के लिए तेज गेंदबाज मिगुएल कमिंस की जगह आलराउंडर कीमो पाल को वेस्टइंडीज की टीम में शामिल किया गया है। पहला टेस्ट गंवाने के बाद विंडीज की कोशिश इस मैच को जीत सीरीज बराबरी पर खत्म करने पर होगी।
भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने पहले मैच में बल्ले से दम दिखाया था। रहाणे ने पहली पारी में 81 और दूसरी पारी में शानदार शतक लगाया था।
कप्तान विराट कोहली के पास इस मैच को जीत के इतिहास रचने का मौका होगा। इससे पहले वेस्टइंडीज में जाकर किसी भी भारतीय कप्तान ने तीनों फॉर्मेट में जीत हासिल नहीं की थी।
भारतीय युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत का इस मैच में भी खेलना लगभग तय माना जा रहा है। ऋद्धिमान साहा इंडिया ए के खिलाफ फॉर्म में नजर आए थे। इसके बावजूद भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं दिया गया।
140 किलो वजन वाले विंडीज के ऑलराउंडर रहकीम कॉर्नवाल भारत के खिलाफ होने वाले दूसरे टेस्ट से डेब्यू कर सकते हैं। कॉर्नवाल मैच से पहले नेट पर बल्लेबाजी की प्रैक्टिस करते नजर आए।
वेस्टइंडीज के कप्तान जेसन होल्डर पिछले 6 टेस्ट मैच में 30 विकेट ले चुके हैं। इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 2.73 का रहा। हालांकि, पहले टेस्ट में वे सिर्फ 2 विकेट ही ले पाए थे।
जमैका के मौसम विभाग ने टेस्ट मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है। इस दौरान तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
विराट कोहली ने पिछले 10 टेस्ट मैच में 51.70 के औसत से 879 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 शतकीय पारियां खेलीं। एक मैच में वे 97 रन पर आउट हो गए थे।
यह ऐसी पिच है, जिस पर विराट कोहली हार्दिक पंड्या जैसे ऑलराउंडर के साथ उतरना चाहेंगे, जो जरूरत के समय तेज गेंदबाज के साथ-साथ एक अतिरिक्त बल्लेबाज की भूमिका भी निभाए।
अगस्त 2018 से चेतेश्वर पुजारा ने विदेश में अब तक 9 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 51.62 के औसत से 826 रन बनाए हैं। इसमें उनके 4 शतक हैं।
इस मैच में भी ऋषभ पंत ही विराट कोहली की पहली पसंद हो सकते हैं। ऐसे में ऋद्धिमान साहा को अंतिम एकादश में जगह मिलना असंभव है। वे पहले टेस्ट में भी नहीं खेल पाए थे। ऐसे में वे बिना खेले ही स्वदेश लौटेंगे।
यदि इस मैच को टीम इंडिया जीत जाती है तो उसे 60 अंक मिलेंगे। इससे आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में उसका दबदबा और बढ़ जाएगा। वह अंक तालिका में पहले से ही टॉप पर है।