भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज की शुरुआत आज यानी 22 अगस्त से होगी। एंटिगा के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम पर खेला जाने वाले इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होगी। इस मैच से ही दोनों टेस्ट चैंपियनशिप की शुरुआत करेंगी। 17 से 19 अगस्त तक चले अभ्यास मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था, लेकिन टीम इंडिया ने अपने प्रदर्शन से संकेत दे दिए थे कि वह हर हाल में अपना विजय अभियान जारी रखने के लिए उतरेगी।
टीम इंडिया के लगभग सभी टेस्ट खिलाड़ी पूरी फॉर्म में दिख रहे हैं। यह अच्छा संकेत है, लेकिन कप्तान विराट कोहली के लिए यह किसी मुसीबत से कम नहीं है। वे अब तक यह फैसला नहीं कर पाएं हैं कि आखिरी एकादश में 5 गेंदबाजों के साथ उतरेंगे या फिर चार। आईसीसी विश्व कप 2019 में 5 शतक जड़कर इतिहास रचने वाले रोहित शर्मा और अजिंक्य रहाणे को लेकर भी वे पशोपेश में हैं। यदि वे पांच गेंदबाजों के साथ उतरते हैं तब तय है कि उन्हें रोहित या रहाणे में से किसी एक को ड्रॉप करना होगा।
India vs West Indies 1st Test Live Cricket Score Streaming Online
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, हनुमा विहारी, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी।
वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रेग ब्रैथवेट, शाई होप, डॉरेन ब्रावो, शिमरॉन हेटमायर, शरमाह ब्रुक्स, रोस्टन चेज, जॉन कैंपल, मिगुल कमिंस, शेनॉन ग्रेबियल और केमार रोच।
इस पिच पर पिछला टेस्ट मैच वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच खेला गया था। इस विकेट में उस समय तेजी देखी गई थी। ऐसे में आज भी तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
तीन तेज गेंदबाजों की जगह जसप्रीत बुमराह, ईशांत शर्मा ओर मोहम्मद शमी लेंगे। बल्लेबाजी संयोजन दुरुस्त करना कोहली के लिए माथापच्ची का काम होगा।
पिच में गति और उछाल होने पर कोहली चार विशेषज्ञ गेंदबाजों को लेकर उतर सकते हैं। ऐसे में आर अश्विन और कुलदीप यादव के बीच एकमात्र स्पिनर की जगह के लिए होड़ होगी।
भारत अगर यह मैच जीतता है तो बतौर कप्तान कोहली की 27वीं टेस्ट जीत होगी और वह महेंद्र सिंह धोनी की बराबरी कर लेंगे। इस मैच में शतक जमाने पर वह बतौर कप्तान 19 टेस्ट शतक के रिकी पॉन्टिंग के रेकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
कोहली, चेतेश्वर पुजारा, केएल राहुल और रोहित शर्मा के रहते भारतीय टीम कागजों पर मजबूत लग रही है लेकिन जेसन होल्डर की अगुआई वाली कैरेबियाई टीम को हलके में नहीं लिया जा सकता।
पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने रोहित शर्मा को वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए अंतिम एकादश में शामिल करने की वकालत की है।
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने मैच से पहले साफ कर दिया है कि मयंक अग्रवाल और केएल राहुल की जोड़ी पारी का आगाज करेगी। उन्होंने बताया कि 2 मैचों के दौरान इन्हें 4 पारियां खेलने का मौका दिया जाएगा।
जडेजा यदि इस टेस्ट में अपने 200 विकेट पूरे कर लेते हैं तो वे इस सूची में 9वें नंबर पर पहुंच जाएंगे। इंग्लैंड के ऑलराउंडर इयान बॉथम और ऑस्ट्रेलिया के स्टुअर्ट मैकगिल ने भी अपने 41वें टेस्ट मैच में 200 विकेट लिए थे। मैल्कम मार्शल ने 42वें टेस्ट में यह आंकड़ा छुआ था।
