Ind vs WI 2nd T20: भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच तिरुअनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम पर आज यानी 8 दिसंबर 2019 को शाम 7 बजे से होना है। पहला मैच जीतकर टीम इंडिया ड्राइविंग सीट पर है। पहले मैच में भारत ने 208 रन के लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। उसकी इस जीत में कप्तान विराट कोहली और ओपनर केएल राहुल ने अहम भूमिका निभाई। वहीं, रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और बर्थडे बॉय श्रेयस अय्यर ने निराश किया।
बड़ा लक्ष्य होने के कारण विराट ने ऋषभ पंत को श्रेयस अय्यर से ऊपर यानी चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए बुलाया। पंत ने कुछ तेज हाथ दिखाए लेकिन निरंतरता की कमी और हर गेंद पर चौके-छक्के जड़ने की जल्दी में वे 18 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए। पंत पिछली 10 पारियों में से 6 में दहाई का आंकड़ा छूने में असफल रहे हैं। वे सिर्फ एक बार ही 50 रन से ज्यादा बना पाए।
तिरुअनंतपुरम की पिच स्पिनरों की मददगार मानी जाती है। इस मैदान पर हुए अब तक 2 अंतरराष्ट्रीय मैचों में कुल 22 विकेट गिरे हैं। इनमें से 8 विकेट स्पिनरों के खाते में गए हैं। रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव का यहां प्रदर्शन शानदार रहा है। रविंद्र जडेजा ने पिछले साल यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 34 रन देकर 4 विकेट झटके थे। वहीं, वेस्टइंडीज के फैबियन एलन का भी प्रदर्शन इस मैदान पर ठीक-ठाक रहा है। ऐसे में इस मैच में दोनों टीमें कम से कम 2-2 स्पिनरों के साथ मैदान पर उतर सकती हैं।
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित) :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार,युजवेंद्र चहल।
वेस्टइंडीज : कीरोन पोलार्ड (कप्तान), एविन लुईस, लेंडल सिमंस, ब्रैंडन किंग, शिमरॉन हेटमेयर, निकोलस पूरन(विकेटकीपर), जेसन होल्डर, खैरी पिएरे, केसरिक विलियम्स, शेल्डन कॉटरेल, हेडन वाल्श जूनियर।
पहले मुकाबले में विंडीज के बल्लेबाज तो चल पड़े लेकिन बोलर्स ने उनकी मेहनत पर पानी फेर दिया। वेस्ट इंडीज के खेल में निरंतरता नहीं रही है इस कारण ही उसने 2016 में वर्ल्ड कप जीतने के बाद से 12 टी20 मैच जीते हैं जबकि 26 गंवाए हैं।
खराब फॉर्म से जूझ रहे ऋषभ पंत ने एक बार फिर खुद को साबित करने का शानदार मौका गंवाया। पहले टी20 में उन्होंने कुछ बड़े शॉट लगाकर अपनी ताकत दिखाई, लेकिन वह हमेशा की तरह वह एक बार फिर लंबी पारी खेलने में नाकाम रहे।
वॉशिंगटन सुंदर एक बार फिर नाकाम रहे जो पिछले छह वनडे में दो विकेट ही ले सके हैं। अब देखना यह है कि गेंदबाजी आक्रमण यथावत रहता है या कुलदीप यादव को उतारा जाता है।
भारत ने पिछले 13 महीने में वेस्ट इंडीज के खिलाफ छह टी20 मैच खेले हैं और हर बार जीत दर्ज की है। अब विराट कोहली की टीम की नजरें लगातार 7वां टी20 जीतने पर लगी होंगी।
कोहली ने तूफानी पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई थी और अब भारत तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है। कोहली आज भी बड़ा स्कोर बनाना चाहेंगे।
कप्तान विराट कोहली ने हैदराबाद में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपनी मैच जिताउ 94 रनों की नाबाद पारी के लिए अपनी तारीफ करने वाले वेस्टइंडीज के महान बल्लेबाज विवियन रिचर्ड्स को धन्यवाद कहा है।
वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड का भी हालिया बल्लेबाजी रिकॉर्ड बेहतर है। उन्होंने पिछले 7 मैच में 40.40 के औसत और 124.69 के स्ट्राइक रेट से 202 रन बनाए हैं। उन्होंने पिछले मैच में भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। इस मैच में भारतीय गेंदबाजों को उन पर लगाम लगाने की रणनीति बनानी होगी।
रोहित शर्मा पिछले मैच में महज 8 रन ही बना पाए थे। वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक 399 छक्के लगा चुके हैं। वे इस मैच में यदि एक छक्का और लगा देते हैं तो 400 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे।
वेस्टइंडीज ने पहले टी20 में 23 अतिरिक्त रन दिए थे। टी20 इंटरनेशनल में वेस्टइंडीज ने तीसरी बार 23 या उससे ज्यादा अतिरिक्त रन दिए हैं। वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने 2007 में जोहानिसबर्ग में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में 28 अतिरिक्त रन दिए थे। उसने इस साल सेंट लूसिया में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में भी 23 अतिरिक्त रन दे डाले थे।
वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड की गिनती सीमित ओवरों के फॉर्मेट के ताबड़तोड़ बल्लेबाजों में होती है। हाल ही में उन्हें पाकिस्तानी सुपर लीग की फ्रैंचाइजी पेशावर जाल्मी ने भी खरीदा है। उनके अलावा टीम में हसन अली भी हैं।
इस बीच, इंग्लैंड क्रिकेट से जुड़ी बड़ी खबर आई है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए जो टीम चुनी है, उसमें जेम्स एंडरसन, मार्क वुड और जॉनी बेयरस्टो की वापसी हुई है। हालांकि, साकिब महमूद और मोईन अली को निराशा हाथ लगी है।
इस मैच में दोनों ही टीमें बाद में बल्लेबाजी करना चाहेंगी। दरअसल, यहां हुए दोनों टी20 मुकाबलों में बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीत हासिल करने में सफल रही है। ऐसे में मैच के नतीजे में टॉस की भी अहम भूमिका रहेगी।
तिरुअनंतपुरम में मौसम साफ रहने का अनुमान है। तापमान 30° सेल्सियस के आसपास रहेगा। यह पिच स्पिनर्स के लिए मददगार मानी जाती है। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों के लिए यहां बल्लेबाजी करना आसान होगा।
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शिवम दुबे की जगह संजू सैमसन को मौका मिल सकता है। संजू बांग्लादेश के खिलाफ भी बेंच पर ही रहे थे। ऐसे में कप्तान विराट कोहली संजू सैमसन को शिवम दुबे की जगह आखिरी एकादश में रखकर एक अतिरिक्त बल्लेबाज खिलाना चाहेंगे।