Ind vs WI 2nd T20: विंडीज ने भारत को 8 विकेट से मात देते हुए तीन मैचों की सीरीज को एक-एक की बराबरी पर ला दिया है। विंडीज की ओर से सबसे अधिक 67 रन सिमंस ने बनाए। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज के सामने जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य रखा था। जिसे वेस्टइॆंडीज ने दो विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 120 रन ही बना सकीं। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिये शिवम ने मौके का पूरा फायदा उठाया और 30 गेंदों 54 रन बनाये जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल हैं। उनके बाद दूसरा सर्वोच्च स्कोर ऋषभ पंत (22 गेंदों पर नाबाद 33) का रहा। वेस्टइंडीज की तरफ से हेडन वाल्श (28 रन देकर दो) और केसरिक विलियम्स (30 रन देकर दो) सबसे सफल गेंदबाज रहे। भारत अंतिम चार ओवरों में केवल 26 रन ही बना पाया।
भारत ने पहले टॉस गंवाया और फिर आठ ओवर के अंदर दोनों सलामी बल्लेबाज। हैदराबाद में पहले मैच में भारत की छह विकेट से जीत में अर्धशतक जड़ने वाले केएल राहुल (11 गेंद पर 11) फिर से निरंतरता बनाये रखने में नाकाम रहे और आसान कैच देकर पवेलियन लौटे जबकि रोहित शर्मा (18 गेंदों पर 15) लगातार दूसरे मैच में नहीं चल पाये। विकेट धीमा था जिसे पर वह सहज होकर नहीं खेल पाये और जैसन होल्डर की गेंद पर बोल्ड हो गये।
दुबे ने ‘पिंच हिटर’ की अपनी भूमिका के साथ पूरा न्याय किया। उन्होंने होल्डर छक्का और चौका लगाया और फिर कीरोन पोलार्ड के एक ओवर में तीन छक्के जड़े। मुंबई के इस आलराउंडर ने केवल 27 गेंदों पर अपना पहला टी20 अंतरराष्ट्रीय अर्धशतक पूरा किया लेकिन इसके तुरंत बाद कवर पर कैच दे बैठे। पंत ने लेग स्पिनर हेडन वाल्श पर छक्के से खाता खोला लेकिन पिछले मैच में नाबाद 94 रन बनाने वाले कप्तान विराट कोहली 17 गेंदों पर 19 रन बना पाये।
विलियम्स ने उन्हें थर्ड मैन पर लेंडल सिमन्स के हाथों कैच कराया जिससे कैरेबियाई खिलाड़ी जश्न में डूब गये। श्रेयस अय्यर (दस) भी नहीं चल पाये। वाल्श ने उन्हें प्वाइंट पर कैच कराकर अपना दूसरा विकेट लिया। रविंद्र जडेजा (11 गेंदों पर नौ) भी डेथ ओवरों के अनुकूल बल्लेबाजी नहीं कर पाये। विलियम्स ने उनका आफ स्टंप उखाड़ा जबकि शेल्डन कोटरेल ने वाशिंगटन सुंदर (शून्य) को खाता भी नहीं खोलने दिया।
वेस्टइंडीज ने रविवार को बड़ा उलटफेर करते हुए भारत को 8 विकेट से हरा दिया है। 171 रन का पीछा करते हुए वेस्टइंडीज ने दो विकेट खोकर 18.3 ओवर में मैच अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ सीरीज 1-1 की बराबरी पर आ गई है। सीरीज का अंति मुकाबला बुधवार को मुंबई में खेला जाएगा।
भुवनेश्व्र कुमार 16वां ओवर करने आए। पहली गेंद पर पूरन ने चौका लगाया। तीसरी गेंद पर एक और चौका। विंडीज को जीत के लिए 27 गेंद में 36 कन की जरूरत है।
हेटमायर ने महज 14 गेंदों पर 23 रन बनाए। हेटमायर को रविंद्र जडेजा कोहली के हाथों कैच आउट कराया। भारत को दूसरी सफलता बेहद अहम समय पर मिली है।
रविंद्र जडेजा गेंदबाजी करने आए हैं। हिटमायर ने तीसरी गेंद पर छक्का लगाया। अगली दो गेंदों से कोई रन नहीं। इस ओवर से 8 रन आए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज को सिमंस और लुइस से अच्छी शुरुआत मिली। दोनों ही बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े। सुंदर ने 40 के स्कोर पर लुइस को ऋषभ पंत के हाथों स्टंप आउट कराया।
