भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत आज यानी 22 अगस्त से होगी। एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर खेला जाने वाले इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगी। इस मैच से ही दोनों टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत करेंगी। 17 से 19 अगस्त तक चले अभ्यास मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था, लेकिन टीम इंडिया ने अपने प्रदर्शन से संकेत दे दिए थे कि वह हर हाल में अपना विजय अभियान जारी रखने के लिए उतरेगी।

टीम इंडिया के लगभग सभी टेस्ट खिलाड़ी पूरी फॉर्म में दिख रहे हैं। यह अच्छा संकेत है, लेकिन कप्तान विराट कोहली के लिए यह किसी मुसीबत से कम नहीं है। वे अब तक यह फैसला नहीं कर पाएं हैं कि आखिरी एकादश में 5 गेंदबाजों के साथ उतरेंगे या फिर चार। आईसीसी विश्व कप 2019 में 5 शतक जड़कर इतिहास रचने वाले रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे को लेकर भी वे पशोपेश में हैं। यदि वे पांच गेंदबाजों के साथ उतरते हैं तब तय है कि उन्हें रोहित या रहाणे में से किसी एक को ड्रॉप करना होगा।

India vs West Indies 1st Test Live Cricket Score Streaming Online

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :

भारत : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हनुमा विहारी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, शाई होप, डॉरेन ब्रावो, शिमरॉन हेटमायर, शरमाह ब्रुक्स, रोस्टन चेज, जॉन कैंपल, मिगुल कमिंस, शेनॉन ग्रेबियल और केमार रोच।

Live Blog

18:12 (IST)22 Aug 2019
तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होगी पिच

इस पिच पर पिछला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। इस विकेट में उस समय तेजी देखी गई थी। ऐसे में आज भी तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।

17:58 (IST)22 Aug 2019
बुमराह, ईशांत ओर शमी का खेलना लगभग तय

तीन तेज गेंदबाजों की जगह जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा ओर मोहम्मद शमी लेंगे। बल्लेबाजी संयोजन दुरुस्त करना कोहली के लिए माथापच्ची का काम होगा।

17:40 (IST)22 Aug 2019
तेज गेंदबाजों के लिए मददगार पिच

पिच में गति और उछाल होने पर कोहली चार विशेषज्ञ गेंदबाजों को लेकर उतर सकते हैं। ऐसे में आर अश्विन और कुलदीप यादव के बीच एकमात्र स्पिनर की जगह के लिए होड़ होगी।

17:30 (IST)22 Aug 2019
धोनी की बराबरी कर सकते हैं कोहली

भारत अगर यह मैच जीतता है तो बतौर कप्तान कोहली की 27वीं टेस्ट जीत होगी और वह महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर लेंगे। इस मैच में शतक जमाने पर वह बतौर कप्तान 19 टेस्ट शतक के रिकी पॉन्टिंग के रेकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

17:14 (IST)22 Aug 2019
विंडीज कर सकती है हैरान

कोहली, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल और रोहित शर्मा के रहते भारतीय टीम कागजों पर मजबूत लग रही है लेकिन जेसन होल्डर की अगुआई वाली कैरेबियाई टीम को हलके में नहीं लिया जा सकता।

16:53 (IST)22 Aug 2019
रोहित को मिलना चाहिए चांस

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में शामिल करने की वकालत की है।

16:34 (IST)22 Aug 2019
मयंक-राहुल करेंगे ओपनिंग

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मैच से पहले साफ कर दिया है कि मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की जोड़ी पारी का आगाज करेगी। उन्होंने बताया कि 2 मैचों के दौरान इन्हें 4 पारियां खेलने का मौका दिया जाएगा।

16:07 (IST)22 Aug 2019
जडेजा पहुंचेंगे 9 नंबर पर

जडेजा यदि इस टेस्ट में अपने 200 विकेट पूरे कर लेते हैं तो वे इस सूची में 9वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। इंग्लैंड के ऑलराउंडर इयान बॉथम और ऑस्ट्रेलिया के स्टुअर्ट मैकगिल ने भी अपने 41वें टेस्ट मैच में 200 विकेट लिए थे। मैल्कम मार्शल ने 42वें टेस्ट में यह आंकड़ा छुआ था।

15:57 (IST)22 Aug 2019
अश्विन भारत के नंबर वन स्पिनर

रविचंद्रन अश्विन ने अपने 37वें टेस्ट मैच में 200 विकेट पूरे कर लिए थे। ओवरऑल बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के यासिर शाह के नाम है। यासिर ने 33वें टेस्ट मैच में ही अपने 200 विकेट पूरे कर लिए थे।