रविचंद्रन अश्विन ने अपने 37वें टेस्ट मैच में 200 विकेट पूरे कर लिए थे। ओवरऑल बात करें तो टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के यासिर शाह के नाम है। यासिर ने 33वें टेस्ट मैच में ही अपने 200 विकेट पूरे कर लिए थे।
जडेजा यदि इस मैच में 8 विकेट हासिल कर लेते हैं तो वे टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन जाएंगे। पहले नंबर पर रविचंद्रन अश्विन हैं।
जडेजा यदि इस मैच में खेलते हैं तो उनकी कोशिश विपक्षी टीम के बल्लेबाजों को परेशान करने के अलावा खुद का रिकॉर्ड भी बेहतर करने की होगी। वे टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट के आंकड़े से महज 8 विकेट दूर हैं।
रविंद्र जडेजा भी कोई कम नहीं हैं। जडेजा ने अब तक 41 टेस्ट मैच खेले हैं। वे अब तक 192 विकेट ले चुके हैं। बल्लेबाजी में भी उन्होंने 32.28 के औसत से 1485 रन बनाए हैं। उनके नाम एक शतक भी है।
रविचंद्रन अश्विन ने अब तक 65 टेस्ट मैच खेले हैं। इसमें वे 342 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। यही नहीं, उनके नाम 4 शतक और 11 अर्धशतक भी हैं। टेस्ट में उनका औसत 29.14 का है।
सुनील गावस्कर के मुताबिक, विराट कोहली दो बॉलिंग ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन को प्लेइंग इलेवन में जरूर शामिल करेंगे।
रोहित शर्मा वनडे और टी20 इंटरनेशनल में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हैं, लेकिन टेस्ट क्रिकेट में पांचवें या छठे नंबर पर खेलने के लिए भेजे जाते हैं। टेस्ट क्रिकेट में अभी वे चयनकर्ताओं का विश्वास जीतने में असफल रहे हैं।
सुनील गावस्कर का मानना है कि विराट कोहली ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल और मयंक अग्रवाल को सौंप सकते हैं। ये दोनों राज्य स्तर पर भी यह जिम्मेदारी बखूबी निभा चुके हैं।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि टीम इंडिया तीन तेज गेंदबाज, दो बॉलिंग ऑलराउंडर, एक विकेटकीपर और पांच स्पेशलिस्ट बल्लेबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है।
पांचवें नंबर पर ज्यादातर क्रिकेट समीक्षक रोहित शर्मा को शामिल करने के पक्षधर हैं। इसके पीछे वे हाल ही में हुए आईसीसी विश्व कप में रोहित के प्रदर्शन की दलील दे रहे हैं। रोहित ने वर्ल्ड कप में 5 शतक जड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।
अभ्यास मैच की पहली पारी में 37 और दूसरी पारी में 64 रन बनाने वाले हनुमा विहारी भी आखिरी एकादश में शामिल होने के तगड़े दावेदार हैं। हालांकि, अनुभव की कमी उनके प्लेइंग इलेवन में जगह बनाने की कोशिश में आड़े आ सकती है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज में ऋषभ पंत कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए थे। इसके बावजूद प्लेइंग इलेवन का चयन करते समय विराट को यह भी ध्यान रखना होगा कि यही वह बल्लेबाज है जो ऑस्ट्रेलिया में शतक ठोक चुका है।
इसके अलावा विराट और रवि शास्त्री की जोड़ी को यह भी तय करना होगा कि वे विकेटकीपर की भूमिका निभाने की जिम्मेदारी किसे सौंपे। वे युवा ऋषभ पंत पर भरोसा जताएंगे या अनुभवी ऋद्धिमान साहा को अपनाएंगे।
विराट कोहली को इस मैच में यह तय करना होगा कि 5 नंबर पर वे किसे बल्लेबाजी के लिए भेजेंगे। यह देखने वाली बात होगी कि क्या इस नंबर पर अजिंक्य रहाणे आएंगे या फिर रोहित शर्मा को मौका मिलेगा।