लुइस शानदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं। लुइस ने चहल की गेंद पर जोरदार छक्का लगाया। इसके साथ ही वह 40 के स्कोर पर पहुंच गए हैं।
चहल अपना पहला ओवर लेकर आए। पहली दो गेंदों से तीन रन आए। तीसरी गेंद पर लुइस ने जोरदार छक्का लगाया। चहल के ओवर से 10 रन आए।
सुंदर ने चौथे ओवर में सिर्फ एक रन दिया। पांचवां ओवर भुवनेश्वर कुमार करने आए। भुवनेश्वर की गेंद पर सुंदर ने एक आसान सा कैच छोड़ दिया।
दीपक चाहर की पहली गेंद पर चौका आया। दूसरी गेंद पर ऑफ साइड में एक बार फिर चौका लगाया। भारत को पहले विकेट की तलाश है।
पहले ओवर से सिर्फ 5 रन आए। पहली पांच गेंदों से एक रन और अंतिम गेंद से चार रन आए। भारत को पहली विकेट की तलाश।
रत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज के सामने जीत के लिए 171 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 120 रन ही बना सकीं।
बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में रविंद्र जडेजा क्लीन बोल्ड हो गए। जडेजा के आउट होने के बाद सारी जिम्मेदारी पंत पर आ गई है।
ऋषभ पंत 17 गेंद में 27 रन बना चुके हैं, बचे हुए 12 गेंदों में पंत अधिक से अधिक स्ट्राइक अपने पास रखना चाहेंगे।
श्रेयस अय्यर भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें और महज 10 रन बनाकर वॉल्श की गेंद पर कैच आउट हो गए। अय्यर के आउट होने के बाद जडेजा खेलने आए हैं।
ऋषभ पंत और अय्यर संभलकर खेल रहे हैं। दोनों ही बल्लेबाज किसी तरह की जल्दबाजी नहीं दिखा रहे हैं। इसी बीच अय्यर ने होल्डर की गेंद पर चौका लगाया।
कप्तान विराट कोहली के रूप में भारत को चौथा झटका लगा। विलियम्स की गेंद पर कोहली पवेलियन लौटे। कोहली के नाम टी-20 में 2563 रन पूरा कर चुके हैं।
नंबर तीन पर बल्लेबाजूी करने आए शिवम दुबे ने 30 गेंदों में शानदार 54 रनों की पारी खेली। दुबे को हेडन वाल्श ने कैच आउट कराया।
पोलार्ड का 9वां ओवर काफी महंगा रहा। इस ओवर से 26 रन आए। दुबे मबज 27 गेंद में 50 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। दुबे ने टी-20 का पहला अर्धशतक लगाया।
पोलार्ड का 9वां ओवर काफी महंगा रहा। इस ओवर से 26 रन आए। दुबे मबज 27 गेंद में 50 के स्कोर पर पहुंच गए हैं। दुबे ने टी-20 का पहला अर्धशतक लगाया।
रोहित शर्मा भी 15 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हो गए। रोहित शर्मा को जेसन होल्डर ने पवेलियन भेजा। रोहित के रूप में भारत को बड़ा झटका लगा है।
भारत की शुरुआत बेहद धीमी रही है। 7 ओवर में 45 रन बना चुके रोहित और दुबे की कोशिश पारी को तेज गति से आगे बढ़ाने की होगी। दुबे ने इसी बीच पारी का पहला छक्का लगाया।
कप्तान विराट कोहली नंबर तीन पर युवा बल्लेबाज शिवम दुबे को भेजा है। दुबे की कोशिश इस मौके का फायदा उठाने की होगी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम को केएल राहुल के रूप में पहला झटका लगा। राहुल 11 रन बनाकर पियर की गेंद पर हेटमायर के हाथों कैच आउट हुए।
शेल्डन कॉटरेल अपना दूसरा ओवर लेकर आए। पहली तीन गेंदों से सिर्फ एक रन आए। राहुल-रोहित आराम से रनों की गति को बढ़ा रहे हैं।