15:32 (IST)22 Aug 2019
सबसे तेज जडेजा

जडेजा यदि इस मैच में 8 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। पहले नंबर पर रविचंद्रन अश्विन हैं।

15:15 (IST)22 Aug 2019
जडेजा बना सकते हैं रिकॉर्ड

जडेजा यदि इस मैच में खेलते हैं तो उनकी कोशिश विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को परेशान करने के अलावा खुद का रिकॉर्ड भी बेहतर करने की होगी। वे टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट के आंकड़े से महज 8 विकेट दूर हैं।

14:14 (IST)22 Aug 2019
जडेजा भी टक्कर में

रविंद्र जडेजा भी कोई कम नहीं हैं। जडेजा ने अब तक 41 टेस्ट मैच खेले हैं। वे अब तक 192 विकेट ले चुके हैं। बल्लेबाजी में भी उन्होंने 32.28 के औसत से 1485 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक भी है।

13:56 (IST)22 Aug 2019
गेंदबाज अश्विन ठोक चुके हैं 4 शतक

रविचंद्रन अश्विन ने अब तक 65 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें वे 342 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। यही नहीं, उनके नाम 4 शतक और 11 अर्धशतक भी हैं। टेस्ट में उनका औसत 29.14 का है।

13:31 (IST)22 Aug 2019
जडेजा-अश्विन की जगह पक्की

सुनील गावस्कर के मुताबिक, विराट कोहली दो बॉलिंग ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जरूर शामिल करेंगे।

12:42 (IST)22 Aug 2019
क्या टेस्ट क्रिकेट में तंग है रोहित का हाथ

रोहित शर्मा वनडे और टी20 इंटरनेशनल में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में पांचवें या छठे नंबर पर खेलने के लिए भेजे जाते हैं। टेस्ट क्रिकेट में अभी वे चयनकर्ताओं का विश्वास जीतने में असफल रहे हैं।

12:20 (IST)22 Aug 2019
मयंक-राहुल करेंगे ओपनिंग

सुनील गावस्कर का मानना है कि विराट कोहली ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को सौंप सकते हैं। ये दोनों राज्य स्तर पर भी यह जिम्मेदारी बखूबी निभा चुके हैं।

12:06 (IST)22 Aug 2019
यह होगा कॉम्बीनेशन

भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाज, दो बॉलिंग ऑलराउंडर, एक विकेटकीपर और पांच स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है।

11:42 (IST)22 Aug 2019
क्रिकेट समीक्षक रोहित के पक्ष में

पांचवें नंबर पर ज्यादातर क्रिकेट समीक्षक रोहित शर्मा को शामिल करने के पक्षधर हैं। इसके पीछे वे हाल ही में हुए आईसीसी विश्व कप में रोहित के प्रदर्शन की दलील दे रहे हैं। रोहित ने वर्ल्ड कप में 5 शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

11:21 (IST)22 Aug 2019
हनुमा ने भी पेश किया दावा

अभ्यास मैच की पहली पारी में 37 और दूसरी पारी में 64 रन बनाने वाले हनुमा विहारी भी आखिरी एकादश में शामिल होने के तगड़े दावेदार हैं। हालांकि, अनुभव की कमी उनके प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की कोशिश में आड़े आ सकती है।

11:03 (IST)22 Aug 2019
ऋषभ की खराब फॉर्म जारी

वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में ऋषभ पंत कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। इसके बावजूद प्लेइंग इलेवन का चयन करते समय विराट को यह भी ध्यान रखना होगा कि यही वह बल्लेबाज है जो ऑस्ट्रेलिया में शतक ठोक चुका है।

10:35 (IST)22 Aug 2019
विकेटकीपर को लेकर भी सवाल कायम

इसके अलावा विराट और रवि शास्त्री की जोड़ी को यह भी तय करना होगा कि वे विकेटकीपर की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी किसे सौंपे। वे युवा ऋषभ पंत पर भरोसा जताएंगे या अनुभवी ऋद्धिमान साहा को अपनाएंगे।

09:22 (IST)22 Aug 2019
पांच नंबर पर कौन खेलेगा

विराट कोहली को इस मैच में यह तय करना होगा कि 5 नंबर पर वे किसे बल्लेबाजी के लिए भेजेंगे। यह देखने वाली बात होगी कि क्या इस नंबर पर अजिंक्य रहाणे आएंगे या फिर रोहित शर्मा को मौका मिलेगा।