शेल्डन कॉटरेल के पहले ओवर से 12 रन आए। रोहित ने चौका लगाया तो वहीं वाइड से 6 रन आए। भारत की तेज शुरुआत।
विराट कोहली ने पिछले 9 मैच में 58.85 के औसत और 148.2 के स्ट्राइक की मदद से 412 रन बनाए हैं। पिछले मैच में लक्ष्य हासिल कर लेने के कारण वे टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक लगाने से चूक गए थे।
कीरोन पोलार्ड (कप्तान), एविन लुईस, लेंडल सिमंस, ब्रैंडन किंग, शिमरॉन हेटमेयर, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), जेसन होल्डर, खैरी पिएरे, केसरिक विलियम्स, शेल्डन कॉटरेल, हेडन वाल्श जूनियर।
रविंद्र जडेजा ने पिछले साल यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 34 रन देकर 4 विकेट झटके थे। वहीं, वेस्टइंडीज के फैबियन एलन का भी प्रदर्शन इस मैदान पर ठीक-ठाक रहा है।
वेस्टइंडीज के कप्तान किरोन पोलार्ड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों की कोशिश शुरुआती ओवर के दौरान मैच पर पकड़ बनाने की होगी।
कैरेबियाई टीम वापसी करके सीरीज को जीवंत बनाए रखना चाहेगी लेकिन इसके लिए उसे भारतीय बल्लेबाजों खासकर विराट कोहली के बल्ले पर अंकुश लगाना होगा।
भारतीय टीम सबसे फिट मानी जाती है, ऐसे में फील्डिंग में इस तरह का प्रदर्शन उसके कद को परिषाषित नहीं करता है। आज भारतीय खिलाड़ी फील्डिंद में किसी तरह का चूक नहीं करना चाहेंगे।
साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ प्रभावी रहे दीपक चाहर ने 56 रन दे डाले और उन्हें एक ही विकेट मिला। टी20 टीम में लौटे भुवनेश्वर कुमार को भी विकेट नहीं मिली और उन्होंने चार ओवर में 36 रन दिए।
विराट ने हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए पहले टी20 मैच में भी टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी थी। कोहली आज भी पहले गेंदबाजी करने का फैसला कर सकते हैं।
पिछले मुकाबले के दौरान युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक बार फिर फ्लॉप साबित रहे। पंत के पास खुद साबित करने का सुनहरा मौका था, लेकिन वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकें।
रोहित शर्मा के नाम टी-20 में 2547 रन है। वहीं कप्तान विराट कोहली के बल्ले से इस फॉर्मेट में 2544 रन निकले हैं। कोहली के पास रोहित को टी-20 में रनों के मामले में पछाड़ने का मौका होगा।
India vs West Indies, 2nd T20 मैच का लाइव प्रसारण आप Star Sports Network पर देख सकते हैं। Star Sports 1, Star Sports HD1, Star Sports 2 and Star Sports HD2 पर इंग्लिश कमेंट्री के साथ मैच को देखा जा सकता है।
निकोलस पूरन जनवरी 2017 से अब तक 51 टी20 मैचों में 99 छक्के जड़ चुके हैं। उन पर 4 मैच का प्रतिबंध लगा था, जो अब खत्म हो गया है। इस मैच में वे चयन के लिए उपलब्ध हैं। कीरोन पोलार्ड उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कर वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी ताकत बढ़ाना चाहेंगे।
पहले टी20 मैच में भारतीय गेंदबाजों ने 56 शॉर्ट गेंदें फेंकी थी। इन गेंदों पर कैरेबियाई बल्लेबाजों ने 95 रन बटोरे थे। ऐसे में इस मैच में भारतीय गेंदबाजों खासकर भुवनेश्वर कुमार और दीपक चाहर को ऐसी गेंदें फेंकने से बचना होगा।